भरतकूप थाना पुलिस ने रेलवे ट्रैक किनारे मिले शव की शिनाख्त कर हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका के पति को शराब पार्टी में बुलाकर उसकी जान ले ली। हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए प्रेमी ने शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया और फरार हो गया। पुलिस ने हत्या में शामिल पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।