भीलवाड़ा के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में एक पेंट व्यापारी का अपहरण किया गया। वहीं पुलिस ने 10 घंटे के अंदर व्यापारी को मुक्त करा लिया और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी से मारपीट की और परिजनों से 45 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कैलाश सुथार, गौरी शंकर शर्मा, सन्नी घुसर, आनंद सोनी, मनोज पाराशर और गोविंद शर्मा शामिल हैं। पुलिस ने हथियार और वाहन भी जब्त किए हैं।