
Gorakhpur: हाईवे किनारे युवती का शव मिलने से सनसनी
गगहा थाना क्षेत्र के भलुवान सिलनी पुल के पास गोरखपुर-वाराणसी हाईवे किनारे एक युवती का शव मिला। युवती की उम्र लगभग 25 साल बताई जा रही है। युवती के सिर और दोनों हाथ कुचल दिए गए थे। आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई। गुरुवार सुबह करीब 8:15 बजे एक राहगीर ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
Gorakhpur - तय समय से पहले ही खूल रही, शराब की दुकानें
गोरखपुर आबकारी सेक्टर 1 इंस्पेक्टर मनीष त्यागी के क्षेत्र मे समय से पहले खुलेआम बीक रही है देसी शराब,शराब के ठेकों के बाहर सड़कों पर लग रहा है जाम , अवैध तरीके और ओवर रेट पर शराब बेच कर मोटा मुनाफा कमा रहे है, स्थनीय दुकानदार,जिला आबकारी अधिकारी महेन्द्र नाथ सिंह के सख़्ती के बावजूद सेक्टर 1 में नहीं रुक रहा है समय से पहले और ओवर रेट पर शराब बेचने का मामला ।