
Unnao - पुलिस अधीक्षक ने महाशिवरात्रि की सुरक्षा को लेकर दिए दिशा निर्देश
स्थानीय बाबा बलखंडेश्वर धाम परिसर में धूम धाम से महाशिवरात्रि तक चलने वाले आयोजन में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर मंदिर में पहुंचकर बाबा बलखंडेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की. उसके बाद हो रही तैयारी का निरीक्षण किया और मंदिर के अंदर बैरिकेटिंग सहित कई जरूरी दिशा निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर व क्षेत्राधिकारी सफीपुर माया राय को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया .इस मौके पर कोतवाली प्रभारी श्याम नारायन सिंह, चौकी प्रभारी दिनेश कुमार सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।
उन्नावः बाबा बलखंडेश्वर मंदिर में सदर विधायक पंकज गुप्ता ने बांटे कम्बल
बाबा बलखंडेश्वर महादेव विकास सेवा समिति और ग्राम प्रधान परियर आदि के सहयोग से मंदिर परिसर में सैकड़ों जरूरतमंदो को कंबल दिए गए। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सदर विधायक पंकज गुप्ता ने सरकार की योजनाओं को बताया और जरूरतमंदो को कंबल बांटे। बाद में परिसर में लगे स्वास्थ शिविर में आंखों की जांच कराई और डेंटल, जर्नल मेडिसिन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कृषि विभाग, राजस्व कैंपों को देखा और जरूरी जानकारी की। इस दौरान हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय अध्यक्ष विमल द्विवेदी, रवि मिश्रा, हरि नारायण पांडेय मौजूद रहे।