Fursatganj- एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार की गई गई जान
फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पूरे पहलवान बाबा चौराहे के पास रायबरेली सुल्तानपुर राजमार्ग पर जायस की तरफ से आ रही एंबुलेंस की टक्कर से मोहैया केसरिया गांव निवासी अमरेश की गई जान ।
रायबरेलीः निगोहां धान क्रय केंद्र पर पहुंचे किसान, अब तक कुल 640 कुंटल धान की खरीदारी
निगोहा स्थित धान क्रय केंद्र पर बृहस्पतिवार को किसान धान बेचने पहुंचे। सचिन मायाकांत पांडे ने बताया कि अब तक 640 कुंटल धान की खरीद की जा चुकी है।
इन्हौना पुलिस ने छात्राओं को नारी सुरक्षा और सम्मान के बारे में जानकारी दी
शुक्रवार को इन्हौना थाना क्षेत्र के एक स्कूल में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन अभियान के तहत पुलिस ने छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस ने पंपलेट वितरित किए और छात्राओं को महिला सुरक्षा के उपायों के बारे में जागरूक किया।
फुरसतगंज में सेटेलाइट से पराली जलाने की सूचना पर राजस्व टीम ने की जांच
फुरसतगंज क्षेत्र की निगोहा ग्राम पंचायत के पूरी शिवा गांव की गाटा संख्या 170 में सेटेलाइट के जरिए पराली जलाने की जानकारी मिली। सूचना पर राजस्व टीम मौके पर पहुंची और स्थलीय निरीक्षण कर जांच की। इस कार्रवाई का उद्देश्य पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकना है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
फुरसतगंज में बालिका इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेला आयोजित, बच्चों को किया गया सम्मानित
फुरसतगंज क्षेत्र स्थित जीप बालिका इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेला आयोजित किया गया। इस मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टाल लगाए। छात्रों द्वारा की गई बिक्री के आधार पर स्कूल प्रबंधन ने उन्हें पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
बदलमऊ गंगा घाट के लिए रवाना हुए श्रद्धालु, शुक्रवार को करेंगे कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान
बुधवार शाम को बैलगाड़ी से डलमऊ गंगा घाट की ओर श्रद्धालु रवाना हुए हैं। ये श्रद्धालु शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मां गंगा में स्नान करेंगे।
फुरसतगंज में शिव मंदिर पर बाबा खाटू श्याम की पूजा, बांटे गए मेवे के लड्डू
कस्बे के पीढ़ी रोड स्थित शिव मंदिर में बाबा खाटू श्याम की विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं को मेवे के लड्डू बांटे गए। पूजा कार्यक्रम में भक्तों ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और मंदिर परिसर को सजाया गया।