सड़क किनारे महिला की हुई डिलीवरी
जशपुर जिले के तपकरा वन में हाथियों से बचने युवक ने पेड़ पर बिताए तीन घंटे
जशपुर जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र में एक युवक का सामना जंगली हाथियों से हुआ। साथ ही अपनी जान बचाने के लिए वह पेड़ पर चढ़ गया। हाथियों का दल लगभग तीन घंटे तक पेड़ के नीचे डटा रहा। वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। इसके बाद युवक सुरक्षित नीचे उतर आया।
जशपुर के पत्थलगांव में नशीली दवा हुई जब्त, आरोपी फरार
जशपुर जिले के पत्थलगांव में पुलिस ने नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की। आपको बता दें कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्रतिबंधित कोडीन फॉस्फेट कोरेक्स सिरप की 117 सीसी जब्त की, जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये है। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त कार भी जब्त की गई। आरोपी शिवदत्त शर्मा, जो तमता का निवासी है, पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है और पत्थलगांव टीआई और एसडीओपी की टीम मामले की जांच कर रही है।
जशपुर पुलिस ने पकड़ा नशीली सिरप का जखीरा, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत किया मामला दर्ज
नशा सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बता दें कि पत्थलगांव से मिली सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस ने प्रतिबंधित Codeine Phosphate Onerex Syrup की 117 सीसी 20,000 मूल्य तक समेत प्रयुक्त कार जब्त की। दरअसल तमता निवासी शिवदत्त शर्मा नशीली कोरेक्स सिरप लेकर कार में खपाने के उद्देश्य से डूमरबहार जा रहा था, वहीं तत्काल ही TI व SDOP टीम आरोपी को पकड़ने पहुंची लेकिन पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।