Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
PK
Supaul852139

फायनेंसकर्मी से 60 हजार समेत बाइक की लूट हुई

PKPKJun 07, 2024 12:06:07
Triveniganj, Bihar:

त्रिवेणीगंज थाना मुख्यालय के आदर्श मोहल्ला में दिनदहाड़े अपराधियों ने भारत फायनेंसकर्मी से बंदूक के दम पर 60 हजार रुपये सहित बाइक टैब व मोबाइल लूट लिये। घटना दोपहर की है। पीड़ित नीतीश कुमार बेगूसराय के साहेबपुरकमाल का रहने वाला बताया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि मीटिंग व कलेकशन कर ज्योही बाहर निकला तभी लुटेरे घेर कर घटना को अंजाम देते हुए भाग निकले। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है। डीएसपी बिपिन कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

0
comment0
Report
Supaul852139

नीतीश चाचा पलटने में माहिर हैं, इनके झांसे में नहीं आना- तेजस्वी यादव

PKPKMay 03, 2024 08:42:32
Triveniganj, Bihar:

सुपौल लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी के पक्ष में त्रिवेणीगंज पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही आक्रामक रूप से तेजस्वी ने बीजेपी को झूठा पार्टी भी बताया। वहीं सीएम नीतीश के लिए भी बोले चाचा पलटने में माहिर नेता हैं और उनकी फितरत ही है पलटी मरना। दो करोड़ लोगों को रोजगार आज तक नहीं मिला, गरीबी हटी नहीं, लोग रोजगार के लिए आज भी परेशान हैं और लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। अगर इस देश को बचाना है तो इनको गद्दी से हटाना होगा।

0
comment0
Report
Supaul852131

परिवारवाद को लेकर विपक्षी नेताओं पर सीएम नीतीश कुमार ने साधा निशाना

PKPKMay 02, 2024 10:00:01
Nirmali, Bihar:

नीतीश कुमार ने निर्मली के एचपी साह कालेज ग्राउंड में विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। सुपौल लोकसभा के JDU प्रत्याशी दिलेश्वर कामेत के चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं ने कोई काम नहीं किया, सिर्फ बेतुकी बयानबाजी की है। उन्होंने कहा कि उनका विकास केवल अपने परिवार के लिए है। पहले पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया, अब बेटियों को भी चुनाव लड़ा रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि 2005 से पहले क्या हाल था। अपनी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने NDA प्रत्याशी को जिताने की अपील की है।

0
comment0
Report
Supaul852125

जीतनराम मांझी ने जदयू उम्मीदवार को जिताने की अपील

PKPKApr 29, 2024 08:36:27
Chatapur, Bihar:

जदयू के प्रत्यासी दिलेश्वर कामेत के चुनावी सभा में विपक्षी नेताओं पर जमकर हमला बोला और कहा कि 70 सालों में देश को लूटने का काम कांग्रेस ने किया वहीं बिहार को लालू के परिवार ने लूटा और इनके काले कारनामे को बखूबी जानते हैं। वहां जीतनराम मांझी ने सुपौल संसदीय सीट से जदयू उम्मीदवार दिलेश्वर कामेत को भारी मतों से जिताने की अपील की।

0
comment0
Report
Advertisement
Supaul852125

राजद प्रत्याशी के पक्ष में तेजस्वी ने किया चुनावी सभा

PKPKApr 29, 2024 06:08:04
Chatapur, Bihar:

चुनावी सभा के दौरान पूर्व Deputy CM तेजस्वी यादव ने छातापुर के हरिहरपुर में कहा कि एक करोड़ लोगों को गरीबी से आजादी मिलेगी। साथ ही हमारी जितनी भी गरीब बहने है सबको 1 लाख की राशि प्रतिवर्ष दी जाएगी, हम बेरोजगारी शिक्षा स्वास्थ्य से जुड़ी बातें करते हैं और वहीं मोदी जी मस्जिद मन्दिर की बाते करते हैं। सभा को वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने भी सम्बोधित किया। छातापुर पहुंचे इंडि गठबंधन नेताओं ने सुपौल से चुनाव लड़ रहे राजद प्रत्याशी चन्द्रहास चौपाल को जिताने की अपील की।

1
comment0
Report
Advertisement
Back to top