
जल सप्ताह के अवसर पर डीएम ने दिखाई हरी झंडी
जेल में कैदी और अधिकारियों ने मिलकर लगाए पौधे
उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति कैदी के लिए बनी है मसीहा
रामपुर जिला जेल में 8 साल से बंद कैदी की सजा पूरी हो चुकी थी लेकिन वह जुर्माना नहीं भर सका। जेल प्रशासन और उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति ने मिलकर उसकी जुर्माना राशि कोर्ट में जमा कराई। इसके बाद उसको जेल से रिहा कर दिया गया और उसने कई सालों बाद खुले आसमान में सांस ली। इस कदम की चारों ओर सराहना हो रही है।
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा का फूका पुतला
रामपुर में नवाबी इमामबाड़े में मोहर्रम की परंपरा जारी
रामपुर के ऐतिहासिक नवाबी इमामबाड़े में मोहर्रम के अवसर पर शहीदों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं। वहीं पूर्व मंत्री और इमामबाड़े के मुतावल्ली नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां ने इमामबाड़े से जुड़ी धार्मिक परंपराओं की जानकारी दी। आपको बता दें कि 1949 में कोठी खास बाग परिसर में स्थापित इस इमामबाड़े में तब से लेकर अब तक शहीदाने कर्बला की याद में मातम किया जाता है। वहीं नवाब काजिम अली खान के नेतृत्व में धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन किया जा रहा है।
रामपुर में आज़म खान के हमसफर रिजॉर्ट पर प्रशासन की कार्रवाई हुई
रामपुर के पसियापुरा गांव में समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान के हमसफर रिजॉर्ट पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। सूचना के अनुसार आज़म खान द्वारा कथित रूप से कब्जाई गई सरकारी जमीन को वापस लेने के लिए बुलडोजर चलाया गया। साथ ही रिजॉर्ट की दीवार और इमारत का कुछ हिस्सा ध्वस्त किया गया। आपको बता दें कि भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई और प्रशासन ने जमीन को पुनः सरकारी घोषित कर दिया है।
रेवती नदी हुई पुनर्जीवित
रामपुर में कई दशक पहले वजूद खो चुकी ऐतिहासिक रेवती नदी को पुनर्जीवित किया जाने का कार्य लगभग पूरा होना वाला है। मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल की अगवाई में नदी को पुनर्जीवित करने का कार्य तेजी से चल रहा है। ब्रिटिश साम्राज्य के समय रामपुर एक रियासत हुआ करता था। उस समय रामपुर की सीमाएं काफी दूर-दूर तक फैली थी, यही कारण था कि यहां रामगंगा, कोसी, पीलाखार, भाखड़ा आदि नदियां लोगों व किसानों के लिए वरदान से कम न थी। इन नदियों के जरिए नहरे निकली व उन नहरे से किसानों के खेतों की सिंचाई की।