Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shivam Behra
Jashpur496225

दोड़की नदी में अचानक आई बाढ़ , मछली मार रहे पिता पुत्र बीच में फंसे। देर रात तक होता रहा ...

Shivam BehraShivam BehraJun 23, 2025 17:30:08
Jokbahala, Chhattisgarh:
मामला जिले के रनपुर क्षेत्र की है जहां भारी वर्षा के बीच पिता पुत्र नदी में मछली मार रहे थे अचानक बाढ़ आने से बीच में फंसे रह गए । 3 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने रस्सी के सहायता से दोनों को सकुशल बाहर निकाला । ऐसे मौसम में किसी भी नदी या बांध के क्षेत्र में जाना खतरे से खाली नहीं बड़ी बात तो ये की ग्रामीणों की सजगता से दोनों को बचा लिया गया।
1
comment0
Report
Surguja497116

जशपुर में नदी नाले उफान पर , ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन हुआ ठप । ईब , दोड़की सहित नाले उफान पर।

Shivam BehraShivam BehraJun 19, 2025 10:28:01
Amgasi, Chhattisgarh:
जशपुर में हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। बारिश से खेती में तेजी आने लगी है। वहीं ईब नदी में पानी पुल से ऊपर बहने पर कुनकुरी से रनपुर मुख्यमार्ग बंद है। राहगीर जान जोखिम में डालकर पुल के ऊपर से गाड़ी पार कर रहे हैं। ऐसे में खतरा बना हुआ है यहाँ एक बड़ी घटना भी घट चुकी है अपने तीन बेटियों के साथ माँ स्कूटी से पुल के नीचे गिर गए थे जहां सबकी मौत हो गई थी।
0
comment0
Report
Surguja497001

अम्बिकापुर में सोफे में छिपा था सांप, परिवार ने किया सफल रेस्क्यू

Shivam BehraShivam BehraOct 25, 2024 06:16:30
Ambikapur, Chhattisgarh:

अम्बिकापुर के लखनपुर क्षेत्र के अमगसी गांव में एक परिवार के सोफे के अंदर एक साँप ने डेरा जमा लिया था। जब परिवार के सदस्यों ने अचानक हलचल देखी, तो अफरा-तफरी मच गई। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोफे को फाड़कर साँप को निकाला गया। सांप को बाहर आते ही परिवार ने राहत की सांस ली।

0
comment0
Report
Surguja497001

सरगुजा में पारंपरिक दशहरा: राजा के महल का एक दिन का खुला, भव्य रावण दहन

Shivam BehraShivam BehraOct 14, 2024 06:14:18
Ambikapur, Chhattisgarh:

सरगुजा अपने पारंपरिक दशहरा उत्सव के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें खासतौर पर राजा के महल को 1 दिन के लिए खोला जाता है। इस अवसर पर लोग दूर-दूर से आकर राजा का आशीर्वाद लेते हैं। टीएस सिंह देव ने नवग्रह सहित देवी-देवताओं की विशेष पूजा-अर्चना की। पुराना पैलेस, जिसे कोठी घर कहा जाता है, लोग प्रवेश कर पूर्व राजा-रानियों द्वारा उपयोग की गई वस्तुओं को करीब से देखते हैं। पैलेस के अंदर भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। इसके अलावा मैदान में रावण दहन के साथ भव्य आतिशबाजी का आयोजन हुआ।

0
comment0
Report
Advertisement
Surguja497001

अम्बिकापुर में टप्पू उर्फ राज अनादकट गरबा कार्यक्रम में नाराज, आयोजकों के मनाने पर लौटे

Shivam BehraShivam BehraOct 12, 2024 03:10:22
Ambikapur, Chhattisgarh:

फेमस टीवी शो "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" के कलाकार टप्पू उर्फ राज अनादकट एक गरबा कार्यक्रम के दौरान नाराज हो गए और बाउंसर्स द्वारा गाड़ी में बैठा दिए गए। अम्बिकापुर के होटल बसंत में आयोजित इस कार्यक्रम में, आयोजकों के लाख मनाने के बाद उन्होंने फिर से कार्यक्रम में शामिल होने का फैसला किया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शहर में चर्चा का विषय बन गया, और कुछ लोगों ने उनकी नाराजगी को नाटकीयता करार दिया। आयोजक ने बताया कि सम्मान में कोई कमी नहीं थी।

1
comment0
Report
Advertisement
Back to top