
सुपौल नगर परिषद में आग से स्टोर रूम का सामान जलकर राख
सुपौल नगर परिषद के उत्तरी भाग में सफाई कर्मी के स्टोर रूम में अचानक आग लग गई, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। आग में स्टोर रूम में रखे सभी सामान, जैसे बिल्लीचिंग पाउडर और रंग रोगन करने वाला पेंट, जलकर राख हो गए। हालांकि, आधे घंटे के भीतर अग्निशामक विभाग ने आग पर काबू पा लिया। नगर परिषद के चेयरमैन राघवेद्र झा ने बताया कि आग के कारण सरकारी कागजात को कोई क्षति नहीं हुई, लेकिन यह बड़ा हादसा टल गया है। उन्होंने आशंका जताई कि आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगी।
अज्ञात अपराधियों ने मछली व्यापारी को मारी गोली, हुई मौत
सुपौल के सदर थाना इलाके के मल्हनी गांव में मछली व्यपारी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। जिसका सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई। इधर खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवारवालों ने जमीनी विवाद को लेकर जान लेने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर तहकीकात में जुटी है। मृतक की पहचान सदर थाना इलाके के मल्हनी वार्ड 55 वर्षीय निवासी के रूप में हुई है।
बिहार के सुपौल में बाढ़ग्रस्त इलाकों का सांसद दिलेश्वर कामैत ने लिया जायजा
बिहार के सुपौल में कोसी नदी के उफान से सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में हैं। सूचना के अनुसार विस्थापित परिवारों को अब तक केवल पॉलीथिन शीट और नाव की सुविधा दी गई है और भोजन की व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान हैं। वहीं सुपौल सांसद दिलेश्वर कामैत ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। आपको बता दें कि उन्होंने निर्मली में बताया कि जल्द ही कम्युनिटी किचन खोले जाएंगे और जिला प्रशासन फूड पैकेज तैयार कर रहा है।
सुपौल में मिक्सर मशीन पलटने से बाइक सवार की गई जान
किशनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 327ए पर मिक्सर मशीन पलटने से एक बाइक सवार की जान चली गई है। सूचना के अनुसार मृतक की पहचान मधेपुरा के 41 वर्षीय निवासी के रूप में हुई, जो सुपौल में किराए पर रहकर एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स प्रतिनिधि थे। साथ ही घटना को लेकर मृतक के मौसेरे भाई डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि वे अपनी मौसी के घर आम पहुंचाने जा गए थे। आपको बता दें कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सुपौल में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो अपराधी गिरफ्तार
सुपौल में अपराध नियंत्रण के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भपटियाही थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री से अर्धनिर्मित एक राइफल और हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किए। सुपौल एसपी शैशव यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भपटियाही थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में एक मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है।