Back
Sonal Singh
Raebareli229121blurImage

रायबरेली में मोबाइल शॉप में लाखों की चोरी, चोर बेखौफ!

Sonal SinghSonal SinghApr 25, 2025 08:05:47
Sultanpur Khera, Uttar Pradesh:
रायबरेली। सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात बेखौफ चोरों ने मोबाइल शॉप की दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।बेखौफ चोर दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखें लाखों रुपए के नए व रिपेयरिंग के लिए आए मोबाइल व अन्य उपकरण चोरी कर रफूचक्कर हो गए।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
0
Report