कानपुर देहात -टेंट लादकर जा रहे लोडर में लगी भीषण आग, आग की चपेट में आने से समान समेत लोडर जलकर खाक
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना अंतर्गत टेंट का सामान लेकर जा रहे लोडर में अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से टेंट का सामान समेत लोडर जलकर खाक हो गया। आग की लपटों के चलते काफी समय तक सड़क पर यातायात बाधित रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम पहाड़ीपुर से टेंट का सामान लादकर लोडर रसूलाबाद जा रहा था। इस दौरान कटिका गांव के सामने शिवली रसूलाबाद मार्ग पर अचानक लोडर में भीषण आग लग गई ।आग की लपटों के चलते काफी समय तक सड़क पर यातायात बाधित रहा।
कानपुर देहातः जमीन बंटवारे को लेकर हुई मारपीट, पिता-पुत्री घायल, पुलिस ने सीएचसी में कराया भर्ती
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर लकोठिया निवासी सुभाष ने बताया कि जमीनी विवाद में गाली गलौज की शिकायत उसने 16 नवंबर को बिरूहुन चौकी में की थी। शिकायत के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। गुरुवार दोपहर वह घर पर बैठा था। तभी उसके भाइयों ने एक राय होकर लाठी डंडे से हमला बोल दिया जिसमें बचाव करने आई उसकी बेटी साक्षी को लोगों ने मारा पीटा। मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दोनों को घायलावस्था में उपचार हेतु सीएचसी रसूलाबाद में भर्ती कराया।