Back
Ram Narayan Sharma
Gonda271302

Mankapur: बल्लीपुर बाजार में ग्रामीण बैंक की नई शाखा का उद्घाटन, ग्रामीणों में खुशी

Ram Narayan SharmaRam Narayan SharmaDec 08, 2024 04:34:51
Mankapur, Uttar Pradesh:

मनकापुर-मसकनवा रोड स्थित बल्लीपुर बाजार में सर्व यूपी ग्रामीण बैंक की नई शाखा का उद्घाटन बैंक के अध्यक्ष संजीव भरद्वाज ने फीता काटकर किया। इस शाखा के खुलने से आसपास के गांवों जैसे चांदपुर लखपतराय, अमवां, बेनीपुर, कटहरबुटहनी, ऐलनपुर, घुनाही आदि के लोगों को आसानी से बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी। अध्यक्ष संजीव भरद्वाज ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब, मजदूर और वृद्ध लोगों तक बैंकिंग सेवा सुगमता से पहुंचाना है। बैंक की इस सुविधा से ग्रामीणों में उत्साह है।

0
Report
Gonda271302

फातिमा स्कूल मनकापुर मे धूमधाम मनाया गया वार्षिक उत्सव

Ram Narayan SharmaRam Narayan SharmaNov 22, 2024 13:43:08
Mankapur, Uttar Pradesh:

 फातिमा इंटर कालेज बरदही मनकापुर में धूमधाम से वार्षिक उत्सव मनाया गयाl फातिमा स्कूल में प्रोग्राम डायरेक्टर द्वारा बच्चों को इतना अच्छे से तैयार कराया गया था कि वहां पर उपस्थित दर्शक मंत्र मग्ध हो गए l दर्शकों ने तालिया के गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

1
Report