जशपुर जिले के पत्थलगांव में पुलिस ने नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की। आपको बता दें कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्रतिबंधित कोडीन फॉस्फेट कोरेक्स सिरप की 117 सीसी जब्त की, जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये है। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त कार भी जब्त की गई। आरोपी शिवदत्त शर्मा, जो तमता का निवासी है, पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है और पत्थलगांव टीआई और एसडीओपी की टीम मामले की जांच कर रही है।