
हरदोईः पुलिस ने फर्जी आईएएस अधिकारी को किया गिरफ्तार
आज हरदोई पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है जो खुद की तैनाती हरदोई में बता रहा था। फर्जी आईएएस अधिकारी मेट्रिमोनियल साइड पर महिला अधिकारियों को शादी का झांसा देकर उनके ठगी कर रहा था। आरोपी हरिकेश पाण्डेय ने अपने भाई मुकेश कुमार पाण्डेय के नाम फर्जी प्रोफाइल बनाई खुद की जिला हरदोई में तैनाती बता कर महिला अधिकारियों से संपर्क किया। जांच में फर्जी नियुक्ति पत्र बैंक पासबुक पेनकार्ड का भी खुलासा हुआ है। 11 फरवरी 2024 को एक युवती से संपर्क किया और सैलरी ना मिलने का हवाला देकर लगभग सवा दो लाख रुपए ठग लिए। अपने ट्रांसफर की झूठी कहानी पीड़ित को बता दी।
Hardoi: पुलिस अधीक्षक का थाना मझिला का वार्षिक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक हरदोई ने थाना मझिला का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय पर बने रजिस्टर/अभिलेख, मालखाना, शस्त्रागार, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, बैरक, भोजनालय और थाना परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने रजिस्टरों के रख-रखाव के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा, थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
हरदोईः सीडीओ ने किया विभिन्न सरकारी संस्थानों का औचक निरीक्षण
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने टड़ियावां और टोडरपुर में विभिन्न सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां उजागर हुईं, जिस पर उन्होंने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। सीडीओ ने विकास खंड कार्यालय में सामुदायिक शौचालय, प्रेरणा कैंटीन, ब्लॉक सभागार और प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया। स्टोर रूम में पुरानी और अनुपयोगी सामग्री की वीडिंग न होने पर पटल सहायक अजय कुमार को चेतावनी देते हुए एक सप्ताह के भीतर वीडिंग कराने का निर्देश दिया गया।