
पचदेवरा थाना क्षेत्र में किशोरी युवक के साथ फरार, भाई ने पुलिस पर लगाया आरोप
पचदेवरा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी एक युवक के साथ फरार हो गई है। किशोरी अपने साथ रुपये और जेवरात भी ले गई। उसके भाई ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और उसे थाने ले जाकर भगा दिया।
पाली कस्बे में रामलीला मेले से साधु की बाइक चोरी
पाली कस्बे में रामलीला मेला देखने आए एक साधु की बाइक चोरी हो गई। साधु की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मेले में पहले से दो साइकिलें भी चोरी हो चुकी हैं। इस बार मेले में मेला पुलिस चौकी न होने से चोर बेखौफ हो गए हैं।
पाली में सड़क नाली कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप, समाजसेवी ने DM से की शिकायत
पाली कस्बे में नगर पंचायत द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराए जा रहे सड़क और नाली सुदृढ़ीकरण कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। समाजसेवी ने DM से शिकायत कर जांच कराने और रिकवरी की मांग की है।
पाली में ट्रांसफॉर्मर पर काम करते निजी लाइनमैन की करंट से गई जान
पाली कस्बे में थाने के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर पर काम कर रहे एक निजी लाइनमैन की दुर्घटनावश करंट लगने से जान चली गई। वह विद्युत लाइन से चिपक गया और बुरी तरह झुलस गया। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों ने उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों और कस्बे के लोगों में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हरपालपुर में क्षत्रिय महासभा की बैठक, समाज को जागरूक और एकजुट करने की अपील
हरपालपुर में रविवार को हरपालपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में क्षत्रिय महासभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के अग्रणी लोगों ने पूरे समाज को जागरूक, एकजुट और शिक्षित करने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि क्षत्रिय समाज के सभी लोगों को अपने हक और अधिकार के लिए लड़ना चाहिए।