
फतेहपुर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े उत्साह से मनाई गई। कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर उत्सव की धूम दिखी। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पुलिस लाइन में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर विधायक राजेंद्र सिंह पटेल और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। जनपद के सभी थाना परिसरों और मंदिरों में जन्मोत्सव मनाया गया। देर रात तक "भए प्रगट कृपाला दीन दयाला" के उद्घोष के साथ भक्तिमय माहौल रहा। लोगों ने श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना की।
UP News: शराब ठेका स्थान परिवर्तन को लेकर महिलाओं ने किया हंगामा
फतेहपुर जनपद के जहानाबाद की बस्ती के ठेका नंबर 3 पर शनिवार को काफी हंगामा हुआ। दरोगा मनोज कुमार ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन महिलाएं स्थान परिवर्तन को लेकर अड़ी रहीं। दरोगा ने बताया कि सरकार की सहमति के माध्यम से स्थान परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, लेकिन महिलाओं का आक्रोश थम नहीं रहा।
Fatehpur News: मवेशी चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- फतेहपुर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से दो मवेशी भी बरामद हुए है। थाना प्रभारी ने बताया कि वह दलबल के साथ गश्त पर थी। तभी उन्हें सूचना मिली की कल्लू पांडे गंगचौली मोड़ के पास खड़ा हुआ है, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।