महोबाः पल्स पोलियो अभियान को लेकर जैतपुर में निकली जागरूकता रैली
जैतपुर सहित क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार से होने जा रही है जिसको लेकर शनिवार को सीएचसी जैतपुर में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर आशीष तिवारी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । रैली का उद्देश्य 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए आमजन को जागरूक करना है। अधीक्षक डॉक्टर आशीष तिवारी ने बताया कि पोलियो की दवा पिलाने के लिए ब्लॉक में 83 बूथ और 55 टीम बनाई गई है । लगभग तीस हजार बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।
Mahoba -अजनर के सुखानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वाधान मे जैतपुर ब्लॉक के अजनर के श्री सुखानन्द विद्यालय मे प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ हुआ। विद्यालय के अध्यक्ष फूल सिंह तोमर ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया ।पहले दिन प्रशिक्षक शास्त्री अतुलित मिश्रा ने बच्चो को बताया कि संस्कृत सभी भाषा की जननी है, इसमे भारतीय संस्कृति और संस्कार छिपे है । इस मौके पर अध्यक्ष फूल सिंह तोमर, उप प्रबथक डाँ एस पाठक प्रधानाचार्य अमर सिह सहित सभी बच्चे और अध्यापक मौजूद रहे।
महोबाः जैतपुर के मुख्य मार्ग में बने गड्ढे में ई-रिक्शा पलटा, बाल-बाल बचे लोग
जैतपुर का मुख्य मार्ग आर्यावत बैंक और पुल के बीच गड्ढों में तब्दील हो गया। मुख्य मार्ग में बने गहरे गड्ढों में नमामि गंगे की लीकेज पाइप लाइनों से पानी भर जाता है जिससे वाहन चालकों को गड्ढे का अंदाजा नहीं हो पाता। आस-पास के दुकानदारों ने मार्ग में पलटे ई रिक्शे को गड्ढों से निकाला। ई रिक्शे में बैठे लोग बाल-बाल बच गए।