सुपौल नगर परिषद में आग से स्टोर रूम का सामान जलकर राख
सुपौल नगर परिषद के उत्तरी भाग में सफाई कर्मी के स्टोर रूम में अचानक आग लग गई, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। आग में स्टोर रूम में रखे सभी सामान, जैसे बिल्लीचिंग पाउडर और रंग रोगन करने वाला पेंट, जलकर राख हो गए। हालांकि, आधे घंटे के भीतर अग्निशामक विभाग ने आग पर काबू पा लिया। नगर परिषद के चेयरमैन राघवेद्र झा ने बताया कि आग के कारण सरकारी कागजात को कोई क्षति नहीं हुई, लेकिन यह बड़ा हादसा टल गया है। उन्होंने आशंका जताई कि आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगी।
अज्ञात अपराधियों ने मछली व्यापारी को मारी गोली, हुई मौत
सुपौल के सदर थाना इलाके के मल्हनी गांव में मछली व्यपारी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। जिसका सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई। इधर खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवारवालों ने जमीनी विवाद को लेकर जान लेने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर तहकीकात में जुटी है। मृतक की पहचान सदर थाना इलाके के मल्हनी वार्ड 55 वर्षीय निवासी के रूप में हुई है।
बिहार के सुपौल में बाढ़ग्रस्त इलाकों का सांसद दिलेश्वर कामैत ने लिया जायजा
बिहार के सुपौल में कोसी नदी के उफान से सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में हैं। सूचना के अनुसार विस्थापित परिवारों को अब तक केवल पॉलीथिन शीट और नाव की सुविधा दी गई है और भोजन की व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान हैं। वहीं सुपौल सांसद दिलेश्वर कामैत ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। आपको बता दें कि उन्होंने निर्मली में बताया कि जल्द ही कम्युनिटी किचन खोले जाएंगे और जिला प्रशासन फूड पैकेज तैयार कर रहा है।
सुपौल में मिक्सर मशीन पलटने से बाइक सवार की गई जान
किशनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 327ए पर मिक्सर मशीन पलटने से एक बाइक सवार की जान चली गई है। सूचना के अनुसार मृतक की पहचान मधेपुरा के 41 वर्षीय निवासी के रूप में हुई, जो सुपौल में किराए पर रहकर एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स प्रतिनिधि थे। साथ ही घटना को लेकर मृतक के मौसेरे भाई डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि वे अपनी मौसी के घर आम पहुंचाने जा गए थे। आपको बता दें कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सुपौल में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो अपराधी गिरफ्तार
सुपौल में अपराध नियंत्रण के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भपटियाही थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री से अर्धनिर्मित एक राइफल और हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किए। सुपौल एसपी शैशव यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भपटियाही थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में एक मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है।
सुपौल जिले के निवासी की अरब में गई जान कुल 2 महीने बाद परिजनों तक पहुंचा शव
सुपौल के बीरपुर थाना अंतर्गत बराटपुर वार्ड नंबर 4 निवासी की सऊदी अरब में जान चली गई थी। सूचना के अनुसार 2 महीने बाद उनका शव घर पहुंचा था। जिसके चलते परिजनों ने एजेंट के घर पर शव रखकर मुआवजे की मांग की थी। वहीं पत्नी ने बताया कि पति जुलाई 2022 में कर्ज लेकर सऊदी अरब गए थे। वहां उन्हें भेड़-बकरी चराने का काम मिला, लेकिन मालिक द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत भी थी और खाना-पीना नहीं देने और मारपीट की बात सामने आई है।
कोशी नदी में बुजुर्ग की गई जान, 26 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने ढूंढ का निकला शव
सुपौल जिले के निर्मली थाना इलाके के बेला सिंगार मोती वार्ड नंबर 10 के एक बुजुर्ग व्यक्ति कोशी नदी में जान चली गई हैं। मृतक की पहचान 57 वर्षीय बुजुर्ग के रूप में हुई है। उसके परिवार वालों ने उनकी खोजबीन की लेकिन उन्हें शाम तक खबर नहीं मिली। शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम ने उनका शव कोशी नदी से बरामद किया। निर्मली थाना अध्यक्ष ने इसे सामने आने के बाद बताया कि शव को सदर अस्पताल भेजा गया है जहां पोस्टमार्टम होगा।
सुपौल में बाढ़ के पानी में डूबने से 3 वर्षीय बच्ची की गई जान
सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में कोशी नदी के बाढ़ के पानी में डूबने से 3 वर्षीय बच्ची की जान चली गई। सूचना के अनुसार परसा माधो पंचायत निवासी प्रदीप शर्मा की बेटी घर के बाहर खेलते समय चार फीट गहरे बाढ़ के पानी में डूब गई थी। जिसके चलते पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पति से फोन पर हुए विवाद को लेकर पत्नी ने ली अपनी जान
सुपौल जिले के भीमपुर के जीवछपुर में पति-पत्नी के बीच हुई कहासुनी में महिला ने अपनी जान ले ली। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। हालांकि सूचना मिलने पर मृतका के घर पहुंची भीमपुर पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद लौट गई और पंचायत के कुछ गणमान्य लोगों ने मृतका के मायके वालों के साथ मिलकर मामले को रफा दफा करते हुए शव का दाह संस्कार कर दिया। भीमपुर SHO ने कहा कि मामले में परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। काजगी कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।
दो अपराधी समेत तीन पकडे़ गए, सहरसा सुपौल के विभिन्न स्थानों में इतिहास खंगाला जा रहा
सुपौल पुलिस ने एक लूट मामले में 2 अपराधी समेत 3 को पकड़ा है। जिले के प्रभारी SP सह SDPO आलोक कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीते 4 जून को सुपौल के चकला निर्मली निवासी एक किराना व्यवसायी से अज्ञात अपराधियों ने 3 हजार रूपए व उनका मोबाइल छीनकर हवा में फायरिंग कर फरार हो गए। घटना उस वक्त हुई जब व्यक्ति 4 जून को अपनी दुकान बंद कर सुपौल रेलवे के ओवर ब्रिज पार कर घर लौट रहा था। इस संदर्भ में बीते 5 जून को संख्या 355/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
सुपौल में प्रेमी-प्रेमिका को ग्रामीणों ने पकड़कर शादी की दी नसीहत तो प्रेमिका ने दे दी जान
सुपौल के भीमपुर अंतर्गत एक युवती ने अपनी जान दे दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई। मृतका के पिता ने बताया कि मेरी बेटी को भीमपुर निवासी 20 वर्षीय युवक प्रवीण कुमार के साथ बीते रात ग्रामीणों ने पकड़ लिया था और ग्रामीणों ने कहा कि दोनों की शादी कर दी जाए। इसके बाद कल दोपहर युवती का छेका होना था। लेकिन इसी बीच युवती के मोबाईल पर प्रवीण कुमार का फोन आया और उसने अपनी जान दे दी। आशंका है कि प्रेमी द्वारा दहेज की मांग किए जाने पर युवती ने अपनी जान ली।
सुपौल में पति-पत्नी के आपसी विवाद के चलते पति ने ली खुद की जान
सुपौल के किशनपुर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते तुलापट्टी पंचायत के बहुअरवा गांव के 30 वर्षीय निवासी पति ने खुद की जान ले ली थी। सूचना के अनुसार वह अपने ससुराल आया हुआ था और वहीं पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद उसने यह कदम उठाया था। किशनपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सुपौल में ट्रैक्टर की चपेट में आया किशोर, गई जान
सुपौल जिले के छातापुर थाना इलाके के घीहवा वार्ड 8 में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक किशोर की जान चली गई। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान घीहवा वार्ड 8 निवासी सुरेश यादव के 13 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है। बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल सुपौल लाया गया जहां परिजनों ने बताया कि घीहवा वार्ड 8 में ट्रैक्टर के चक्के के नीचे आने से बच्चे की जान चली गई। छातापुर थाने की पुलिस आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है।
सुपौल में टायर फटने से गड्ढे में गिरी स्कार्पियो, एक की गई जान
सुपौल के राघोपुर थाना इलाके में सिमराही बाजार के पास टायर फटने से तेज रफ्तार स्कार्पियो फोरलेन से पलटकर गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि स्कार्पियो सवार अन्य दो व्यक्ति जख्मी हो गए। मृतक की पहचान दरभंगा जिले के खुटवारा निवासी परमेश्वर ठाकुर के पुत्र के रूप में हुई है। दरभंगा जिले के सिमरी निवासी जख्मी शख्स ने बताया कि स्कार्पियो में कुल 3 लोग सवार होकर पूर्णिया से अपने घर दरभंगा जा रहे थे।
ट्रक की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की गई जान, नाराज लोगों ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
मृतका के भाई और जैष्ठ ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
सुपौल थाना इलाके के सुंदरपुर में एक महिला की उसके पति द्वारा हत्या करने का मामला सामने आया है। वहीं मृतका के भाई ने अपने बहनोई पर आरोप लगाया है। घटना के बाद से पति फरार है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है। दूसरी ओर मृतका के जैष्ठ ने भी कहा कि मेरा भाई ईश्वर राय अपनी पत्नी पर अक्सर शक कि निगाहों से देखता था व मारपीट करता। शक को लेकर ही मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
सुपौल के भपटियाही पुलिस ने बिजली तार चोरी करने वाले अंतरजिला गिरोह एक सदस्य को किया गिरफ्तार
सुपौल के भपटियाही थाना पुलिस ने बिजली तार की चोरी घटना का उद्वेदन करते हुए अंतरजिला गिरोह के एक चोर के पास से 2372. 5 किलोग्राम बिजली तार को बरामद किया है। जिले के SP शैशव यादव ने समाहरणालय स्थित अपने दफ्तर पर प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। SP ने कहा कि बीते 25 मई को भपटियाही थाना अंतर्गत अज्ञात चोरों द्वारा उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का निर्माण के लिए रखे गए 33 केवी की पांच पोल की तार काट कर चोरी कर ली गई। जिसके तहत संख्या 121/2024 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
बकरीद के मौके पर सुपौल पहुंचे सैयद शाहनवाज हुसैन शहर के ईदगाह मैदान
पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन सुपौल स्थित अपने पैतृक घर पहुंचे थे और अपने परिवार सहित सुपौल शहर स्थित ईदगाह मैदान भी जाकर ईद उल अजहा (बकरीद) भी मनाया था। वहीं इसके बाद उन्होंने आसपास मौजूद लोगों को भी ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी। शाहनवाज़ ने कहा कि बकरीद कुर्बानी का पर्व है और इस मौके पर वह तमाम देश वासियों के लिए अमन और चैन की कामना करते है। उन्होंने लोगों को बकरीद की शुभकामनायें दी।
सुपौल में देहव्यापार संगठन का हुआ पर्दाफाश
सुपौल के त्रिवेणीगंज नगर परिषद के वार्ड नंबर 21 में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देहव्यापार संगठन से 8 युवती समेत 3 युवकों को हिरासत में लिया है। सूचना के अनुसार इस देहव्यापार संगठन संचालक में पूर्व प्रखंड उप प्रमुख प्रकाश यादव शामिल थे। वहीं पुलिस की छापेमारी के बाद हिरासत में लिए गए लोगों को देखने के लिए इलाके के लोगों की भीड भी इकट्ठा हो गयी थी। मंगलवार की शाम त्रिवेणीगंज थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देहव्यापार संगठन का पर्दाफाश किया था।
सुपौल में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
सुपौल के सदर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर वार्ड 4 में 23 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला । आपको बता दें कि मृतक के पिता ने पत्नी पर फोन विवाद के बाद खुद की जान लेने के लिए उकसाने का आरोप लगाया, जबकि पत्नी ने इसे नकार दिया है। वहीं मजदूरी करने वाले मृतक की जान जाने के कारणों की जांच जारी है और जिसके चलते पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सुपौल के बेलही गांव में आमों की चोरी करते हुए 5 में से 1 चोर हुआ गिरफ्तार
सुपौल के बेलही गांव में पिछले 10 दिनों से आमों के चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार देर रात 5 चोरों को रंगे हाथ पकड़ा था। आपको बता दें कि इनमें से 4 चोर भागने में सफल रहे, जबकि 1 चोर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
सुपौल के निर्मली में बकरीद के मौके पर शांति समिति की बैठक संपन्न
सुपौल के निर्मली अनुमंडल मुख्यालय में बुधवार को बकरीद के मौके पर SDM संजय सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अनेक पदाधिकारी मौजूद थे जिनमें SDPO, CO, और थानाध्यक्ष भी थे। SDM ने बताया कि बकरीद को शांतिपूर्ण माहौल में मनाना है और इसके लिए शांति व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाएगा। शांति व्यवस्था के मद्देनजर अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी इलाके में जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान मौजूद रहेंगे।
सुपौल के दीनापट्टी में आग से हुआ भारी नुकसान, लाखों की संपत्ति हुई राख
सुपौल जिले के पिपरा थाना के दीनापट्टी पंचायत के वार्ड 7 स्थित सखुआ गांव में चूल्हे की चिंगारी से एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की चपेट में 4 घर और लाखों की संपत्ति जलकर राख में तब्दील हो गई। बताया जा रहा है भीषण गर्मी के बीच अचानक लगी भीषण आग पर काबू पाने में लोगों के पसीने छूट गए। हालांकि अग्निशमन विभाग से दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। इससे आसपास के कई अन्य घर भी जलने से बच गए। आग लगने से करीब 13 लाख के संपति का नुकसान हो गया।