Back

केशव पुरम इलाके से 50 लाख का ड्राइफ्रूट्स हुआ चोरी, 12 घंटे के अंदर माल के साथ आरोपी गिरफ्तार
New Delhi, Delhi:
दिल्ली के केशवपुरम से एक मामला आया, जहां बताया गया कि व्यक्ति की गाड़ी में 50 लाख का ड्राइफ्रूट्स था और पीड़ित का कहना है कि काफ़ी खोजबीन के बाद पता लगा, उनकी गाड़ी आदर्श नगर इलाके मे है, वहां पहुँचने के बाद पता चला न ही ड्राइवर है न ही उनका माल है। उसके बाद तुरंत सुचना पुलिस को दी गई, वहीं केशव पुरम SHO राजेश कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम को गठित किया और 12 घंटे के अंदर केस को वर्कआउट करते हुए 100% माल के रिकवरी के साथ आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
0
Report