कानपुर देहात के रसूलाबाद विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मानपुर गजेन की गौशाला की बदहाली का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो गौशाला के गेट पर ताला लगा नजर आ रहा है और गौशाला के अंदर एक भी केयर टेकर नजर नहीं आ रहे है. वहीं गोवंश बदहालीं के हालात में दिखाई दे रहे है, ग्रामीण वीडियो में भूख प्यास से तपड़ते गोवंशो का जिक्र करते दिख रहे है।