Back
Suryanath
Basti272194

बस्ती- 15 वर्षीय लड़की की हत्या, चाचा समेत अन्य लोगों पर हत्या का आरोप

SuryanathSuryanathDec 21, 2024 18:01:52
Bhanpur, Uttar Pradesh:

भानपुर - सोनहा थाना क्षेत्र के ग्राम जोगिया में 14 दिसंबर को 15 वर्षीय लड़की की हत्या कर शव ठिकाने लगाने का आरोप लड़की के चाचा समेत अन्य लोगों पर लड़की मां ने लगाया है। लड़की के मां ने ये भी आरोप लगाया है कि आरोपियों ने किसी को बताने पर उसकी हत्या करने की धमकी भी दी है। मृतका के मामा ने इसकी सूचना पुलिस चौकी असनहरा देने गये थे ।लेकिन चौकी पर  कोई सुनवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी को लिखित तहरीर दिया है और न्याय की मांग की ।

1
Report