हरियाणा में नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी के साथ बड़ा खेल!
बीजेपी नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल के पोते आदित्य देवीलाल चौटाला रविवार को इंडियन नेशनल लोकदल में शामिल हो गए। आदित्य चौटाला को हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए डबवाली से भाजपा ने मैदान में उतारा था लेकिन उन्होंने भाजपा से नाता तोड़कर इनेलो ज्वाइन कर लिया..। आदित्य चौटाला के इनेलो में शामिल होने से बीजेपी पर क्या असर पड़ेगा। पूरा एनालिसिस समझिए।
लखनऊ के कृष्णानगर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सूचना के अनुसार पंडित खेड़ा के पास अनोरा जंगल में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। जिसके चलते बदमाशों के पास से दो अवैध देसी कट्टे, एक बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किए गए थे।
अकबरनगर में ध्वसतीकरण पूरा, 1800 से ज्यादा अवैध निर्माण ढहाए गए
लखनऊ की कुकरैल नदी की जमीन पर अवैध निर्माणों को ढहाने का काम पूरा हो गया है। अब यहां का मलबा हटाने का काम शुरू होगा। प्रशासन ने अकबरनगर में अवैध बने 1169 आवास और 101 कॉमर्शियल निर्माण ध्वस्त किया है। आपको बता दें कि ये काम 7 माह पहले शुरू हुआ था। इसके तहत करीब 24.5 एकड़ जमीन पर बने 1800 से अधिक अवैध निर्माण गिराए जाने थे। दरअसल इस जगह को खाली करवाकर इस क्षेत्र को ईको टूरिज्म बनाने की सरकार की योजना है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ के चिड़ियाघर को भी सरकार इसी जगह पर पुनर्स्थापित करना चाहती है।
लखनऊ में XUV कार सवार दबंग ने युवक को पीटा, पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र में एक XUV कार सवार दबंग ने मामूली कहासुनी के बाद एक युवक को पिस्टल की बट से बुरी तरह पीट दिया। यह घटना वेव मॉल के पास हुई जहां पुलिस हमेशा मुस्तैद रहती है। घटनास्थल के पास ही पुलिस चौकी और हाईटेक पॉलीटेक्निक चौराहा है जो हाई सिक्योरिटी जोन माना जाता है। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।
दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग को लेकर अपर्णा यादव का बयान
दिल्ली में 25 मई की रात हुए अग्निकांड में 6 नवजात बच्चों की जान जाने पर बीजेपी नेता और मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने अस्पताल मालिक और स्टाफ पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अपर्णा यादव ने कहा कि मुझे बहुत गहरा सदमा लगा है जब पता चला कि दिल्ली के एक अस्पताल में छोटे शिशुओं को आग में छोड़ दिया गया। सरकार से निवेदन करती हूं कि इस अस्पताल और स्टाफ पर कड़ी कार्रवाई की जाए। अबोध बच्चों को छोड़कर भाग जाना बहुत गलत है।
लखनऊ में ब्लैकमेलिंग कर ठगी करने वाले गिरोह हुए सक्रिय
यूपी की राजधानी लखनऊ में इन दिनों वसूली गिरोह काफी सक्रिय है। फर्जी पत्रकार बनकर शहर के बड़े डॉक्टर को निशाना बनाने की कोशिश की गई। डॉक्टर को गिरोह के सदस्यों ने सोशल मीडिया के जरिए बदनाम करने की धमकी भी दी । डॉक्टर का आरोप है कि गिरोह की एक महिला सदस्य ने डॉक्टर से की पैसों की मांग की है। पूरा मामला कृष्णानगर के रहने वाले डॉक्टर बृजेश सचान से जुड़ा है।
Lucknow News: CM Yogi के करीबी और यूपी के गृह सचिव को चुनाव आयोग ने हटाया
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग हरकत में आ गया है। चुनाव आयोग ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए 6 राज्यों के गृहसचिवों को हटाने का आदेश जारी किया है। इसी कड़ी में यूपी में गृह सचिव के पद पर पिछले चार साल से जमें संजय प्रसाद को अब हटना पड़ेगा। 1995 बैच के IAS अफसर संजय प्रसाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी अफसरों में गिने जाते हैं। 1999 से 2001 तक वह गोरखपुर में सीडीओ के पद पर तैनात रहे हैं, और गोरखपुर सीएम योगी का गृह जनपद है।
Lucknow News: ठाकुरगंज में पति-पत्नी पर जानलेवा हमला!
यूपी की राजधानी लखनऊ में बदमाशों के हैसले बुलंद हैं। यहां ठाकुरगंज थाना इलाके में एक दंपत्ति पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। दंबगों द्वारा अचानक किए गए इस हमले में पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में डीसीपी वेस्ट और एडीसीपी वेस्ट के आदेश पर पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
Lucknow news: यूपी की राजधानी में निकाली गई भव्य शिव यात्रा...
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में कल महाशिवरात्रि के मौके पर भव्य शिव यात्रा निकाली गई। ये यात्रा ठाकुरगंज स्थित कल्याण गिरी मंदिर हरदोई रोड से होकर गुजरी। इस दौरान इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं-बच्चे भी शामिल हुए। जब ये यात्रा इलाके से निकली तो क्षेत्रीय लोगों ने इस पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।