झालावाड़ जिले के खानपुर क्षेत्र में हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने सीआई सत्यनारायण मालव पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस रात करीब साढ़े 3 बजे सिमलखेड़ी गांव से 70 बकरियां चोरी करने की सूचना पर नाकाबंदी कर रही थी। सीआई सत्यनारायण मालव ने बताया कि पुलिस हाईवे पर नाकाबंदी कर रही थी। इसी बीच एक पिकअप वाहन यहां से गुजरा तो उसको रोककर पूछताछ करने लगे। ड्राइवर ने पिकअप को भगाने का प्रयास किया, इसी दौरान उन्होंने चाकू से वार और फायर किए।