बुरहानपुर में तरबूज की आधुनिक खेती से किसानों को मुनाफा
बुरहानपुर जिले में पहले केले की खेती बड़े पैमाने पर होती थी, लेकिन पिछले पांच सालों में किसानों ने खेती के तरीके बदल दिए हैं। अब खकनार के कई किसान तरबूज की आधुनिक खेती कर रहे हैं। तरबूज की खेती में प्लास्टिक मल्चिंग और ड्रिप तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। बारिश के मौसम में किसान 8-10 टन तरबूज का उत्पादन करते हैं, जो बाजार में 10-12 रुपये प्रति किलो बिकता है। इस तकनीक से किसानों को कम लागत में ज्यादा मुनाफा हो रहा है।
MP में बेल पोला पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया, किसानों ने दी श्रद्धांजलि
प्रकृति से प्रेम और पशुधन के प्रति श्रद्धा का पर्व बेल पोला इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एक किसान, मयूर पाटिल, ने डीजे बजाकर बेलों को मुख्य बाजार में घुमाया और किसानों को संदेश दिया कि खेतों में सहयोग देने वाले बेलों के सम्मान में बेल पोला का त्यौहार धूमधाम से मनाना चाहिए।
नेपानगर में स्वर्गीय राजेंद्र दादू की 62वीं जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित
नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और विकास पुरुष स्वर्गीय राजेंद्र दादू की 62वीं जन्म जयंती के अवसर पर नेपानगर की विधायक सुश्री मंजू दादू ने खकनार में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया और स्वर्गीय राजेंद्र दादू को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रावण मास के अवसर पर खकनार के भोलेनाथ मंदिर में भजन संध्या और हनुमान चालीसा का आयोजन
श्रावण मास के उपलक्ष्य में खकनार के प्रसिद्ध भोलेनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ और हनुमान जी की महाआरती आयोजित की गई। इसके साथ ही भजन संध्या का भी आयोजन हुआ जिसमें भक्तों ने भक्ति भाव से भाग लिया।
खकनार में बारिश में भीगा शहर, लोगों ने परिवार संग उठाया मौसम का लुत्फ
बारिश के चलते शहर का मौसम सुहाना हो गया। लोगों ने अपने परिवार के साथ दिनभर रिमझिम बारिश का मजा लिया और इस सुहाने मौसम का आनंद उठाया।
खकनार में पहुंची पूर्व विधायक सुमित्रा देवी, ताप्ती शिव श्रद्धा कावड़ यात्रा निकाली गई
श्रावण मास के दौरान क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए सुमित्रा देवी कास्डेकर द्वारा ताप्ती शिव श्रद्धा कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा महुपाल रामाखेड़ा खुर्द के प्राचीन शिव मंदिर से शुरू होकर ताप्ती तट तक जाती है। यात्रा का समापन गुप्तेश्वर महादेव मंदिर खड़कोद में होता है।
तुकईथड पुल का निर्माण तेजी से शुरू, नए रेलवे स्टेशन का काम भी चल रहा
तुकईथड पुल का निर्माण तेजी से शुरू हो गया है और मीटर गेज से ब्रॉड गेज रेल मार्ग के कन्वर्जन का कार्य भी रफ्तार पकड़ चुका है। पुराने रेलवे स्टेशन को तोड़कर अब नए रेलवे स्टेशन का निर्माण तेजी से चल रहा है।
MP के खकनार कला में स्वच्छता की समस्या और गंदगी से ग्रामीण परेशान
ग्राम पंचायत खकनार कला में स्वच्छता की गंभीर समस्या है। नालियों के अभाव और गंदे पानी के जमाव से रास्ते बंद हो गए हैं। कीचड़ और गंदगी से ग्रामीण परेशान हैं। स्वच्छता अभियान के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ है। बदबूदार पानी में मच्छरों के पनपने से डेंगू का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वे वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं।
MP के सिरपुर में उतावली नदी में बाढ़ से किसानों की फसलें हुईं जलमग्न
ग्राम सिरपुर में उतावली नदी का जलस्तर बढ़ने से स्थानीय किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ी क्षेत्र से निकलकर गांव की ओर बहने वाली इस नदी के किनारे स्थित खेतों में फसलें जलमग्न हो रही हैं। किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है और यह स्थिति उनके लिए चिंता का विषय बनी हुई है।