मनकापुर-मसकनवा रोड स्थित बल्लीपुर बाजार में सर्व यूपी ग्रामीण बैंक की नई शाखा का उद्घाटन बैंक के अध्यक्ष संजीव भरद्वाज ने फीता काटकर किया। इस शाखा के खुलने से आसपास के गांवों जैसे चांदपुर लखपतराय, अमवां, बेनीपुर, कटहरबुटहनी, ऐलनपुर, घुनाही आदि के लोगों को आसानी से बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी। अध्यक्ष संजीव भरद्वाज ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब, मजदूर और वृद्ध लोगों तक बैंकिंग सेवा सुगमता से पहुंचाना है। बैंक की इस सुविधा से ग्रामीणों में उत्साह है।