Lucknow - कब्जेदारी के विवाद में मोटर बोट हुआ गायब
ऐली परसौली के कैथी घाट से मोटर बोट चोरी करके ले जा रहे दो व्यक्तियों को ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए लोगों ने चार अन्य लोगों के शामिल होने की बात कबूली है । ऐली परसोली के टेपरहन पुरवा निवासी श्यामू निषाद पुत्र राम अवतार कई पुस्तों से घाट पर नाव चलाने का काम करते हैं,रात में लोगों को पार उतारने के बाद वह घाट के किनारे एक नाव और तीन मोटर बोट बांधकर अपने घर चले आए थे। जिसमें से एक मोटर बोट आरोपित खोल कर फरार हो गए थे। बाद में स्टीमर ढेमवाघाट के पास बरामद हुआ।
सिघौटी पुलिस ने चोरी के तीन मोबाइल बरामद कर तीन अभियुक्तों को भेजा जेल
गत 1 दिसंबर की रात सिघौटी निवासी ब्रजश्याम सिंह के घर से चोरी किए गए तीन मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। चोरों ने सोते समय ब्रजश्याम के पास से मोबाइल चुरा लिए थे, जिसकी रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज की गई थी। सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शिवागंज बाजार में तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए अभियुक्तों में मुन्ना सिंह, ताराचंद और शोभित शामिल हैं।
Umri begamganj - लाखों की चोरी का हुआ खुलासा
स्थानीय पुलिस ने उमरी स्थिति जेठासी नई बस्ती में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए, तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से चोरी किया गया लाखों के 17 अदद चांदी व सोने के जेवर भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि गत दो व तीन दिसंबर की रात को जेठासी नई बस्ती में सरोजा निषाद के घर में चोरी से घुसकर पड़ोस के ही घर से लाखों के जेवर चुरा लिए। सरोजा निषाद ने ननके केवट पर संदेह जाहिर करते हुए स्थानीय थाने पर चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी।