
Raebareli - 21 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा, उमेश प्रताप सिंह का अद्भुत नेतृत्व
सतांव, विकास खंड क्षेत्र में पूर्व ब्लाॅक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह की अगुवाई में देश की सेना के पराक्रम के प्रति 21 किलोमीटर की लम्बी तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा सुबह आठ बजे सहजौरा गांव से निकलकर कोंसा, ताला, गुरूबख्शगंज, ओनई पहाड़पुर, मलिकमऊ चौबारा होते हुए ब्लाक परिसर में सम्पन्न हुई।
Raebareli - मौरंग से लदा ट्रक घर में घुसा, लगभग 15 लाख का नुकसान
बछरावां थाना क्षेत्र के पानी टंकी बाईपास से होकर शिवगढ़ की ओर जा रहा ट्रक एक मकान में घुस गया. हादसे में मकान मालिक उमेश चौधरी ने बताया कि कांच का गोदाम था, वही दुकान मालिक सलमान ने बताया कि लगभग 15 लाख रुपए के नुकसान हुआ है. घटना के बाद मौके से चालक व खलासी दोनों फरार हो गए जिससे सड़क पर जाम लग गया. सूचना पर पहुंची बछरावां पुलिस ने आवागमन बाधित कराया।
रायबरेली में चाट की दुकान पर बुजुर्ग पर खैलता हुआ तेल फेंका
महराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाथगंज मजरे हलोर गांव निवासी रामसेवक (68) नाथगंज के पास चाट की दुकान लगाते हैं। कुछ लोगों ने चाट की दुकान लगाएं एक बुजुर्ग पर खैलता हुआ तेल फेंक दिया। जिसमें बुजुर्ग दुकान बुरी तरह से झुलस गया। परिजनों ने इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक महराजगंज जगदीश यादव ने बताया कि जांच करके कार्यवाही की जाएगी।