Umesh Sharmaकरोडों लगेगा फिर सुन्दर होगा रेल्वे स्टेशन
अशोक नगर में करोड़ों रुपये की लागत से बने रेलवे स्टेशन को कमाई का जरिया बना दिया गया है। अब यहां फिर से मरम्मत का काम शुरू हो गया है, जबकि पहले भी करोड़ों की लागत से इसका सौंदर्यकरण किया गया था।
काले काम में हाथ गुलाबी
ग्वालियर लोकायुक्त ने मुंगावली जिला अशोक नगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ बाबू अनिल कुमार पाठक को रंगे हाथों पकड़ा। वह जानकी स्व सहायता समूह के अध्यक्ष के पति से पोषण आहार की राशि के भुगतान के बदले 25 प्रतिशत रिश्वत मांग रहा था। बुधवार को उसने दूसरी किश्त के रूप में 7 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया, जबकि पहली किश्त के रूप में 3 हजार रुपये पहले ही ले चुका था।
अशोक नगर का करोड़ों का पुल बना मुसीबत, पैदल यात्रियों की परेशानी बरकरार
अशोक नगर के मुगावली रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपये की लागत से बनाया गया पैदल पुल लोगों के लिए समस्या बन गया है। स्टेशन की दूसरी तरफ जाने के लिए यात्रियों को अब भी रेलवे पटरी पार करनी पड़ रही है। हालांकि पुल का निर्माण यात्रियों की सुविधा के लिए किया गया था लेकिन यह आम जनता को रास नहीं आया। पुल की हालत ऐसी है कि लोग इसे पार करने से कतराते हैं और कई जगहों पर गायों का डेरा जम गया है। लोगों को पुल के बजाय पटरियों के रास्ते ही स्टेशन की दूसरी ओर जाना पड़ता है।
