Back
Satyendra Dwivedi
Kanpur Dehat209306

Kanpur dehat - गौशाला की बदहाली का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने किया वायरल

Satyendra DwivediSatyendra DwivediMar 16, 2025 04:54:18
Rasulabad, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के रसूलाबाद विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मानपुर गजेन की गौशाला की बदहाली का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो गौशाला के गेट पर ताला लगा नजर आ रहा है और गौशाला के अंदर एक भी केयर टेकर नजर नहीं आ रहे है. वहीं गोवंश बदहालीं के हालात में दिखाई दे रहे है, ग्रामीण वीडियो में भूख प्यास से तपड़ते गोवंशो का जिक्र करते दिख रहे है।

0
Report
Kanpur Dehat209306

kanpur Dehat - शिव शक्ति अखाड़ा प्रमुख के नेतृत्व में निकली पदयात्रा,सैकड़ों लोग हुए शामिल

Satyendra DwivediSatyendra DwivediMar 08, 2025 14:42:16
Rasulabad, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के रसूलाबाद कस्बे में शिव शक्ति अखाड़ा के प्रमुख मधुराम शरण शिव के नेतृत्व में शस्त्र प्रदर्शन एवं हिन्दू जागरूकता को लेकर पद यात्रा निकाली गई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में हिंदू धर्म के लोग पदयात्रा में शामिल हुए. पदयात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करती हुई धर्मगढ़ बाबा मंदिर पहुंची. जहां इस पद यात्रा का समापन हुआ. वहीं इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था में भारी पुलिस बल प्रशासन में मुस्तैद नजर आया ।

1
Report
Kanpur Dehat209306

Kanpur Dehat: सम्पूर्ण समाधान दिवस में भारी संख्या में पहुंचे फरियादी

Satyendra DwivediSatyendra DwivediMar 01, 2025 08:34:01
Rasulabad, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान शिकायती पत्र लेकर भारी संख्या में फरियादी पहुंचे। वही सभागार के बाहर फरियादियों की लंबी कतार नजर आई। अपनी शिकायते दर्ज कराने के लिए फरियादी घंटों लाइन में खड़े रहे।

0
Report
Kanpur Dehat209306

Kanpur Dehat: DM, SP ने फरियादियों की सुनी समस्याएं, निस्तारण के लिए निर्देशित किया

Satyendra DwivediSatyendra DwivediMar 01, 2025 08:23:36
Rasulabad, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। वहीं आयोजन में पहुंचे डीएम आलोक कुमार और SP बीबीजीटीएस मूर्ति ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। वही सभागार के बाहर फरियादियों की लंबी कतार लगी नजर आई।

0
Report
Advertisement
Kanpur Dehat209306

Kanpur Dehat- महाकालेश्वर आश्रम में महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ का हुआ भव्य श्रृंगार,दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

Satyendra DwivediSatyendra DwivediFeb 26, 2025 17:07:24
Rasulabad, Uttar Pradesh:
कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र के कस्बा कहिंजरी में महाशिवरात्रि के अवसर पर देर शाम महाकालेश्वर सिद्ध आश्रम में भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार किया गया। आश्रम को रंगों और फूलों एवं लाइटों से सजाया गया। वहीं दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओ की मंदिर में भारी संख्या में सैलाब उमड़ा ।
0
Report
Kanpur Dehat209306

Kanpur dehat - धर्मगढ़ बाबा मन्दिर में महाशिवरात्रि पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Satyendra DwivediSatyendra DwivediFeb 26, 2025 09:06:42
Rasulabad, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के रसूलाबाद कस्बा स्थित धर्मगढ़ बाबा मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी दिखाई दी. मंदिर के बाहर शिव भक्तों की लंबी कतार लगी दिखी. हर हर महादेव और जय शिव शंभू के जयघोष के साथ शिव भक्त जलाभिषेक करते नजर आए. वही इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल चप्पे चप्पे पर तैनात दिखाई दिया।

0
Report
Kanpur Dehat209306

Kanpur Dehat - चोरी की घटना का नहीं हुआ खुलासा,पीड़ित ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

Satyendra DwivediSatyendra DwivediFeb 21, 2025 13:37:28
Rasulabad, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना अंतर्गत असालतगंज में अज्ञात चोरों ने मार्केट में रखा बिल्डिंग मैटेरियल का सामान चोरी करने का प्रयास किया. मकान मालिक सर्वेश कुमार ने बताया कि करीब चार महीने पूर्व इटैली रोड असालतगंज स्थित उसकी मार्केट में बाहर रखा बिल्डिंग मटेरियल का सामान पिकअप सवार अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे. चोरी की वारदात मार्केट में लगे सीसीटीव में कैद हो गई थी. घटना की उसने थाना रसूलाबाद में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. पीड़ित का आरोप है कि असालतगंज चौकी पुलिस की लापरवाही के चलते घटना का अभी तक खुलासा नहीं हुआ। 

0
Report
Kanpur Dehat209306

Kanpur Dehat - ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत

Satyendra DwivediSatyendra DwivediFeb 20, 2025 11:48:35
Rasulabad, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी,सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को घायलावस्था में सीएचसी रसूलाबाद लेकर पहुंची. जहां इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होने पर परिजन सीएचसी रसूलाबाद पहुंचे. परिजनों ने बताया कि मृतक बाइक से बांगरमऊ से वापस अपने घर कछवाइन निवादा गांव लौट रहा था. इस दौरान वह लुधौरा गांव के समीप विषधन रसूलाबाद मार्ग पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई ।

0
Report
Kanpur Dehat209306

Kanpur Dehat: तेज रफ्तार कार हादसा, एक की गई जान, चार घायल

Satyendra DwivediSatyendra DwivediFeb 16, 2025 07:57:26
Rasulabad, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के रसूलाबाद में एक तेज रफ्तार कार बिजली पोल तोड़ते हुए पेड़ से जा टकराई। यह दर्दनाक हादसा रसूलाबाद के कानपुर रोड पेट्रोल पंप के पास हुआ। हादसे का CCTV वीडियो सामने आया है। कार में सवार परिवार शिवली में शादी समारोह में शामिल होकर वापस रसूलाबाद लौट रहा था। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Kanpur Dehat209306

Kanpur Dehat: रसूलाबाद में अवैध मिट्टी खनन, JCB बरामद

Satyendra DwivediSatyendra DwivediJan 22, 2025 08:56:43
Rasulabad, Uttar Pradesh:

रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में बीती रात अवैध मिट्टी खनन करते हुए खनन माफियाओं पर तहसील प्रशासन ने कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने अवैध खनन में इस्तेमाल हो रही जेसीबी को बरामद किया। हालांकि, खनन माफिया जेसीबी छोड़कर फरार हो गए। प्रशासन ने जेसीबी को कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

1
Report
Kanpur Dehat209306

Kanpur Dehat - रसूलाबाद क्षेत्र में लकड़ी माफिया वृक्षों की कर रहे अवैध कटान, वीडियो वायरल

Satyendra DwivediSatyendra DwivediJan 17, 2025 18:40:01
Rasulabad, Uttar Pradesh:
कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में वृक्षों की अवैध कटान करते लकड़ी माफिया का वीडियो वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में लकड़ी माफियाओं हरे-भरे वृक्षों की अवैध कटान करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के समस्तपुर न्योराज के मजरा सुखरामपुर गांव का बताया जा रहा है। वहीं संबंधित विभाग के अधिकारी मामले से बेखबर दिखाई दे रहे हैं।
0
Report
Kanpur Dehat209306

Kanpur Dehat: रसूलाबाद की गौशाला में अव्यवस्थाओं का आलम, गोवंश बदहाली में

Satyendra DwivediSatyendra DwivediJan 13, 2025 14:39:50
Rasulabad, Uttar Pradesh:

रसूलाबाद विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत समसपुर न्योराज की गौशाला में भारी अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। कड़ाके की ठंड में गोवंश बिना काऊ कोर्ट के ठिठुरते नजर आए। गौशाला में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा था और केयरटेकर मौके से गायब दिखे। जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के कारण गोवंश की देखभाल में घोर लापरवाही देखी गई जिससे इनकी स्थिति बदहाल हो गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द सुधार की मांग की है।

1
Report
Kanpur Dehat209306

Kanpur Dehat - बीजेपी कार्यकर्ता के साथ जमीनी विवाद को लेकर मारपीट

Satyendra DwivediSatyendra DwivediJan 12, 2025 07:20:33
Rasulabad, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र रिउरी गांव मे भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट करते हुए लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , वायरल वीडियो में कुछ लोग गाली - गलौज करते हुए लात घूंसो से भाजपा कार्यकर्ताओं के  साथ मारपीट करते नजर आ रहे है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है मारपीट की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है।

1
Report
Kanpur Dehat209306

Kanpur Dehat: बिना परमिशन मिट्टी का अवैध खनन, वीडियो वायरल

Satyendra DwivediSatyendra DwivediJan 12, 2025 06:30:50
Rasulabad, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के पलिया बांसखेड़ा में बिना अनुमति के मिट्टी का अवैध खनन करते हुए खनन माफिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में माफिया रात्रि के अंधेरे में जेसीबी और डंपर से मिट्टी का अवैध खनन करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद तहसील प्रशासन ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस अवैध गतिविधि को लेकर चिंता और आक्रोश व्याप्त है।

1
Report
Kanpur Dehat209306

Kanpur Dehat - ट्रैक्टर और लोडर में आमने-सामने जोरदार भिड़त,हादसे में लोडर चालक की मौत।

Satyendra DwivediSatyendra DwivediJan 09, 2025 14:57:24
Rasulabad, Uttar Pradesh:
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के महेरा गांव के पास झीझक-रसूलाबाद मार्ग पर ट्रैक्टर और लोडर में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई,सड़क हादसे में लोडर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोडर चालक को उपचार हेतु आनन फानन में सीएचसी अस्पताल रसूलाबाद पहुंचाया। जहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने लोडर चालक को मृत घोषित कर दिया। वही घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन सीएचसी अस्पताल पहुंचे। शब को कब्जे में लेकर पुलिस विधिक कार्यवाही करने में जुट गई।
0
Report
Kanpur Dehat209306

KANPUR DEHAT-दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की।

Satyendra DwivediSatyendra DwivediJan 06, 2025 14:07:27
Rasulabad, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे को लाठी डंडों और एक पत्थर से मारपीट करते नजर आ रहे है। मारपीट की वजह जमीनी विवाद निकलकर सामने आई है। वायरल वीडियो रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के कसमड़ा गांव का बताया जा रहा है वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है । वही दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध कोतवाली पहुंचकर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। मारपीट मे घायल हुए लोगों को पुलिस ने मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है।

1
Report
Kanpur Dehat209306

KANPUR DEHAT-दो पक्षों में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,पुलिस मामले की जांच में जुटी।

Satyendra DwivediSatyendra DwivediJan 06, 2025 13:31:51
Biri, Uttar Pradesh:
रसूलाबाद थाना अंतर्गत मिर्जापुर लखोटिया गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । वही पीड़ित में आरोप लगाते हुए बताया कि उसने एक हफ्ते पूर्व पुलिस चौकी में लिखित शिकायत की थी। जिसकी खुन्नस में दबंगों ने उसके साथ मारपीट की । वही मारपीट का वीडियोे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
1
Report
Kanpur Dehat209306

Kanpur Dehat - एसडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ आयोजित

Satyendra DwivediSatyendra DwivediJan 04, 2025 08:57:07
Rasulabad, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील सभागार में शनिवार को उप-जिलाधिकारी नीलमा यादव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ । इस दौरान शिकायती पत्र लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को उप-जिलाधिकारी नीलमा यादव ने सुनकर निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

0
Report
Kanpur Dehat209306

Kanpur dehat - रात्रि के अंधेरे में JCB सेें मिट्टी का अवैध खनन करते हुए का वीडियो वायरल

Satyendra DwivediSatyendra DwivediJan 01, 2025 04:42:40
Rasulabad, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में रात्रि के अंधेरे में बिना अनुमति जेसीबी से मिट्टी का अवैध खनन करते हुए खनन माफिया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो रसूलाबाद तहसील क्षेत्र का बताया जा रहा है,वायरल वीडियो में जेसीबी से बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन कर डंपर में ओवरलोडिंग करते खनन माफिया नजर आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक खनन माफिया बीते कई दिनों से तहसील क्षेत्र में चोरी छिपे मिट्टी के अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं।

1
Report
Kanpur Dehat209306

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video

Kanpur dehat - बियर शॉप में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

Satyendra DwivediSatyendra DwivediDec 31, 2024 12:17:48
Rasulabad, Uttar Pradesh:
कानपुर देहात के रसूलाबाद कस्बा के झीझक कानपुर मार्ग पर स्थित बियर शराब की दुकान में बीती रात संदिग्ध हालात में अचानक आग लग गई। दुकान के अंदर फंसे सेल्समैन की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर खोलकर सेल्समैन को सकुशल बाहर निकाला। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों को देख कर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। वही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काब पाया। आग की चपेट में आने से बियर शॉप जलकर खाक हो गई।
1
Report
Kanpur Dehat209306

कानपुर देहात -टेंट लादकर जा रहे लोडर में लगी भीषण आग, आग की चपेट में आने से समान समेत लोडर जलकर खाक

Satyendra DwivediSatyendra DwivediDec 01, 2024 13:06:27
Rasulabad, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना अंतर्गत टेंट का सामान लेकर जा रहे लोडर में अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से टेंट का सामान समेत लोडर जलकर खाक हो गया। आग की लपटों के चलते काफी समय तक सड़क पर यातायात बाधित रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम पहाड़ीपुर से टेंट का सामान लादकर लोडर रसूलाबाद जा रहा था। इस दौरान कटिका गांव के सामने शिवली रसूलाबाद मार्ग पर अचानक लोडर में भीषण आग लग गई ।आग की लपटों के चलते काफी समय तक सड़क पर यातायात बाधित रहा। 

1
Report
Kanpur Nagar209308

कानपुर देहातः जमीन बंटवारे को लेकर हुई मारपीट, पिता-पुत्री घायल, पुलिस ने सीएचसी में कराया भर्ती

Satyendra DwivediSatyendra DwivediNov 28, 2024 15:15:57
Uttar Pradesh:

 रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर लकोठिया निवासी सुभाष ने बताया कि जमीनी विवाद में गाली गलौज की शिकायत उसने 16 नवंबर को बिरूहुन चौकी में की थी। शिकायत के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। गुरुवार दोपहर वह घर पर बैठा था। तभी उसके भाइयों ने एक राय होकर लाठी डंडे से हमला बोल दिया जिसमें बचाव करने आई उसकी बेटी साक्षी को लोगों ने मारा पीटा। मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दोनों को घायलावस्था में उपचार हेतु सीएचसी रसूलाबाद में भर्ती कराया।

1
Report