Ramkishan MauryaUP News: परशुरामपुर थाना में शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में आग, दमकल ने पाया काबू
परशुरामपुर थाना क्षेत्र के मखौड़ा धाम फीडर पर लो वोल्टेज और ओवरलोड की वजह से थाना परिसर में शॉर्ट सर्किट हो गया। इसके चलते ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई और वह तेज आवाज के साथ जलने लगा। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
Basti - परशुरामपुर में तिरंगा यात्रा: नया भारत, नया गर्व
परशुरामपुर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा परशुरामपुर ब्लॉक से शुरू हुई और श्री रामजस आर डिग्री कॉलेज पर समाप्त हुआ। यात्रा में सभी प्रतिभागियों के हाथों में तिरंगा था। मुख्य अतिथि भाजपा के विधायक अजय सिंह ने कहा की यह नया भारत हैं यह पहले किसी को छेड़ता नहीं हैं, लेकिन जब कोई छेड़ता हैं तो छोड़ता नहीं हैं । आयोजक ब्लॉक प्रमुख श्रीश पांडेय ने कहा कि यह नया भारत अपने वीर जवानों पर गर्व करता है, भारत माता की जय के लगे गगनभेदी नारे लगाए।
Basti - परशुरामपुर में खंड विकास अधिकारी ने खुद उठाया सफाई का जिम्मा
परशुरामपुर विकास क्षेत्र में श्री राम के प्राकट्य की साक्षी पौराणिक स्थल मखौड़ा धाम की मनोरमा नदी की गंदगी देखकर खंड विकास अधिकारी परशुरामपुर विनोद कुमार सिंह ने मनोरमा नदी में खुद उतर कर नदी में जमी गंदगी सिल्ट, शैवाल, जलकुंभी और लोग द्वारा फेंके गए कचरे को साफ करने का पहल किया. मौके पर समस्त अधिकारी और सफाई कर्मी मौजूद रहे।
Basti: परशुरामपुर में अवैध मिट्टी खनन जारी, प्रशासन बेखबर
परशुरामपुर थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार तेजी से चल रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की और सोशल मीडिया पर भी मामले को उठाया, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
बस्तीः परशुरामपुर क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, एक ही रात में तीन दुकान में चोरी
परशुरामपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों पर चोरी की। पहली दुकान से तीस हजार रुपए, दूसरी दुकान से सात हजार रुपए और तीसरी दुकान से पांच हजार रुपए चोरी हुए हैं।