Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Vinay Mishra
Varanasi221307

मिर्जामुराद में सब्जी मंडी रोड पर बढ़ता अतिक्रमण, राहगीरों को हो रही परेशानी

VMVinay MishraJan 12, 2025 14:30:15
Thatra, Uttar Pradesh:

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवा रोड पर सब्जी मंडी का दृश्य इस कदर बदल गया है कि यह रोड मानो मंडी में तब्दील हो गई हो। यहां गाड़ियों और दुकानदारों का जमावड़ा इतना बढ़ जाता है कि बाइक, फोर व्हीलर तो छोड़िए, पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। हालांकि, पुलिस बूथ भी निकट है, लेकिन पुलिस बूथ के सामने उल्टी दिशा से वाहनों का आना बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकता है। यह ध्यान देने योग्य है कि कछवा रोड सब्जी मंडी में पूर्व में भी कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि मिर्जामुराद पुलिस इस अतिक्रमण पर ध्यान क्यों नहीं दे रही है?

2
comment0
Report
Mirzapur221313

Varanasi- में शराब बंदी का नारा लेकर सड़क पर उतरी महिलाएं

VMVinay MishraDec 05, 2024 11:50:08
Bhainsa, Uttar Pradesh:

मिर्जामुराद के बेनीपुर गांव में लोक समिति के तत्वाधान में गांव की महिलाओं  ने उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर रैली निकाली महिलायेें तख्तियो के साथ शराब के खिलाफ नारे लगाते हुए पंचायत भवन तक पहुंची ,और जोरदार प्रदर्शन किया।लोक समिति के तहत आयोजित इस रैली में महिलाओं ने शराब को ,घरेलू हिंसा, उत्पीड़न और अन्य अपराधों की जड़ बताया .प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए नशा विरोधी जागरूकता फैलाई।

0
comment0
Report
Mirzapur221313

मिर्जामुराद में पुलिस बूथ के सामने भारी जाम, अवैध स्टैंड और अतिक्रमण पर नहीं हो रही कार्रवाई

VMVinay MishraNov 14, 2024 13:43:20
Bhainsa, Uttar Pradesh:

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवा रोड पुलिस बूथ के सामने अक्सर भीषण जाम लग जाता है, जो कछवा मार्ग कमसेठी और नेशनल हाईवे का चौराहा होने के कारण और भी बढ़ जाता है। जाम छुड़ाने के लिए कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आता। खास बात यह है कि पुलिस बूथ के सामने इस प्रकार का जाम लगना चर्चा का विषय बन चुका है। वाराणसी के सीपी के आदेशों के बावजूद मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में अवैध ऑटो स्टैंड और अतिक्रमण धड़ल्ले से फल-फूल रहे हैं जो कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

17
comment0
Report
Advertisement
Back to top