
Amethi - बेमौसम हो रही बरसात से परेशान किसान
अमेठी के फुरसतगंज क्षेत्र में बेमौसम हो रही बरसात से किसान परेशान है, उनकी गेहूं की फसल खेतों में कटी पड़ी है जो भीग रही है हवाओं से वह फसल उड़कर दूसरे के खेतों में पहुंच रही है. अचानक हुई बरसात और आए तूफान से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई।
Amethi - स्कूल शिक्षिका पर छात्रा को अपमानित करने का आरोप, परिजनों ने की पुलिस से शिकायत
फुरसतगंज थाना क्षेत्र के एक जूनियर स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 7 की छात्रा के परिजनों ने शिक्षिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता की मां ने 29 मार्च को पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 27 मार्च को स्कूल में एक शिक्षिका ने उसकी बेटी को बच्चों के सामने कपड़े उतरवाकर तलाशी ली और जातिसूचक गालियां दीं। इस घटना के बाद से बच्ची डरी और सहमी हुई है। परिजनों ने शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फुरसतगंज थाना प्रभारी श्रीराम पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Amethi - बाबा परमहंस धाम पर भव्य भंडारा सम्पन्न, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
Amethi - एफडीडीआई में नए कोर्स की शुरुआत, 2025-26 से होगा एमबीए इन रिटेल एंड फैशन मर्चेंडाइज
Amethi - दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम
फुरसतगंज थाना क्षेत्र के सैमबसी गांव निवासी 26 वर्षीय रणधीर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. रणधीर सिंह 6 मार्च को बाइक से रायबरेली जा रहे थे, तभी डिघिया चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रणधीर को पहले रायबरेली जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर लखनऊ के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया. इलाज के दौरान सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि रणधीर ने दम तोड़ दिया. रणधीर की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
Amethi- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल
बुधवार शाम नहर कोठी चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार सतीश कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी कठवारा रायबरेली को टक्कर मारी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद NHAI की एंबुलेंस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्रथम उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया
Amethi- राजीव गांधी विमानन विश्वविद्यालय के उड़ान कार्यक्रम में ग्रीन हाउस का जलवा, क्रिकेट, कबड्डी और खो-खो में दर्ज की जीत
राजीव गांधी विमानन विश्वविद्यालय में चल रहे 'उड़ान' कार्यक्रम के तीसरे दिन खेलों का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। आज के मुकाबलों में ग्रीन हाउस का दबदबा कायम रहा। क्रिकेट के मुकाबले में ग्रीन हाउस ने येलो हाउस को 11 रनों से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। ग्रीन हाउस की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, जिससे येलो हाउस की टीम निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। वहीं, कबड्डी के फाइनल मुकाबले में भी ग्रीन हाउस का जलवा बरकरार रहा। ग्रीन हाउस ने रेड हाउस को 13 अंकों के बड़े अंतर से हराकर अपनी जीत सुनिश्चित की।
रायबरेलीः फुरसतगंज क्षेत्र के खालिसपुर में बैलगाड़ी दौड़ का आयोजन
मंगलवार को फुरसतगंज थाना क्षेत्र की खालिसपुर ग्राम पंचायत में बैलगाड़ी दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें 22 बैलगाड़ियों ने भाग लिया। इस दौड़ प्रतियोगिता की आयोजक रामराज यादव थे।
अमेठीः पुलिस ने महिलाओं को महिला हेल्पलाइन नबंरों के बारे में दी जानकारी
फुरसतगंज पुलिस ने गांव-गांव जाकर महिलाओं को इकट्ठा करके उन्हें महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी और आपातकालीन समय में हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करने लिए कहा।
Amethi: खालिसपुर छात्रों को टैबलेट वितरण, पूर्व ब्लाक प्रमुख ने किया सम्मान
मंगलवार को खालिसपुर स्थित आईटीआई में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों को पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश कुमार सिंह और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन शुक्ला ने टैबलेट का वितरण किया। इस पहल से छात्रों को अपनी पढ़ाई और तकनीकी कौशल को सुधारने में मदद मिलेगी।
अमेठीः सौतेली मां के कहने पर पिता ने बेटी को पीटा
फुरसतगंज थाना क्षेत्र के सरवन गांव की एक लड़की ने आरोप लगाया है कि सौतेली मां के कहने पर आए दिन पिता उसकी पिटाई करते रहते हैं। पीड़िता का कहना है कि अब वह पिता के साथ नहीं रहना चाहती है। वह अपने दादा-दादी के साथ रहना चाहती है।
Raebareli- राज्यमंत्री ने एक्सरे मशीन का किया उद्घाटन
फुरसतगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने डिजिटल एक्सरे मशीन का किया उद्घाटन और टीबी के मरीजों को बांटी पोषण पोटली। बृहस्पतिवार को सीएचसी पहुंचे राज्यमंत्री का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान सिंह ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया साथ ही अन्य मेहमानों का भी स्वागत किया गया उसके बाद अस्पताल के एक कक्ष में स्थापित एक्सरे मशीन का राज्यमंत्री ने उद्घाटन कर क्षेत्र की लगभग दो लाख जनता को इस सुविधा का तोहफा दिया। जिसके लिए लोग पंद्रह से तीस किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद इस सुविधा का लाभ उठा पाते थे । उद्घाटन के उपरांत राज्यमंत्री ने बीस टीबी के मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया।
रायबरेलीः RGNAU के कुलपति ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में लिया भाग
राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय (RGNAU) फुरसतगंज के कुलपति डॉक्टर भृगुनाथ सिंह ने 21 जनवरी को नोएडा के एक्सपो सेंटर और मार्ट में हुए एयर मोबिलिटी पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में एक पैनल चर्चा में भाग लिया।
रायबरेलीः स्वास्थ्य राज्य मंत्री कल करेंगे सीएचसी फुरसतगंज के एक्स-रे मशीन का उद्घाटन
कल बृहस्पतिवार को फुरसतगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह एक्स-रे मशीन का उद्घाटन करेंगे। इससे बहादुरपुर विकासखंड की 34 ग्राम पंचायत और नगर पालिका के लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। क्षेत्र के लोग अभी 15 से 30 किलोमीटर दूर गौरीगंज जाते थे।
Fursatganj- एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार की गई गई जान
फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पूरे पहलवान बाबा चौराहे के पास रायबरेली सुल्तानपुर राजमार्ग पर जायस की तरफ से आ रही एंबुलेंस की टक्कर से मोहैया केसरिया गांव निवासी अमरेश की गई जान ।
रायबरेलीः निगोहां धान क्रय केंद्र पर पहुंचे किसान, अब तक कुल 640 कुंटल धान की खरीदारी
निगोहा स्थित धान क्रय केंद्र पर बृहस्पतिवार को किसान धान बेचने पहुंचे। सचिन मायाकांत पांडे ने बताया कि अब तक 640 कुंटल धान की खरीद की जा चुकी है।
इन्हौना पुलिस ने छात्राओं को नारी सुरक्षा और सम्मान के बारे में जानकारी दी
शुक्रवार को इन्हौना थाना क्षेत्र के एक स्कूल में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन अभियान के तहत पुलिस ने छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस ने पंपलेट वितरित किए और छात्राओं को महिला सुरक्षा के उपायों के बारे में जागरूक किया।
फुरसतगंज में सेटेलाइट से पराली जलाने की सूचना पर राजस्व टीम ने की जांच
फुरसतगंज क्षेत्र की निगोहा ग्राम पंचायत के पूरी शिवा गांव की गाटा संख्या 170 में सेटेलाइट के जरिए पराली जलाने की जानकारी मिली। सूचना पर राजस्व टीम मौके पर पहुंची और स्थलीय निरीक्षण कर जांच की। इस कार्रवाई का उद्देश्य पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकना है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
फुरसतगंज में बालिका इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेला आयोजित, बच्चों को किया गया सम्मानित
फुरसतगंज क्षेत्र स्थित जीप बालिका इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेला आयोजित किया गया। इस मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टाल लगाए। छात्रों द्वारा की गई बिक्री के आधार पर स्कूल प्रबंधन ने उन्हें पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
बदलमऊ गंगा घाट के लिए रवाना हुए श्रद्धालु, शुक्रवार को करेंगे कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान
बुधवार शाम को बैलगाड़ी से डलमऊ गंगा घाट की ओर श्रद्धालु रवाना हुए हैं। ये श्रद्धालु शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मां गंगा में स्नान करेंगे।
फुरसतगंज में शिव मंदिर पर बाबा खाटू श्याम की पूजा, बांटे गए मेवे के लड्डू
कस्बे के पीढ़ी रोड स्थित शिव मंदिर में बाबा खाटू श्याम की विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं को मेवे के लड्डू बांटे गए। पूजा कार्यक्रम में भक्तों ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और मंदिर परिसर को सजाया गया।