रामपुर जिला जेल में 8 साल से बंद कैदी की सजा पूरी हो चुकी थी लेकिन वह जुर्माना नहीं भर सका। जेल प्रशासन और उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति ने मिलकर उसकी जुर्माना राशि कोर्ट में जमा कराई। इसके बाद उसको जेल से रिहा कर दिया गया और उसने कई सालों बाद खुले आसमान में सांस ली। इस कदम की चारों ओर सराहना हो रही है।