
कटनी के रीठी सरकारी अस्पताल में गंदगी के चलते मरीज हो रहे है परेशान
कटनी जिले के रीठी तहसील मुख्यालय स्थित सरकारी अस्पताल की स्थिति चिंताजनक है। अस्पताल परिसर में जगह-जगह कचरे के ढेर दिखाई दे रहे हैं। साफ-सफाई की कमी से मरीजों को असुविधा हो रही है। भर्ती मरीज इस स्थिति से परेशान हैं और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान न देने के कारण अस्पताल की दशा बिगड़ती जा रही है।
रीठी में धूमधाम से मनाया गया 78 वा स्वंतंत्रता दिवस
रीठी में 15 अगस्त को रीठी में 78वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया। शहर भर में जगह-जगह झंडा वंदन के समारोह आयोजित हुए और पूरे शहर में उत्सव का माहौल था। लोगों ने अपने घरों और वाहनों में तिरंगा लगा कर स्वतंत्रता दिवस को उत्सव की तरह मनाया। स्कूल, कॉलेज, शासकीय और निजी कार्यालयों में झंडा वंदन का आयोजन किया गया। सुबह प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें भारत माता की जय और वीर सपूतों की जय के नारों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
ग्राम पंचायत खाम्हा में अंधेरे में रात बिताने पर ग्रामीण मजबूर
निराकरण ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खाम्हा में एक माह से बिजली का ट्रांसफॉर्मर खराब होने से अंधेरे में ग्रामीणों की रात गुजर रही है। शिकायत करने के बाद भी सही नहीं हो रहा है, ग्राम पंचायत खाम्हा में एक महीने से बिजली का ट्रांसफार्मर खराब है। ऐसे बरसात के मौसम में यहां के रहवासी अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर है। ग्रामीणों ने बताया है की इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों को की जा चुकी है पर अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ।
मुरपार में मामूली विवाद पर चार लोगों ने दो व्यक्तियों को पीटा, दोनों घायल
मुरपार गांव में पुराने विवाद के कारण चार लोगों ने मिलकर दो व्यक्तियों के साथ मारपीट की। इस घटना में दोनों व्यक्ति घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को इस मामले की शिकायत की गई है और वे जांच कर रहे हैं।
कटनी के सरपंच दंपति दिल्ली में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में हुए शामिल
कटनी जिले के रीठी जनपद की ग्राम पंचायत नया खेड़ा के सरपंच खिलावन सिंह और उनकी पत्नी को 15 अगस्त, 2024 को नई दिल्ली के लाल किले में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह निमंत्रण मध्यप्रदेश राज्य नीति आयोग भोपाल द्वारा भेजा गया है। नीति आयोग भारत सरकार ने उनकी यात्रा का कार्यक्रम भी तय कर दिया है।