
सीतापुरः उपनिरीक्षक ने बच्चों के बीच मनाया अपना 52 वां जन्मदिन
झरेखापुर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र मे शाहमहोली चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र यादव ने प्राथमिक विद्यालय शाहमहोली में अपना 52 वां जन्मदिन बच्चों के साथ मिलकर धूम-धाम से मनाया। उपनिरीक्षक ने बच्चों के साथ केक काटा और सभी बच्चों को कापी , पेन्सिल, पेन, टॉफी और बिस्कुट गिफ्ट किया।
सीतापुरः कार्तिक पूर्णिमा मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुचिता पाण्डेय के गीतों पर झूमे श्रोता
हरगांव में कार्तिक पूर्णिमा मेला महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार की रात प्रख्यात लोक गायिका सुचिता पाण्डेय ने अवधी, फिल्मी ,लोकगीतों को गाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। भोजपुरी में रेलिया बैरन, सूफ़ी में छाप तिलक सब छीनी, दमादम मस्त कलंदर को दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खान, थाना प्रभारी हरगांव अरविंद कुमार पाण्डेय , शांतनु मिश्रा, सभासद हारून कुरेशी,परवेज ,अनीस खान और एजाज अयूबी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।