Back
Ravindra Pratap Singh
Gonda271402

Gonda: डिकसिर गांव में अवैध कब्जा हटाने के लिए चला बुलडोजर

Ravindra Pratap SinghRavindra Pratap SinghFeb 11, 2025 10:01:04
Umri Begamganj, Uttar Pradesh:

रविवार को डिकसिर गांव के गुमानपुर में पुलिस और तहसील प्रशासन ने अवैध कब्जे को बुलडोजर से हटा दिया। हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने इस मामले में सरकार से जवाब मांगा था जिसके बाद कार्रवाई हुई। लेखपाल की रिपोर्ट के अनुसार, गांव के लाल बहादुर, जितेंद्र, अकबाल और संगमलाल ने रास्ते पर कब्जा कर लिया था। संगमलाल का पक्का मकान था जबकि बाकी लोगों ने फूस के छप्पर बनाए थे। तहसीलदार परशुराम ने 8 नवंबर 2024 को इन्हें बेदखल कर 3500 रुपये का जुर्माना लगाया था, लेकिन कब्जा नहीं हटा था। आखिरकार, रविवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर रास्ता खाली कराया।

0
Report
Lucknow226017

Lucknow - कब्जेदारी के विवाद में मोटर बोट हुआ गायब

Ravindra Pratap SinghRavindra Pratap SinghDec 21, 2024 14:16:42
Lucknow, Uttar Pradesh:

ऐली परसौली के कैथी घाट से मोटर बोट चोरी करके ले जा रहे दो व्यक्तियों को ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए लोगों ने चार अन्य लोगों के शामिल होने की बात कबूली है । ऐली परसोली के टेपरहन पुरवा निवासी श्यामू निषाद पुत्र राम अवतार कई पुस्तों से घाट पर नाव चलाने का काम करते हैं,रात में लोगों को पार उतारने के बाद वह घाट के किनारे एक नाव और तीन मोटर बोट बांधकर अपने घर चले आए थे। जिसमें से एक मोटर बोट आरोपित खोल कर फरार हो गए थे। बाद में स्टीमर ढेमवाघाट के पास बरामद हुआ।

0
Report
Gonda271402

सिघौटी पुलिस ने चोरी के तीन मोबाइल बरामद कर तीन अभियुक्तों को भेजा जेल

Ravindra Pratap SinghRavindra Pratap SinghDec 17, 2024 02:37:49
Sonoli Mohammadpur, Uttar Pradesh:

गत 1 दिसंबर की रात सिघौटी निवासी ब्रजश्याम सिंह के घर से चोरी किए गए तीन मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। चोरों ने सोते समय ब्रजश्याम के पास से मोबाइल चुरा लिए थे, जिसकी रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज की गई थी। सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शिवागंज बाजार में तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए अभियुक्तों में मुन्ना सिंह, ताराचंद और शोभित शामिल हैं।

0
Report
Gonda271402

Umri begamganj - लाखों की चोरी का हुआ खुलासा

Ravindra Pratap SinghRavindra Pratap SinghDec 09, 2024 14:11:00
Umri Begamganj, Uttar Pradesh:

स्थानीय पुलिस ने उमरी स्थिति जेठासी नई बस्ती में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए, तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से चोरी किया गया लाखों के 17 अदद चांदी व सोने के जेवर भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि गत दो व तीन दिसंबर की रात को जेठासी नई बस्ती में सरोजा निषाद के घर में चोरी से घुसकर पड़ोस के ही घर से लाखों के जेवर चुरा लिए। सरोजा निषाद ने ननके केवट पर संदेह जाहिर करते हुए स्थानीय थाने पर चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी।

0
Report
Advertisement