Back
Rajendra Tiwariमहोबा-बुन्देलों ने अपने खून से खत लिखकर भेजी पीएम मोदी को दी 75वें जन्मदिन की बधाई
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा - बुंदेलखंड के महोबा में आज बुंदेली समाज द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर अपने खून से 75 खत लिख कर बधाई दी गई । बुंदेली समाज इससे पहले भी पीएम के जन्मदिन पर 5 बार अपने लहू से खत लिखकर बधाई दे चुका है। बुन्देलों ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजे खून से खत में पिछड़े बुंदेलखंड को विकसित कर यहां की स्वास्थ सेवाएं बेहतर करने और बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है।
21
Report
भ्रष्टाचार के खिलाफ मोक्ष धाम में अनशन पर बैठे भगवती सोनी
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा जिले मे भ्रष्टाचार के खिलाफ 5 सूत्रीय मांगों के लेकर मानव सेवा संस्थान और आजाद अधिकार सेना के तत्वाधान में 15 अगस्त से मोक्ष धाम पर आमरण अनशन शुरू कर दिया गया । अनशनकारी भगवती सोनी का आरोप है कि सरकार की जीरो टोलेंसी का जिला प्रशासन द्वारा पालन नही किया जा रहा है और जिला में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा है । यदि जिला प्रशासन सही कार्यवाही करते है और उसकी प्रतिलिपि देते है तभी आमरण अनशन समाप्त करेंगे ।
14
Report
महोबा में पेट्रोल देने से मना करने पर पंप कर्मी से हुई मारपीट
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा में देर रात एक पेट्रोल पंप पर हिंसक घटना हुई। वहीं पेट्रोल देने से मना करने पर दो बाइक सवार दबंगों ने पंप कर्मी के साथ बेरहमी से मारपीट की। जिसके चलते आरोपियों ने पंप के केबिन में घुसकर तोड़फोड़ भी की और मारपीट के दौरान कर्मी के गले में कांच घुस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आपको बता दें कि दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।
0
Report