फुरसतगंज (अमेठी) जायस थाना क्षेत्र के चंदा अस्पताल के पास रायबरेली-सुल्तानपुर राज्य मार्ग पर शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। बाइक सवार तीन युवकों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी जायस रवि सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को फुरसतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने साहिल (22 वर्ष) निवासी चेत कुंवर का पुरवा मजरे उदारी, को मृत घोषित कर दिया। पवन (21 वर्ष) निवाशी उपरोक्त और लक्ष्मण (20 वर्ष), निवासी शीतल बख्श का पुरवा थाना गौरीगंज, का प्राथमिक उपचार कर उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।