निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत- आगनवाड़ी कार्यकर्ती की नियुक्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. ग्राम सभा मटरा में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ती की रिक्त हुए पद पर नियुक्ति का मामला सामने आया है. अभ्यर्थी अनुराधा पत्नी राहुल कुशवाहा का आरोप है अभ्यर्थी रितु मद्धेशिया पत्नी पिंटू मद्धेशिया जिनकी दूसरी शादी हो चुकी है 2020 में उनकी पहली शादी हुई थी फिर विधवा प्रमाण पत्र बना कर उसका लाभ आज भी ले रही है. उसके उपरांत 2022 में पिंटू मद्धेशिया से शादी होती है,आंगनबाड़ी भर्ती को लेकर भर्ती आयोग ने दिए निर्देश का उलघंन हो रहा है।