अम्बिकापुर में सोफे में छिपा था सांप, परिवार ने किया सफल रेस्क्यू
अम्बिकापुर के लखनपुर क्षेत्र के अमगसी गांव में एक परिवार के सोफे के अंदर एक साँप ने डेरा जमा लिया था। जब परिवार के सदस्यों ने अचानक हलचल देखी, तो अफरा-तफरी मच गई। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोफे को फाड़कर साँप को निकाला गया। सांप को बाहर आते ही परिवार ने राहत की सांस ली।
सरगुजा में पारंपरिक दशहरा: राजा के महल का एक दिन का खुला, भव्य रावण दहन
सरगुजा अपने पारंपरिक दशहरा उत्सव के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें खासतौर पर राजा के महल को 1 दिन के लिए खोला जाता है। इस अवसर पर लोग दूर-दूर से आकर राजा का आशीर्वाद लेते हैं। टीएस सिंह देव ने नवग्रह सहित देवी-देवताओं की विशेष पूजा-अर्चना की। पुराना पैलेस, जिसे कोठी घर कहा जाता है, लोग प्रवेश कर पूर्व राजा-रानियों द्वारा उपयोग की गई वस्तुओं को करीब से देखते हैं। पैलेस के अंदर भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। इसके अलावा मैदान में रावण दहन के साथ भव्य आतिशबाजी का आयोजन हुआ।
अम्बिकापुर में टप्पू उर्फ राज अनादकट गरबा कार्यक्रम में नाराज, आयोजकों के मनाने पर लौटे
फेमस टीवी शो "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" के कलाकार टप्पू उर्फ राज अनादकट एक गरबा कार्यक्रम के दौरान नाराज हो गए और बाउंसर्स द्वारा गाड़ी में बैठा दिए गए। अम्बिकापुर के होटल बसंत में आयोजित इस कार्यक्रम में, आयोजकों के लाख मनाने के बाद उन्होंने फिर से कार्यक्रम में शामिल होने का फैसला किया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शहर में चर्चा का विषय बन गया, और कुछ लोगों ने उनकी नाराजगी को नाटकीयता करार दिया। आयोजक ने बताया कि सम्मान में कोई कमी नहीं थी।
जशपुर में हाथियों से खतरनाक खिलवाड़, ग्रामीणों और जंगली हाथियों में संघर्ष
जशपुर जिले में ग्रामीणों और जंगली हाथियों के बीच संघर्ष चल रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग हाथियों से खतरनाक खिलवाड़ करते दिख रहे हैं। इस संघर्ष में अब तक दर्जनों ग्रामीणों की जान जान चुकी है। वन विभाग की ओर से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि जानवरों से छेड़छाड़ अपराध की श्रेणी में आती है।