
Basti: परशुरामपुर में अवैध मिट्टी खनन जारी, प्रशासन बेखबर
परशुरामपुर थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार तेजी से चल रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की और सोशल मीडिया पर भी मामले को उठाया, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
बस्तीः परशुरामपुर क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, एक ही रात में तीन दुकान में चोरी
परशुरामपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों पर चोरी की। पहली दुकान से तीस हजार रुपए, दूसरी दुकान से सात हजार रुपए और तीसरी दुकान से पांच हजार रुपए चोरी हुए हैं।
Basti: डबल टोल को लेकर सरदार सेना ने सौंपा ज्ञापन
सरदार सेना ने बस्ती में डबल टोल और टोल कर्मियों की अभद्रता के खिलाफ उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने आरोप लगाया कि बस्ती के लोगों से जबरन टोल लिया जा रहा है। ज्ञापन में उन्होंने इस मुद्दे का समाधान करने की मांग की है।
Basti: चौरी में आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद
चौरी गांव में आबादी की जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एक महिला के खिलाफ विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि महिला उस जमीन पर गोबर का ढेर लगा रही है। प्रधान आशीष गुप्ता ने बताया कि उक्त जमीन पर आंबेडकर पार्क बनाया जाएगा, जिसमें गांव की महिलाओं के लिए अलग स्नानघर और शादी-विवाह के लिए धर्मशाला की व्यवस्था होगी। प्रधान ने कहा कि इससे व्यक्तिगत लाभ नहीं होगा, बल्कि पूरा गांव इससे लाभान्वित होगा। हालांकि, गांव की एक महिला इसका विरोध कर रही है और आरोप लगा रही है कि जमीन का जबरन कब्जा किया जा रहा है। प्रधान ने बताया कि लेखपाल ने भी महिला से जमीन खाली करने के लिए कहा है, लेकिन वह गोबर का ढेर हटाने को तैयार नहीं है।