
जौनपुर थाना कोतवाली पुलिस ने 10 जुआरियों को किया गिरफ्तार, एक लाख रुपए और 8 मोबाइल बरामद
कोतवाली पुलिस ने 3 सितंबर 2024 को मुखबीर की सूचना पर राज कॉलेज मैदान, मोहल्ला शहाबुद्दीनपुर के पास जुआ खेलते हुए 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से एक लाख रुपए, 9500 रुपए नकद, 5 मोटरसाइकिल और 8 मोबाइल फोन बरामद किए।
जौनपुर में पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को किया गिरफतार
जौनपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त मुफ्ती मेहदी को गिरफ्तार कर लिया है। 43 वर्षीय मुफ्ती मेहदी को मुखबिर की सूचना पर बड़ी मस्जिद तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
जौनपुर में पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार, हथियार और गोवंश बरामद
जौनपुर के थाना सरपतहा, खुटहन और शाहगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया। गोली लगने से घायल बदमाशों के पास से 3 देशी तमंचे, 2 खोखा कारतूस, 1 मिस कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक पिकअप और 4 गोवंश बरामद हुए। पुलिस ने 1000 रुपए भी बरामद किए।
जौनपुर में साधु का भेष बनाकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर के थाना रामपुर पुलिस ने साधु का भेष बनाकर ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस बारे में क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं, उमाशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये आरोपी लोगों को धोखा देकर ठगी कर रहे थे। पुलिस की टीम ने इन्हें गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।
जौनपुर में डीएम और एसपी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली तिरंगा यात्रा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जौनपुर में डीएम रविन्द्र कुमार माॅदड़ और एसपी अजय पाल शर्मा ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा की शुरुआत कलेक्ट्रेट परिसर से हुई और यह शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों से होकर गुजरी। इस यात्रा में जिले के अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और शहर के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।