महोबा में देर रात एक पेट्रोल पंप पर हिंसक घटना हुई। वहीं पेट्रोल देने से मना करने पर दो बाइक सवार दबंगों ने पंप कर्मी के साथ बेरहमी से मारपीट की। जिसके चलते आरोपियों ने पंप के केबिन में घुसकर तोड़फोड़ भी की और मारपीट के दौरान कर्मी के गले में कांच घुस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आपको बता दें कि दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।