Back
Niraj Tandadeखकनार में बारह गाड़ी का त्यौहार: एकता और संस्कृति का प्रतीक
Khaknar Kalan, Madhya Pradesh:
अक्षय तृतीया के दूसरे दिन खकनार कई वर्षों पुरानी परंपरा बारह गाड़ी का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ बनाया गया खकनार की यह 12 गाड़ी परंपरा सिर्फ धार्मिक उत्सव नहीं बल्कि यह सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बन गया है।
0
Report
Advertisement
श्रावण मास के अवसर पर खकनार के भोलेनाथ मंदिर में भजन संध्या और हनुमान चालीसा का आयोजन
Khaknar Kalan, Madhya Pradesh:
श्रावण मास के उपलक्ष्य में खकनार के प्रसिद्ध भोलेनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ और हनुमान जी की महाआरती आयोजित की गई। इसके साथ ही भजन संध्या का भी आयोजन हुआ जिसमें भक्तों ने भक्ति भाव से भाग लिया।
0
Report