कटनी के रीठी सरकारी अस्पताल में गंदगी के चलते मरीज हो रहे है परेशान
कटनी जिले के रीठी तहसील मुख्यालय स्थित सरकारी अस्पताल की स्थिति चिंताजनक है। अस्पताल परिसर में जगह-जगह कचरे के ढेर दिखाई दे रहे हैं। साफ-सफाई की कमी से मरीजों को असुविधा हो रही है। भर्ती मरीज इस स्थिति से परेशान हैं और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान न देने के कारण अस्पताल की दशा बिगड़ती जा रही है।
रीठी में धूमधाम से मनाया गया 78 वा स्वंतंत्रता दिवस
रीठी में 15 अगस्त को रीठी में 78वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया। शहर भर में जगह-जगह झंडा वंदन के समारोह आयोजित हुए और पूरे शहर में उत्सव का माहौल था। लोगों ने अपने घरों और वाहनों में तिरंगा लगा कर स्वतंत्रता दिवस को उत्सव की तरह मनाया। स्कूल, कॉलेज, शासकीय और निजी कार्यालयों में झंडा वंदन का आयोजन किया गया। सुबह प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें भारत माता की जय और वीर सपूतों की जय के नारों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
ग्राम पंचायत खाम्हा में अंधेरे में रात बिताने पर ग्रामीण मजबूर
निराकरण ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खाम्हा में एक माह से बिजली का ट्रांसफॉर्मर खराब होने से अंधेरे में ग्रामीणों की रात गुजर रही है। शिकायत करने के बाद भी सही नहीं हो रहा है, ग्राम पंचायत खाम्हा में एक महीने से बिजली का ट्रांसफार्मर खराब है। ऐसे बरसात के मौसम में यहां के रहवासी अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर है। ग्रामीणों ने बताया है की इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों को की जा चुकी है पर अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ।
मुरपार में मामूली विवाद पर चार लोगों ने दो व्यक्तियों को पीटा, दोनों घायल
मुरपार गांव में पुराने विवाद के कारण चार लोगों ने मिलकर दो व्यक्तियों के साथ मारपीट की। इस घटना में दोनों व्यक्ति घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को इस मामले की शिकायत की गई है और वे जांच कर रहे हैं।
कटनी के सरपंच दंपति दिल्ली में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में हुए शामिल
कटनी जिले के रीठी जनपद की ग्राम पंचायत नया खेड़ा के सरपंच खिलावन सिंह और उनकी पत्नी को 15 अगस्त, 2024 को नई दिल्ली के लाल किले में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह निमंत्रण मध्यप्रदेश राज्य नीति आयोग भोपाल द्वारा भेजा गया है। नीति आयोग भारत सरकार ने उनकी यात्रा का कार्यक्रम भी तय कर दिया है।
ग्राम मड़ईयान मे 20 दिनों से बंद पड़ा ट्रांसफार्मर, विद्युत विभाग नहीं दे रहा ध्यान
जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम मड़ईयान में ग्रामीणों ने बताया कि20 दिनों से ट्रांसफार्मर जला हुआ पड़ा है जो ट्रांसफार्मर बाढ़ के कारण पानी भरने से जल चुका था जो आजतक नहीं बदल गया। विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते ग्रामीण परेशान हो रहे है। इस बारिश के मौसम में जीव जंतुओं से भी ग्रामीणों को खतरा बना रहता है। ग्रामीणों को पीने का पानी भी नसीब नहीं होता।
सिलौंडी राशन दुकान की पुरानी बिल्डिंग खराब, खाद रख-रखाव में दिक्कत
सिलौंडी में राशन दुकान की पुरानी बिल्डिंग बेहद खराब स्थिति में है, जिससे अनाज और खाद रखने में परेशानी हो रही है। छत से पानी टपकने के कारण खाद खराब हो रही है। प्रशासन की लापरवाही के चलते भवन गिरने की कगार पर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नई राशन दुकान और गोदाम की व्यवस्था करने की मांग की है।
गोदाना टोला में ट्रांसफार्मर खराब, अंधेरे में रातें गुजारने को मजबूर ग्रामीण
गोदाना टोला में बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीणों को अंधेरे में रातें गुजारनी पड़ रही हैं। बरसात के मौसम में यहां जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा भी बढ़ गया है जिससे ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ गई है। ग्रामीणों ने इस समस्या की शिकायत बिजली विभाग से की है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है जिससे लोगों में नाराजगी है।
कटनी कलेक्टर ने रीठी तहसील में राजस्व महाभियान 2.0 की समीक्षा की
कटनी के कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने रीठी तहसील कार्यालय का दौरा कर राजस्व महाभियान 2.0 की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने तहसीलदार रीठी को लंबित राजस्व प्रकरणों के समाधान में तेजी लाने की हिदायत दी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत भी उपस्थित रहे। कलेक्टर यादव ने पटवारी से व्यक्तिगत रुचि लेकर प्रकरणों का निपटारा करने को कहा और तहसीलदार और नायब तहसीलदार से अभियान के दौरान किए गए निपटारे और प्रगति की समीक्षा करने की बात कही।
हादसे की कगार पर ममार पटी का सरकारी स्कूल, बारिश में छत से टपकता है पानी
ममार पटी के सरकारी स्कूल की बिल्डिंग बेहद जर्जर हालत में है, जिससे हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। खासकर बारिश के दिनों में, जब स्कूल की दीवारों और छत से पानी टपकता है, यह स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। बच्चों को मजबूरी में इस खतरनाक बिल्डिंग में पढ़ाई करनी पड़ रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
कटनी में खेत में काम करते व्यक्ति को सांप ने काटा
कटनी जिले के स्लीमनाबाद क्षेत्र के उजयार पुरा गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। खेत में काम कर रहे 40 वर्षीय एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया। घटना के तुरंत बाद पीड़ित की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। स्थानीय प्रशासन इस मामले पर नज़र रखे हुए है।
बदलते मौसम के कारण बढ़ रहा मोसमी बीमारियों का प्रकोप
बदलते मौसम के कारण बढ़ रहा मोसमी बीमारियों का प्रकोप आपको बता दे कि इन दिनों मौषम में बदलाव हो रहा है जिसके कारण मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है।प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
तीसरी रेल लाइन बनने से लोगों को हो रही भारी परेशानी
तीसरी रेल लाइन बनने से लोगों को हो रही भारी परेशानी विभाग नहीं दे रहा है ध्यान। आपको बता दे कि कटनी बीना रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन का काम चल रहा है जिसके कारण राहगीरों को घंटों इंतजार करना पड़ता है।
बडगांव में चार लोगों ने एक परिवार पर किया हमला
मामूली बात को लेकर बडगांव में चार लोगों ने मिलकर एक परिवार के पति, पत्नि, पुत्री के साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत पीड़ितो ने पुलिस से की घटना के संबध में बताया है कि मामूली बात को लेकर हुई थी मारपीट। जिसकी शिकायत पीड़ितो ने पुलिस के पहुंचने पर की है। जहां पुलिस ने शिकायत के आधार पर शिकायत दर्ज़ करते हुऐ मामले की जांच शुरु कर दी हैं।
कटनी बीना रेल खंड में यात्रियों को हो रही परेशानी
कटनी बीना रेल खंड में ट्रेनों के संचालन में लापरवाही के कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दे कि मध्यप्रदेश में सबसे अधिक यात्रियों का लोड इसी रेल खण्ड में रहता है उसके बाद भी रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा ध्यान नही दिया जाता है।
आगनवाड़ी केंद्र बड़खेरा में मनाया गया विश्व स्तनपान सप्ताह
आगनवाड़ी केंद्र बड़खेरा में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम में हितग्राहियों को मां के दूध के लाभ और पोषण स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई। स्वच्छता और पौष्टिकता के महत्व पर चर्चा की गई और शिशुवती मां द्वारा अमरूद का पौधा रोपण भी किया गया।