Back
Shiv pratap Singh
Jashpur496118

सड़क किनारे महिला की हुई डिलीवरी

SPShiv pratap SinghAug 06, 2024 13:13:38
Pathalgaon, Chhattisgarh:
जशपुर जिले के नारायणपुर से एक बड़ी खबर आ रही है जहां अपने दो बच्चों के साथ किसी काम से घर से बाहर निकली एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई और वह सड़क किनारे एक दीवाल के किनारे लेट गई। मामले की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।
0
Report
Jashpur496118

जशपुर जिले के तपकरा वन में हाथियों से बचने युवक ने पेड़ पर बिताए तीन घंटे

SPShiv pratap SinghJul 20, 2024 11:32:14
Pathalgaon, Chhattisgarh:

जशपुर जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र में एक युवक का सामना जंगली हाथियों से हुआ। साथ ही अपनी जान बचाने के लिए वह पेड़ पर चढ़ गया। हाथियों का दल लगभग तीन घंटे तक पेड़ के नीचे डटा रहा। वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। इसके बाद युवक सुरक्षित नीचे उतर आया।

1
Report
Jashpur496118

जशपुर के पत्थलगांव में नशीली दवा हुई जब्त, आरोपी फरार

SPShiv pratap SinghJul 16, 2024 17:49:58
Pathalgaon, Chhattisgarh:

जशपुर जिले के पत्थलगांव में पुलिस ने नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की। आपको बता दें कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्रतिबंधित कोडीन फॉस्फेट कोरेक्स सिरप की 117 सीसी जब्त की, जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये है। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त कार भी जब्त की गई। आरोपी शिवदत्त शर्मा, जो तमता का निवासी है, पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है और पत्थलगांव टीआई और एसडीओपी की टीम मामले की जांच कर रही है।

2
Report
Jashpur496331

जशपुर पुलिस ने पकड़ा नशीली सिरप का जखीरा, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत किया मामला दर्ज

SPShiv pratap SinghJul 16, 2024 11:52:02
Jashpur Nagar, Chhattisgarh:

नशा सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बता दें कि पत्थलगांव से मिली सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस ने प्रतिबंधित Codeine Phosphate Onerex Syrup की 117 सीसी 20,000 मूल्य तक समेत प्रयुक्त कार जब्त की। दरअसल तमता निवासी शिवदत्त शर्मा नशीली कोरेक्स सिरप लेकर कार में खपाने के उद्देश्य से डूमरबहार जा रहा था, वहीं तत्काल ही TI व SDOP टीम आरोपी को पकड़ने पहुंची लेकिन पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

0
Report
Advertisement