Back
Ramkishan Maurya
Basti272130blurImage

Basti - परशुरामपुर में तिरंगा यात्रा: नया भारत, नया गर्व

Ramkishan MauryaRamkishan MauryaMay 21, 2025 14:13:29
Barahpur Kaji, Uttar Pradesh:

परशुरामपुर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा परशुरामपुर ब्लॉक से शुरू हुई और श्री रामजस आर डिग्री कॉलेज पर समाप्त हुआ। यात्रा में सभी प्रतिभागियों के हाथों में तिरंगा था। मुख्य अतिथि भाजपा के विधायक अजय सिंह ने कहा की यह नया भारत हैं यह पहले किसी को छेड़ता नहीं हैं, लेकिन जब कोई छेड़ता हैं तो छोड़ता नहीं हैं । आयोजक ब्लॉक प्रमुख श्रीश पांडेय ने कहा कि यह नया भारत अपने वीर जवानों पर गर्व करता है, भारत माता की जय के लगे गगनभेदी नारे लगाए। 

0
Report
Basti272130blurImage

Basti - परशुरामपुर में खंड विकास अधिकारी ने खुद उठाया सफाई का जिम्मा

Ramkishan MauryaRamkishan MauryaApr 29, 2025 11:49:59
Khemrajpur, Uttar Pradesh:

परशुरामपुर विकास क्षेत्र में श्री राम के प्राकट्य की साक्षी पौराणिक स्थल मखौड़ा धाम की मनोरमा नदी की गंदगी देखकर खंड विकास अधिकारी परशुरामपुर विनोद कुमार सिंह ने मनोरमा नदी में खुद उतर कर नदी में जमी गंदगी सिल्ट, शैवाल, जलकुंभी और लोग द्वारा फेंके गए कचरे को साफ करने का पहल किया. मौके पर समस्त अधिकारी और सफाई कर्मी मौजूद रहे। 

1
Report
Basti272130blurImage

Basti: परशुरामपुर में अवैध मिट्टी खनन जारी, प्रशासन बेखबर

Ramkishan MauryaRamkishan MauryaFeb 04, 2025 09:10:45
Rohada, Uttar Pradesh:

परशुरामपुर थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार तेजी से चल रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की और सोशल मीडिया पर भी मामले को उठाया, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

2
Report
BastiBastiblurImage

बस्तीः परशुरामपुर क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, एक ही रात में तीन दुकान में चोरी

Ramkishan MauryaRamkishan MauryaFeb 02, 2025 13:48:44
Sukrauli Kunwar, Uttar Pradesh:

परशुरामपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों पर चोरी की। पहली दुकान से तीस हजार रुपए, दूसरी दुकान से सात हजार रुपए और तीसरी दुकान से पांच हजार रुपए चोरी हुए हैं। 

3
Report
Basti272002blurImage

Basti: डबल टोल को लेकर सरदार सेना ने सौंपा ज्ञापन

Ramkishan MauryaRamkishan MauryaFeb 01, 2025 04:46:42
Narayanpur, Uttar Pradesh:

सरदार सेना ने बस्ती में डबल टोल और टोल कर्मियों की अभद्रता के खिलाफ उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने आरोप लगाया कि बस्ती के लोगों से जबरन टोल लिया जा रहा है। ज्ञापन में उन्होंने इस मुद्दे का समाधान करने की मांग की है।

3
Report
Basti272130blurImage

Basti: चौरी में आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद

Ramkishan MauryaRamkishan MauryaJan 26, 2025 12:29:17
Barahpur Kaji, Uttar Pradesh:

चौरी गांव में आबादी की जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एक महिला के खिलाफ विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि महिला उस जमीन पर गोबर का ढेर लगा रही है। प्रधान आशीष गुप्ता ने बताया कि उक्त जमीन पर आंबेडकर पार्क बनाया जाएगा, जिसमें गांव की महिलाओं के लिए अलग स्नानघर और शादी-विवाह के लिए धर्मशाला की व्यवस्था होगी। प्रधान ने कहा कि इससे व्यक्तिगत लाभ नहीं होगा, बल्कि पूरा गांव इससे लाभान्वित होगा। हालांकि, गांव की एक महिला इसका विरोध कर रही है और आरोप लगा रही है कि जमीन का जबरन कब्जा किया जा रहा है। प्रधान ने बताया कि लेखपाल ने भी महिला से जमीन खाली करने के लिए कहा है, लेकिन वह गोबर का ढेर हटाने को तैयार नहीं है।

3
Report