सावन माह और रक्षाबंधन के पर्व को लेकर अयोध्या में खाद्य विभाग ने मिठाई दुकानों की छापेमारी की। रस कुंज मिठाई की दुकान पर 27,720 रुपए की खराब मिठाइयां, जिनमें कीड़े लगे थे, बरामद की गईं। खाद्य विभाग के अधिकारी मानिकचंद ने बताया कि इस दौरान छेना, परवर, राजभोग मिठाई, बूंदी, बूंदी के लड्डू, पनीर और छेना की सैंपलिंग भी की गई।