Varanasi- में शराब बंदी का नारा लेकर सड़क पर उतरी महिलाएं
मिर्जामुराद के बेनीपुर गांव में लोक समिति के तत्वाधान में गांव की महिलाओं ने उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर रैली निकाली महिलायेें तख्तियो के साथ शराब के खिलाफ नारे लगाते हुए पंचायत भवन तक पहुंची ,और जोरदार प्रदर्शन किया।लोक समिति के तहत आयोजित इस रैली में महिलाओं ने शराब को ,घरेलू हिंसा, उत्पीड़न और अन्य अपराधों की जड़ बताया .प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए नशा विरोधी जागरूकता फैलाई।
मिर्जामुराद में पुलिस बूथ के सामने भारी जाम, अवैध स्टैंड और अतिक्रमण पर नहीं हो रही कार्रवाई
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवा रोड पुलिस बूथ के सामने अक्सर भीषण जाम लग जाता है, जो कछवा मार्ग कमसेठी और नेशनल हाईवे का चौराहा होने के कारण और भी बढ़ जाता है। जाम छुड़ाने के लिए कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आता। खास बात यह है कि पुलिस बूथ के सामने इस प्रकार का जाम लगना चर्चा का विषय बन चुका है। वाराणसी के सीपी के आदेशों के बावजूद मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में अवैध ऑटो स्टैंड और अतिक्रमण धड़ल्ले से फल-फूल रहे हैं जो कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।