सिंगरौली में तेज बारिश की चपेट में आया वाहन, देखते ही देखते खाई में जा गिरी बुलेरो
सिंगरौली जिले में कोयले के उत्पादन के लिए विश्व में मानी जाने वाली कंपनी नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के दुधिचुआ परियोजना में बारिश की चपेट में आने से बोलेरो वाहन बारिश के तेज बहाव का शिकार हो गई। चंद्र घंटों की बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया। बारिश का बहाव इतना तेज था कि ड्राइवर और अधिकारियों को कुछ समझ नहीं आया अपनी जान बचाने के लिए बहती गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचानी पड़ी और देखते ही देखते गाड़ी तेज बहाव के साथ गहरी खाई में जा गिरी।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत लाडली बहनों ने निकाली जागरूकता रैली
हर घर तिरंगा अभियान के तहत लाडली बहनों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर जन जागरूकता रैली निकाली। यह रैली अटल सामुदायिक भवन से शुरू होकर बिलौजी चौराहा, महापौर बगला होते हुए फिर से अटल सामुदायिक भवन में समाप्त हुई। रैली के दौरान हजारों लाडली बहनों ने "झंडा ऊंचा रहे हमारा, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा" के नारे लगाते हुए भारत माता और स्वतंत्रता सेनानियों की जयकार की। इस रैली का उद्देश्य आम जनता को तिरंगा अभियान के महत्व के बारे में जागरूक करना था।
सिंगरौली में जर्जर शॉपिंग प्लाजा सील, व्यापारियों में भारी आक्रोश
सिंगरौली जिले के अम्बेडकर चौक बैढ़न में बने शॉपिंग प्लाजा की जर्जर हालत को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया है। इस निर्णय से व्यापारियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। व्यापारियों का कहना है कि एसडीओ, इंजीनियर और ठेकेदार ने प्लाजा को इतनी घटिया गुणवत्ता का बनाया कि वह केवल 6 साल भी नहीं चल सका। वे मांग कर रहे हैं कि सभी जिम्मेदार लोगों पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
कार का शीशा तोड़ चोरी की वारदात को दिया अंजाम, दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात CCTV में कैद
सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई। चोरों के गिरोह ने कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे एक लाख रुपए चुरा लिए। रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के मैनेजर अजय कुमार यादव ने यूनियन बैंक से एक लाख रुपए निकालकर अपनी कार की डिग्गी में रखे थे। खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट में जाते ही चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। यह घटना रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।