
Kanpur Dehat: रसूलाबाद में अवैध मिट्टी खनन, JCB बरामद
रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में बीती रात अवैध मिट्टी खनन करते हुए खनन माफियाओं पर तहसील प्रशासन ने कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने अवैध खनन में इस्तेमाल हो रही जेसीबी को बरामद किया। हालांकि, खनन माफिया जेसीबी छोड़कर फरार हो गए। प्रशासन ने जेसीबी को कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Kanpur Dehat - रसूलाबाद क्षेत्र में लकड़ी माफिया वृक्षों की कर रहे अवैध कटान, वीडियो वायरल
Kanpur Dehat: रसूलाबाद की गौशाला में अव्यवस्थाओं का आलम, गोवंश बदहाली में
रसूलाबाद विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत समसपुर न्योराज की गौशाला में भारी अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। कड़ाके की ठंड में गोवंश बिना काऊ कोर्ट के ठिठुरते नजर आए। गौशाला में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा था और केयरटेकर मौके से गायब दिखे। जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के कारण गोवंश की देखभाल में घोर लापरवाही देखी गई जिससे इनकी स्थिति बदहाल हो गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द सुधार की मांग की है।
Kanpur Dehat - बीजेपी कार्यकर्ता के साथ जमीनी विवाद को लेकर मारपीट
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र रिउरी गांव मे भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट करते हुए लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , वायरल वीडियो में कुछ लोग गाली - गलौज करते हुए लात घूंसो से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करते नजर आ रहे है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है मारपीट की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है।
Kanpur Dehat: बिना परमिशन मिट्टी का अवैध खनन, वीडियो वायरल
कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के पलिया बांसखेड़ा में बिना अनुमति के मिट्टी का अवैध खनन करते हुए खनन माफिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में माफिया रात्रि के अंधेरे में जेसीबी और डंपर से मिट्टी का अवैध खनन करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद तहसील प्रशासन ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस अवैध गतिविधि को लेकर चिंता और आक्रोश व्याप्त है।
Kanpur Dehat - ट्रैक्टर और लोडर में आमने-सामने जोरदार भिड़त,हादसे में लोडर चालक की मौत।
KANPUR DEHAT-दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की।
कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे को लाठी डंडों और एक पत्थर से मारपीट करते नजर आ रहे है। मारपीट की वजह जमीनी विवाद निकलकर सामने आई है। वायरल वीडियो रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के कसमड़ा गांव का बताया जा रहा है वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है । वही दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध कोतवाली पहुंचकर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। मारपीट मे घायल हुए लोगों को पुलिस ने मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है।
KANPUR DEHAT-दो पक्षों में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,पुलिस मामले की जांच में जुटी।
Kanpur Dehat - एसडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ आयोजित
कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील सभागार में शनिवार को उप-जिलाधिकारी नीलमा यादव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ । इस दौरान शिकायती पत्र लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को उप-जिलाधिकारी नीलमा यादव ने सुनकर निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
Kanpur dehat - रात्रि के अंधेरे में JCB सेें मिट्टी का अवैध खनन करते हुए का वीडियो वायरल
कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में रात्रि के अंधेरे में बिना अनुमति जेसीबी से मिट्टी का अवैध खनन करते हुए खनन माफिया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो रसूलाबाद तहसील क्षेत्र का बताया जा रहा है,वायरल वीडियो में जेसीबी से बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन कर डंपर में ओवरलोडिंग करते खनन माफिया नजर आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक खनन माफिया बीते कई दिनों से तहसील क्षेत्र में चोरी छिपे मिट्टी के अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं।
Kanpur dehat - बियर शॉप में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
कानपुर देहात -टेंट लादकर जा रहे लोडर में लगी भीषण आग, आग की चपेट में आने से समान समेत लोडर जलकर खाक
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना अंतर्गत टेंट का सामान लेकर जा रहे लोडर में अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से टेंट का सामान समेत लोडर जलकर खाक हो गया। आग की लपटों के चलते काफी समय तक सड़क पर यातायात बाधित रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम पहाड़ीपुर से टेंट का सामान लादकर लोडर रसूलाबाद जा रहा था। इस दौरान कटिका गांव के सामने शिवली रसूलाबाद मार्ग पर अचानक लोडर में भीषण आग लग गई ।आग की लपटों के चलते काफी समय तक सड़क पर यातायात बाधित रहा।
कानपुर देहातः जमीन बंटवारे को लेकर हुई मारपीट, पिता-पुत्री घायल, पुलिस ने सीएचसी में कराया भर्ती
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर लकोठिया निवासी सुभाष ने बताया कि जमीनी विवाद में गाली गलौज की शिकायत उसने 16 नवंबर को बिरूहुन चौकी में की थी। शिकायत के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। गुरुवार दोपहर वह घर पर बैठा था। तभी उसके भाइयों ने एक राय होकर लाठी डंडे से हमला बोल दिया जिसमें बचाव करने आई उसकी बेटी साक्षी को लोगों ने मारा पीटा। मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दोनों को घायलावस्था में उपचार हेतु सीएचसी रसूलाबाद में भर्ती कराया।