PINEWZ
PINEWZPINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Back
Satya Pralash
Ayodhya224123
blurImage

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर 1800 करोड़ खर्च, 850 करोड़ और होगा खर्च

Satya PralashSatya PralashAug 24, 2024 04:20:12
Ayodhya, Uttar Pradesh:

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-2024 का लेखा-जोखा पेश किया गया। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर निर्माण और अन्य कार्यों पर अब तक 1800 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं और आगे 850 करोड़ रुपये और खर्च होने का अनुमान है। इस वित्तीय वर्ष में लोगों ने 53 करोड़ रुपये नकद और चेक के माध्यम से दान दिए हैं जबकि 71 करोड़ रुपये ऑनलाइन दान के रूप में जमा हुए हैं। 

0
Report
Ayodhya224123
blurImage

अयोध्या में रक्षाबंधन पर खाद्य विभाग की छापेमारी, 27720 रुपए की खराब मिठाइयां बरामद

Satya PralashSatya PralashAug 16, 2024 03:25:17
Ayodhya, Uttar Pradesh:

सावन माह और रक्षाबंधन के पर्व को लेकर अयोध्या में खाद्य विभाग ने मिठाई दुकानों की छापेमारी की। रस कुंज मिठाई की दुकान पर 27,720 रुपए की खराब मिठाइयां, जिनमें कीड़े लगे थे, बरामद की गईं। खाद्य विभाग के अधिकारी मानिकचंद ने बताया कि इस दौरान छेना, परवर, राजभोग मिठाई, बूंदी, बूंदी के लड्डू, पनीर और छेना की सैंपलिंग भी की गई।

0
Report
Ayodhya224123
blurImage

अयोध्या में 1.5 करोड़ के झूले पर विराजमान हुए रामलला, सोना, चांदी और रत्न जड़ित पहनाया गया मुकुट

Satya PralashSatya PralashAug 16, 2024 03:16:53
Ayodhya, Uttar Pradesh:

अयोध्या में झूलनोत्सव की धूम है जिसमें देश-विदेश से भक्त शामिल हो रहे हैं। रामकोट क्षेत्र के रामलला सदन में मंगलवार को 1.5 करोड़ रुपये की लागत से 140 किलो चांदी और 700 ग्राम सोने से बना विशेष झूला स्थापित किया गया। यह झूला 10 फीट ऊंचा, 8 फीट चौड़ा और 4 फीट गहरा है और इसमें देवी-देवताओं की आकृतियां बनी हैं। 19 अगस्त तक चलने वाले इस आयोजन में दक्षिण और उत्तर भारत की परंपराओं से पूजन-अर्चन किया जाएगा।

0
Report