Back
PK
Supaul852139blurImage

फायनेंसकर्मी से 60 हजार समेत बाइक की लूट हुई

PKPKJun 07, 2024 12:06:07
Triveniganj, Bihar:

त्रिवेणीगंज थाना मुख्यालय के आदर्श मोहल्ला में दिनदहाड़े अपराधियों ने भारत फायनेंसकर्मी से बंदूक के दम पर 60 हजार रुपये सहित बाइक टैब व मोबाइल लूट लिये। घटना दोपहर की है। पीड़ित नीतीश कुमार बेगूसराय के साहेबपुरकमाल का रहने वाला बताया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि मीटिंग व कलेकशन कर ज्योही बाहर निकला तभी लुटेरे घेर कर घटना को अंजाम देते हुए भाग निकले। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है। डीएसपी बिपिन कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

0
Report
Supaul852139blurImage

नीतीश चाचा पलटने में माहिर हैं, इनके झांसे में नहीं आना- तेजस्वी यादव

PKPKMay 03, 2024 08:42:32
Triveniganj, Bihar:

सुपौल लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी के पक्ष में त्रिवेणीगंज पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही आक्रामक रूप से तेजस्वी ने बीजेपी को झूठा पार्टी भी बताया। वहीं सीएम नीतीश के लिए भी बोले चाचा पलटने में माहिर नेता हैं और उनकी फितरत ही है पलटी मरना। दो करोड़ लोगों को रोजगार आज तक नहीं मिला, गरीबी हटी नहीं, लोग रोजगार के लिए आज भी परेशान हैं और लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। अगर इस देश को बचाना है तो इनको गद्दी से हटाना होगा।

0
Report
Supaul852131blurImage

परिवारवाद को लेकर विपक्षी नेताओं पर सीएम नीतीश कुमार ने साधा निशाना

PKPKMay 02, 2024 10:00:01
Nirmali, Bihar:

नीतीश कुमार ने निर्मली के एचपी साह कालेज ग्राउंड में विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। सुपौल लोकसभा के JDU प्रत्याशी दिलेश्वर कामेत के चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं ने कोई काम नहीं किया, सिर्फ बेतुकी बयानबाजी की है। उन्होंने कहा कि उनका विकास केवल अपने परिवार के लिए है। पहले पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया, अब बेटियों को भी चुनाव लड़ा रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि 2005 से पहले क्या हाल था। अपनी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने NDA प्रत्याशी को जिताने की अपील की है।

0
Report
Supaul852125blurImage

जीतनराम मांझी ने जदयू उम्मीदवार को जिताने की अपील

PKPKApr 29, 2024 08:36:27
Chatapur, Bihar:

जदयू के प्रत्यासी दिलेश्वर कामेत के चुनावी सभा में विपक्षी नेताओं पर जमकर हमला बोला और कहा कि 70 सालों में देश को लूटने का काम कांग्रेस ने किया वहीं बिहार को लालू के परिवार ने लूटा और इनके काले कारनामे को बखूबी जानते हैं। वहां जीतनराम मांझी ने सुपौल संसदीय सीट से जदयू उम्मीदवार दिलेश्वर कामेत को भारी मतों से जिताने की अपील की।

0
Report
Supaul852125blurImage

राजद प्रत्याशी के पक्ष में तेजस्वी ने किया चुनावी सभा

PKPKApr 29, 2024 06:08:04
Chatapur, Bihar:

चुनावी सभा के दौरान पूर्व Deputy CM तेजस्वी यादव ने छातापुर के हरिहरपुर में कहा कि एक करोड़ लोगों को गरीबी से आजादी मिलेगी। साथ ही हमारी जितनी भी गरीब बहने है सबको 1 लाख की राशि प्रतिवर्ष दी जाएगी, हम बेरोजगारी शिक्षा स्वास्थ्य से जुड़ी बातें करते हैं और वहीं मोदी जी मस्जिद मन्दिर की बाते करते हैं। सभा को वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने भी सम्बोधित किया। छातापुर पहुंचे इंडि गठबंधन नेताओं ने सुपौल से चुनाव लड़ रहे राजद प्रत्याशी चन्द्रहास चौपाल को जिताने की अपील की।

1
Report
Supaul852131blurImage

सुपौल के घुरन गांव में लगी भीषण आग

PKPKApr 25, 2024 14:02:07
Supaul, Bihar:

सुपौल सदर थाना क्षेत्र के घुरन गांव के वार्ड नंबर 7, 8 और 9 में भीषण आग लग गई। ग्रामीणों के अनुसार इस घटना में  सौ से अधिक घर सहित लाखों की संपति का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन पच्छमी हवा के कारण आग को रोका नहीं जा सका। दमकल की टीम और ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

0
Report
Supaul852139blurImage

निर्दलीय प्रत्याशी बैद्यनाथ मेहता ने JDU उम्मीदवार को कहे अपशब्द

PKPKApr 24, 2024 09:49:39
Triveniganj, Bihar:

सुपौल लोकसभा से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा वर्तमान JDU सांसद को अपशब्द कहते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। जिसमे निर्दलीय प्रत्याशी बैद्यनाथ मेहता ने जनसम्पर्क अभियान के दौरान लोगो के सामने अपशब्द कहे थे। जिसकी वजह से लोगो के बीच इस विषय पर खूब बाते हो रही है। बताया जा रहा है की इस विवादित बयान के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह–तरह के कमेंट कर रहे है।

0
Report
Supaul852139blurImage

भारत निर्माण पार्टी के प्रत्याशी ने जदयू निर्वाचन अभिकर्ता पर लगाया आरोप

PKPKApr 23, 2024 14:28:02
Triveniganj, Bihar:

भारतीय निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवहरि अग्रवाल ने सुपौल लोकसभा के जदयू कंडीडेट के निर्वाचन अभिकर्ता पर धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है, साथ ही चुनाव आयोग दिल्ली व निर्वाची पदाधिकारी से कानूनी करवाई की मांग की है। शिवहरि अग्रवाल भानपा के टिकट पर बतौर कंडीडेट सुपौल लोकसभा से चुनाव लड़ रहे है साथ ही कहा है कि जदयू प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता युगलकिशोर अग्रवाल ने समाहरणालय परिसर में ही उन्हें नामांकन वापस लेने का दबाब बनाया जो कानून सम्मत नही है।

0
Report
Supaul852139blurImage

DM व SP ने संयुक्त रुप से सुपौल लोकसभा चुनाव की तैयारियों की दी जानकारी

PKPKApr 23, 2024 06:48:13
Triveniganj, Bihar:

सुपौल लोकसभा 2024 के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में है। सुपौल के DM कौशल कुमार ने कहा कि इनमें से तीन मान्यता प्राप्त है, पांच गैर मान्यता है और सात निर्दलीय मैदान में है। 5 उम्मीदवारों का तकनीकी कारणों से पर्चा रद्द हो गया है। लेकिन किसी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। प्रेस वार्ता कर DM व SP ने सयुंक्त रूप से चुनाव को लेकर तैयारियों की जानकारी दी और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने को लेकर अबतक उठाये गए कदम की जानकारी दी।

0
Report
Supaul852139blurImage

गणपतगंज में संदिग्ध स्थिति में मिला युवक का शव

PKPKApr 22, 2024 07:42:57
Triveniganj, Bihar:

राघोपुर थाना क्षेत्र के गणपतगंज में भाड़े के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में शव मीला। शव होने की सूचना पड़ोस में रह रहे लोगो को सुबह में मिली जब कुछ लोग गली से गुजरे तो देखा कि उसका घर खुला हुआ है और व्यक्ति मृत अवस्था में घर में लेटा हुआ है। मृतक मधुबनी जिले के हरनी गांव का निवासी था। मृतक एनएच 106 में नाला निर्माण में ठीकेदार के रूप में कार्य करता रहा था। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सूचित किया है।

0
Report
Supaul852139blurImage

पोखर में डूबने से 2 वर्षीय वच्चे की हुई मौत

PKPKApr 19, 2024 14:47:37
Triveniganj, Bihar:

पिपरा थाना क्षेत्र के सखुआ में पोखर किनारे खेल रहे 2 वर्षीय बालक की पोखर में डूबने से मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। जिसके बाद आसपास के लोग पोखर पर पहुंच पोखर में डूबे बालक की तलाशी में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद बालक को पोखर से निकाला गया। लेकिन तब तक बालक की मौत हो चुकी थी।

0
Report
Supaul852131blurImage

त्रिवेणीगंज में ट्रेक्टर से टक्करा कर गई बच्चे की जान

PKPKApr 18, 2024 15:31:50
Supaul, Bihar:

त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। जिसको परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल लाये, जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक अपने घर के आगे खेल रहा था खेलने के दौरान सामने से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट हुई है।

0
Report
Supaul852131blurImage

सुपौल के RJD प्रत्याशी ने लोकसभा चुनाव के लिए भरा पर्चा

PKPKApr 18, 2024 12:55:22
Supaul, Bihar:

सुपौल लोकसभा क्षेत्र से  RJD प्रत्याशी चन्द्रहास चौपाल ने इंडि गठबंधन की तरफ से डीएम कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया साथ ही इंडि गठबंधन से जुड़े कई दिग्गज भी सुपौल पहुंचे हुए हैं।

0
Report
Supaul852131blurImage

गौरवगढ़ चौक पर तेज रफ्तार बाइन ने एक व्यक्ति को मारी ठोकर

PKPKApr 18, 2024 10:29:29
Supaul, Bihar:

सदर बाजार के गौरवगढ़ चौक पर एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को ठोकर मार दी। जिससे उस व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय गौरवगढ़ निवासी 30 वर्षीय विकास कुमार के रूप में हुई है। घटना के विरोध में अक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। जिसकी सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

0
Report
lalpatti852139blurImage

सुपौल में महाष्टमी की आरती में पहुंचे हजारों लोग

PKPKApr 17, 2024 09:46:53
Triveniganj, Bihar:

सुपौल नगर परिषद क्षेत्र के चकला में स्थित चैती दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्रि के अष्टमी को महाआरती का धूमधाम से आयोजन हुआ। हजारों लोगों ने भाग लिया और भक्ति में लीन हो गए। मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया जिसकी छटा को देखकर लोग हर्षित हो गए। यहां हर साल महाआरती का विशेष आयोजन होता है जिसमे शामिल होने लोग बड़ी दूर-दूर से आते हैं।

0
Report
Supaul852131blurImage

सम्राट चौधरी ने भूमि बालू और शराब माफिया पर दिया बड़ा बयान

PKPKApr 16, 2024 13:07:20
Supaul, Bihar:

जदयू के प्रत्याशी दिलेश्वर कामेत के नामांकन पर सुपौल पहुंचे नेताओ ने एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील की। साथ ही सुपौल के गांधी मैदान में एनडीए गठबंधन की जनसभा हुई, जिसमें नेताओं ने विपक्षी नेताओं पर जमकर हमला बोला। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बालू, शराब और भु माफियाओं को जेल जाना होगा।

0
Report
Supaul852131blurImage

सुपौल लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी दिलेश्वर कामेत ने भरा पर्चा

PKPKApr 16, 2024 12:31:58
Supaul, Bihar:

सुपौल लोकसभा चुनाव के लिए  एनडीए प्रत्यासी दिलेश्वर कामेत ने अपना नामांकन दाखिल किया हैं। इन्होंने समाहरणालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार के समक्ष अपना पर्चा भरा, इस मौके पर बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

0
Report
Supaul852131blurImage

सुपौल में आठ दिनों से लापता छात्रा का नही मिला रहा कोई सुराग

PKPKApr 16, 2024 10:36:05
Bihar:

पिपरा थाना क्षेत्र के विशनपुर स्थित राजकीय अंबेडकर टेन प्लस टू स्कूल से नौवीं की एक छात्रा का लापता होने का मामला सामने आया है। लापता छात्रा की लगातार आठ दिनों से खोजबीन की जा रही है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी और एचएम संजय कुमार ने कहा कि 7 अप्रैल को स्कूल में एसेंबली के दौरान एक छात्रा कम थी। इसके बाद पता चला कक्षा नौवीं की एक छात्रा गायब है। 

0
Report
Supaul852139blurImage

पिपरा थाना क्षेत्र के बेरिया पुल के समीप पेट्रोलिंग के दौरान प्रतिबंधित दवा की बड़ी खेप हुई बरामद

PKPKApr 15, 2024 13:04:48
Triveniganj, Bihar:

पिपरा थाना क्षेत्र के बेरिया पुल के समीप सुबह तीन बजे पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने दो व चार पहिया वाहनों से नशे में इस्तेमाल की जाने वाली कफ सिरप की 2000 बोतल बरामद की। सही कागजात की मांग करने पर असमर्थ रहे युवकों को हिरासत में ले लिया गया। सूचना मिली कि बड़ी खेप मादक पदार्थों की पिपरा आने वाली इसे लेकर संजय दास थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। दंडाधिकारी के निर्देश पर पिपरा थाना में मामला दर्ज कर सभी पांच लोगों को हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है।

0
Report
Supaul852139blurImage

गैस लीकेज के चलते छात्रावास में लगी भीषण आग

PKPKApr 15, 2024 07:52:25
Triveniganj, Bihar:

सुपौल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 2 विद्यापुरी में सिलेंडर में गैस लीकेज की वजह से भीषण आग लग गई। घटना में छात्रावास में रह रहे छात्रों का लेपटॉप, मोबाइल, किताबे, कपड़े व खाने पीने का सभी सामान आग में जल गया। छात्रों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कोशिश सफल नहीं हुई। सूचना के बाद दमकल की गाड़ी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

0
Report
Supaul852139blurImage

त्रिवेणीगंज में चैती छठ पूजा को हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

PKPKApr 15, 2024 06:31:14
Triveniganj, Bihar:

त्रिवेणीगंज के विभिन्न स्थानों पर चैती छठ मनाया जा रहा है। इसे लेकर रविवार को डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया गया। इस मौके पर छठ स्थल पर छठ पर्व मनाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी। 

0
Report
Supaul852139blurImage

छातापुर में पिकअप और बाइक की टक्कर में गई युवक की जान

PKPKApr 15, 2024 06:18:45
Triveniganj, Bihar:

छातापुर थाना क्षेत्र के चकला गांव के पास रानीपट्टी नहर पर देर शाम तेज रफ्तार पिक अप गाड़ी और बाइक की टक्कर में बाइक चलाने वाले एक युवक की मौत हो गई है। उसके साथ एक दूसरा युवक भी था जो गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे छातापुर अस्पताल में भर्ती किया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

0
Report
Supaul852139blurImage

त्रिवेणीगंज में छठ व्रती आज देंगे डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य

PKPKApr 14, 2024 18:49:49
Triveniganj, Bihar:

चैती छठ पूजा त्रिवेणीगंज में धूमधाम से मनाई जा रही है। 25 वर्षो से छठ पूजा कर रहे गोस्वामी परिवार में पूजा को लेकर काफी चहल-पहल है। रामपुकार गोस्वामी ने कहा कि चैती छठ की मान्यता काफी है। हमने जो मांगी वो मुराद पूरी हुई। इसी तरह संतोष गोस्वामी के परिवार ने बताया कि उन्हें मांगी मुराद मिली तब से छठ कर रहे हैं। डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के बाद सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा उसके बाद चार दिनों से चल रहा चैती छठ संपन्न हो जाएगा।

0
Report
Supaul852139blurImage

मिलन मैरिज पैलेस में हुए बैठक में कार्यकर्ताओं को दिया गया जीत का मंत्र

PKPKApr 13, 2024 13:00:49
Triveniganj, Bihar:

सुपौल के मिलन मैरिज पैलेस में महागठबंधन के घटक दलों की बैठक हुई जिसमें राजद प्रत्याशी चन्द्रहास चौपाल की जीत को लेकर विचार विमर्श किया गया। सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर कैंपेनिंग और महागठबंधन के घोषणा पत्र को लोगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। बैठक में लोकसभा प्रत्याशी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

0
Report
Supaul852139blurImage

Triveniganj News: 3 अपराधियों ने फायनेंस एजेंट को मारी गोली, लूटे 19 हजार रुपये

PKPKApr 13, 2024 04:24:39
Triveniganj, Bihar:

थाना क्षेत्र के बाजितपुर के समीप तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने फायनेंस कम्पनी के कलेकशन एजेंट को गोली मार कर 19 हजार रुपये लूट लिए।घटना दोपहर ढाई बजे की है। घायल का नाम चन्दन कुमार है। त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है जख्मी युवक के बाएं कंधे में गोली फंसी हुई है।घटना की जानकारी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

0
Report
Supaul852139blurImage

Supaul News: रोगियों के लिए बना भवन, उद्घाटन से पहले हुआ क्षतिग्रस्त

PKPKApr 12, 2024 10:22:56
Triveniganj, Bihar:

सुपौल में रोगियों को ठहरने के लिए भवन बनाया गया था जो आंधी आने से क्षतिग्रस्त हो गया। बता दे की यह भवन कुछ समय पहले ही बनाया गया था। साथ ही स्थानीय लोगों ने बताया की इस भवन के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था जिस वजह से भवन क्षतिग्रस्त हो गया।

0
Report