
Bihar News: आरा में बोले नेता - 11 साल में जहां मोदी गए, वहां फैक्ट्रियां बंद हो गईं
आरा में एक प्रेस वार्ता के दौरान एक नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में मोदी जहां भी गए, वहां की फैक्ट्रियां बंद हो गईं। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी ने आरा की धरती से पैकेज देने का वादा किया था, लेकिन आज तक कुछ नहीं मिला। साथ ही आरोप लगाया कि बिहार में अब तक एक भी 6 लेन की सड़क नहीं बनी।
Saharsa - गोलमा पहुंचे निर्मल साह के परिजन से मिलने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव
प्रशांत किशोर ने उपचुनाव नतीजों के बाद कहा - हमारी लड़ाई NDA से है, RJD से नहीं
पटना में जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने उपचुनाव के परिणामों के बाद आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राजद पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई एनडीए (भा.ज.पा. और नीतीश कुमार) से है, न कि राजद से। किशोर ने कहा, "हमने पहले भी कहा है कि हमारी लड़ाई एनडीए से है। लोकसभा चुनाव के परिणाम भी यही दर्शाते हैं, जहां 176 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार आगे थे।"
पप्पू यादव ने देवघर में हेमंत सोरेन का किया समर्थन!
पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आज झारखंड के देवघर पहुंचे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मदद की बात कही। उन्होंने नफरत फैलाने वालों को वोट न मिलने की आवश्यकता पर जोर दिया। पप्पू यादव ने देवघर में हेमंत सोरेन के समर्थन में खड़े रहने का संदेश दिया।