पाली में सड़क नाली कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप, समाजसेवी ने DM से की शिकायत
पाली कस्बे में नगर पंचायत द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराए जा रहे सड़क और नाली सुदृढ़ीकरण कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। समाजसेवी ने DM से शिकायत कर जांच कराने और रिकवरी की मांग की है।
पाली में ट्रांसफॉर्मर पर काम करते निजी लाइनमैन की करंट से गई जान
पाली कस्बे में थाने के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर पर काम कर रहे एक निजी लाइनमैन की दुर्घटनावश करंट लगने से जान चली गई। वह विद्युत लाइन से चिपक गया और बुरी तरह झुलस गया। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों ने उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों और कस्बे के लोगों में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हरपालपुर में क्षत्रिय महासभा की बैठक, समाज को जागरूक और एकजुट करने की अपील
हरपालपुर में रविवार को हरपालपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में क्षत्रिय महासभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के अग्रणी लोगों ने पूरे समाज को जागरूक, एकजुट और शिक्षित करने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि क्षत्रिय समाज के सभी लोगों को अपने हक और अधिकार के लिए लड़ना चाहिए।
हरपालपुर कोतवाली में सेवानिवृत्त सैनिकों और पुलिस कर्मियों की बैठक
हरपालपुर SP नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर रविवार को हरपालपुर कोतवाली में सेवानिवृत्त सैनिकों और पुलिस कर्मियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। प्रभारी निरीक्षक ने बैठक में उनकी समस्याएं सुनीं और उनके जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
सिनेमा चौराहे पर दुपहिया वाहन चेकिंग अभियान, 10 बाइकों का चालान
सिनेमा चौराहे पर सीओ सिटी अंकित मिश्रा, शहर कोतवाल और ट्रैफिक इंचार्ज के नेतृत्व में दुपहिया वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 10 बाइकों का चालान किया गया और कई बाइक चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया।
पाली थाने के दरोगा का शराब पार्टी वीडियो वायरल, SP ने किया सस्पेंड
पाली थाने में तैनात दरोगा मृत्युंजय प्रताप नारायण सिंह का ढाबे पर शराब पार्टी करते और ढाबा मालिक से खाने के रुपए मांगने पर हंगामा करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ढाबा संचालक ने दरोगा पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए SP नीरज कुमार जादौन ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।
शराब पीकर बिना पैसे दिए खाना खाने वाला दरोगा निलंबित
पाली थाने के दरोगा मृत्युंजय प्रताप नारायण सिंह को एसपी ने निलंबित कर दिया है। दरोगा ने एक ढाबे पर शराब पीकर खाना खाया और भुगतान मांगने पर वर्दी का रौब दिखाया। पीड़ित की शिकायत पर सीओ शाहाबाद ने जांच की, जिसमें आरोप सही पाए गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने कार्रवाई की। इस घटना से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
हरदोई में पुलिस अभिरक्षा से फरार बंदी की तलाश में टीम संत कबीर नगर रवाना
हरदोई में जिला कारागार से पुलिस अभिरक्षा में फरार हुए बंदी की तलाश में पुलिस की टीम बृहस्पतिवार को संत कबीर नगर रवाना हुई। बताया जा रहा है कि बीती 6 मई को लोनार पुलिस ने संत कबीर नगर के थाना धनघटा क्षेत्र के चपरा पूर्वी निवासी जय हिंद को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। उसी दिन उसे न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेजा गया था लेकिन वह फरार हो गया। अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
गौरव सिंह हत्याकांड के चलते पाली पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पाली थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव में हुई गौरव सिंह की हत्याकांड के मामले में पाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इससे पहले, पुलिस दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर चुकी है। मामले की आगे की जांच जारी है।
शंकुतला देवी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
सवायजपुर स्थित शंकुतला देवी इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयंती को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को उपहार प्रदान किए और उन्हें सम्मानित किया।
अलियापुर में खाद्यान्न कालाबाजारी का आरोप, ग्रामीणों ने पकड़ा व्यक्ति
पाली थाना क्षेत्र के अलियापुर गांव में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को कोटे के खाद्यान्न के साथ पकड़ा और पुलिस को सूचित किया। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार ने खाद्यान्न की कालाबाजारी की और उसे बिक्री कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
BJP का सदस्यता महाअभियान साथ ही जिलाध्यक्ष ने की बूथ अध्यक्षों से बैठक
भाजपा के सदस्यता महाअभियान को लेकर जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने अनंगपुर मंडल में बूथ अध्यक्षों से बैठक की। उन्होंने अधिक से अधिक सदस्य बनाने का आह्वान किया और अभियान की सफलता की रूपरेखा तैयार की। बाद में, मंडल कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र प्रताप सिंह और पदाधिकारी रोहित सिंह से मिलकर अभियान को सफल बनाने की अपील की। बैठक में बूथ अध्यक्ष सर्वेश सिंह और सुरेश सिंह भी उपस्थित रहे।
पाली के विद्यालय में कूड़े के ढेर के चलते संचारी रोग फैलने का खतरा बढ़ा
नगर पंचायत पाली के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिससे संचारी रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है। प्रधानाध्यापक और खंड शिक्षा अधिकारी की सूचनाओं के बावजूद कूड़ा नहीं उठाया गया है। शासन प्रशासन संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए अभियान चला रहा है, लेकिन स्थानीय कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही जारी है।
पाली नगर पंचायत की जेसीबी से सभासद ने हरे पेड़ उखाड़े, मेड तोड़ी
पाली नगर पंचायत में सभासद के निर्देश पर जेसीबी चालक ने मोहल्ला आजाद नगर में हरे पेड़ उखाड़ दिए और कई लोगों की मेड तोड़ दी। पीड़ित खेत मालिक ने थाने में शिकायत की, जिसके बाद कस्बा चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर जांच की। नगर पंचायत के अमले की इस कार्रवाई को लेकर लोगों में नाराजगी है।
सवायजपुर में युवक से मारपीट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
सवायजपुर थाना पुलिस ने एक युवक से मारपीट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज किया था। जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया।
पाली में पत्नी की जान लेने के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पाली थाना पुलिस ने रहतौरा गांव में पत्नी की जान लेने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने डंडे से पीटकर पत्नी की जान ले ली थी और फरार हो गया था। बच्चों की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
रुपापुर में पुलिसकर्मियों पर लगा पिटाई का आरोप
रुपापुर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों पर एक युवक की पिटाई का आरोप लगा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो के बाद क्षेत्राधिकारी हरपालपुर रवि प्रकाश सिंह ने पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई की बात का खंडन किया है और विस्तृत जानकारी दी है।
पाली कस्बे में दशकों पुराने खोखे हटाए, स्थानीय लोगों में नाराजगी
हरदोई के पाली कस्बे के मोहल्ला बाजार में प्राथमिक विद्यालय के पास फुटपाथ पर दशकों से रखे एक दर्जन खोखों को प्रधानाध्यापक की शिकायत पर प्रशासन ने हटवा दिया। ये खोखे विद्यालय की बाउंड्री वाल के बाहर थे। प्रशासन की इस कार्रवाई पर नगर के लोगों ने नाराजगी जताते हुए इसे ज्यादती बताया है।