Back

गोंडा में अनाज लदा ट्रक पलटा, ड्राइवर घायल
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा के बभनान-मनकापुर मार्ग पर करमा मोड़ के पास शुक्रवार रात करीब 11 बजे एक अनाज लदा ट्रक पलट गया। ट्रक बभनान से बहराइच जा रहा था, तभी मसकनवा बभनान मार्ग पर कर्मा गांव के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया। इस दुर्घटना में ट्रक के ड्राइवर निवासी ग्राम नेवादा लोचन, हरदोई को पैर में चोट आई जबकि परिचालक साजन पूरी तरह सुरक्षित है।
0
Report