जौनपुर थाना कोतवाली पुलिस ने 10 जुआरियों को किया गिरफ्तार, एक लाख रुपए और 8 मोबाइल बरामद
कोतवाली पुलिस ने 3 सितंबर 2024 को मुखबीर की सूचना पर राज कॉलेज मैदान, मोहल्ला शहाबुद्दीनपुर के पास जुआ खेलते हुए 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से एक लाख रुपए, 9500 रुपए नकद, 5 मोटरसाइकिल और 8 मोबाइल फोन बरामद किए।
जौनपुर में पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को किया गिरफतार
जौनपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त मुफ्ती मेहदी को गिरफ्तार कर लिया है। 43 वर्षीय मुफ्ती मेहदी को मुखबिर की सूचना पर बड़ी मस्जिद तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
जौनपुर में पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार, हथियार और गोवंश बरामद
जौनपुर के थाना सरपतहा, खुटहन और शाहगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया। गोली लगने से घायल बदमाशों के पास से 3 देशी तमंचे, 2 खोखा कारतूस, 1 मिस कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक पिकअप और 4 गोवंश बरामद हुए। पुलिस ने 1000 रुपए भी बरामद किए।
जौनपुर में साधु का भेष बनाकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर के थाना रामपुर पुलिस ने साधु का भेष बनाकर ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस बारे में क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं, उमाशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये आरोपी लोगों को धोखा देकर ठगी कर रहे थे। पुलिस की टीम ने इन्हें गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।
जौनपुर में डीएम और एसपी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली तिरंगा यात्रा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जौनपुर में डीएम रविन्द्र कुमार माॅदड़ और एसपी अजय पाल शर्मा ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा की शुरुआत कलेक्ट्रेट परिसर से हुई और यह शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों से होकर गुजरी। इस यात्रा में जिले के अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और शहर के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जौनपुर में चोरी की योजना बनाते तीन शातिर चोर हुए गिरफ्तार
जौनपुर में 11 अगस्त, 2024 को थानाध्यक्ष रामपुर मनोज कुमार पाण्डेय और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर रामपुर मेला मैदान के पास से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अपराधियों में नीरज दुबे उर्फ कल्लू (रामपुर निवासी), राजेश बनवासी और सोनू बनवासी (दोनों भदोही निवासी) शामिल हैं। चोरों के पास से चोरी के उपकरण भी बरामद किए गए। पुलिस ने इन्हें चोरी की योजना बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
जौनपुर में प्रेमी ने प्रेमिका की मां को जलाने का किया प्रयास
जौनपुर के सरपतहा थाना क्षेत्र के बसिरहां गांव में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मां पर केरोसिन डालकर जलाने का प्रयास किया। यह घटना गुरुवार भोर में हुई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जान से मारने की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है। गंभीर रूप से झुलसी महिला को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
शाहगंज में नाबालिग का अपहरण करने वाला आरोपी को किया गया गिरफ्तार
नाबालिग लड़की का अपहरण और दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एसपी सिटी के निर्देशन में चलाए गए अभियान में आरोपी खुर्शीद को रेलवे स्टेशन से दबोच लिया गया। आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया।