229001पुलिस को दोस्त मानकर सांझा करें अपनी समस्या - थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह
Raebareli, Uttar Pradesh:सतांव। गुरूबख्शगंज प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह की टीम ने शुक्रवार को मिशन शक्ति 5 के तहत विभिन्न स्थानों पर चौपाल लगाई और महिला सशक्तीकरण तथा सरकारी हेल्पलाइन नंबर112,1090,1076,1098,181,1930बारे में समझाया।प्रभारी ने कहा कि पुलिस को दोस्त मानकर समस्या साझा करें।एक स्कूल में छात्रों को साइबर क्राइम,सुरक्षा,हिंसा आदि विषय में जागरूक किया।और सरकारी योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया गया।थाना प्रभारी ने बताया कि अंजान फोन काल,ऑफर देने के नाम,धमकी देने या प्रचार के नाम पर कॉल करके व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाती है तो कुछ सांझा न करे,नहीं रकम उड़ सकती है तो सावधानी बरतनी है।अगर कही रास्ते में कोई परेशान कर रहा है तो ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं,डटकर मुकाबला करे व टोल फ्री नम्बर पर शिकायत करे।
0
229130गुरूबख्शगंज थाने की पुलिस ने चलाया मिशन शक्ति अभियान 5.0
Paharpur Khera, Uttar Pradesh:सतांव(रायबरेली)। गुरूबख्शगंज थाने की पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार को सरकार द्वारा शुरू की गई मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत जागरूक अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा चौराहों, स्कूलों, मुहल्लों तथा दुर्गा पंडालों में जाकर महिलाओं को जागरूक किया गया। पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान के दौरान महिलाओं को 1090, डायल 112, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, 108, 102 तथा 1076 हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला पुलिस टीम द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
0
229130Raebareli - 21 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा, उमेश प्रताप सिंह का अद्भुत नेतृत्व
Malikmau Chaubara, Uttar Pradesh:सतांव, विकास खंड क्षेत्र में पूर्व ब्लाॅक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह की अगुवाई में देश की सेना के पराक्रम के प्रति 21 किलोमीटर की लम्बी तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा सुबह आठ बजे सहजौरा गांव से निकलकर कोंसा, ताला, गुरूबख्शगंज, ओनई पहाड़पुर, मलिकमऊ चौबारा होते हुए ब्लाक परिसर में सम्पन्न हुई।
0
229001Raebareli - मौरंग से लदा ट्रक घर में घुसा, लगभग 15 लाख का नुकसान
Raebareli, Uttar Pradesh:बछरावां थाना क्षेत्र के पानी टंकी बाईपास से होकर शिवगढ़ की ओर जा रहा ट्रक एक मकान में घुस गया. हादसे में मकान मालिक उमेश चौधरी ने बताया कि कांच का गोदाम था, वही दुकान मालिक सलमान ने बताया कि लगभग 15 लाख रुपए के नुकसान हुआ है. घटना के बाद मौके से चालक व खलासी दोनों फरार हो गए जिससे सड़क पर जाम लग गया. सूचना पर पहुंची बछरावां पुलिस ने आवागमन बाधित कराया।
0
229130रायबरेली में चाट की दुकान पर बुजुर्ग पर खैलता हुआ तेल फेंका
Paharpur Khera, Uttar Pradesh:महराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाथगंज मजरे हलोर गांव निवासी रामसेवक (68) नाथगंज के पास चाट की दुकान लगाते हैं। कुछ लोगों ने चाट की दुकान लगाएं एक बुजुर्ग पर खैलता हुआ तेल फेंक दिया। जिसमें बुजुर्ग दुकान बुरी तरह से झुलस गया। परिजनों ने इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक महराजगंज जगदीश यादव ने बताया कि जांच करके कार्यवाही की जाएगी।
0