Back
Manish Vani
Alirajpur457990blurImage

अलीराजपुर में बारिश से भीगे रावण के पुतले, ट्रैफिक डाइवर्जन की तैयारी

Manish VaniManish VaniOct 12, 2024 06:53:18
Jobat, Madhya Pradesh:

अलीराजपुर जिले में कल रात से रुक-रुक कर बारिश जारी है, जिससे रावण के पुतले भीग गए हैं। दशहरे की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने विभिन्न रूटों को डायवर्ट करने का निर्णय लिया है और अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की है। रावण के पुतले को बारिश से बचाने के लिए उसे प्लास्टिक से ढकना पड़ा।

0
Report
Alirajpur457990blurImage

अलीराजपुर में लोक सेवा केंद्र में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Manish VaniManish VaniSept 13, 2024 09:35:49
Jobat, Madhya Pradesh:

अलीराजपुर जिले के जोबट में स्थित एक लोक सेवा केंद्र में नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने लॉकर तोड़कर लगभग 15,000 रुपये नकद चुरा लिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में तीन चोर दिखाई दे रहे हैं। एक चोर ने सीसीटीवी कैमरे को लकड़ी से तोड़ने की कोशिश की, लेकिन कैमरा नहीं टूटा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Alirajpur457990blurImage

ट्रैन शुरू होने से पहले बह गया रेलवे का नया पुल, घटिया निर्माण की खुली पोल

Manish VaniManish VaniSept 04, 2024 11:14:29
Jobat, Madhya Pradesh:

अलीराजपुर धार रेल परियोजना में निर्माण की खामियां पहली बारिश में ही सामने आ गईं। जोबट से धार जा रही रेल लाइन पर बना पुल टूट गया, जिससे भेड़िया और अंबापुर का सड़क संपर्क बंद हो गया है। इस पुल का निर्माण हुए करीब 6 महीने ही हुए थे। अब ग्रामीण जान जोखिम में डालकर टूटे पुल से गुजर रहे हैं, और चार पहिया वाहन बंद होने से पैदल चलने पर मजबूर हैं। रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों ने अभी तक कोई राहत नहीं दी है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है।

0
Report
Alirajpur457990blurImage

जोबट में SBI क्लर्क को महिला की हाकी से धुलाई, वीडियो वायरल

Manish VaniManish VaniAug 30, 2024 06:58:27
Jobat, Madhya Pradesh:

जोबट में स्टेट बैंक के असिस्टेंट क्लर्क को महिला को मैसेज भेजना भारी पड़ गया। महिला ने बैंक के सामने हाकी से क्लर्क की धुलाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। महिला की शिकायत पर जोबट थाने में मामला दर्ज किया गया है।

0
Report
Alirajpur457990blurImage

अलीराजपुर में पानी भरने गई युवती पर युवक ने किया धारदार हथियार से हमला

Manish VaniManish VaniAug 28, 2024 14:43:29
Jobat, Madhya Pradesh:

अलीराजपुर के पलासदा गांव में पानी भरने गई युवती पर युवक ने धारदार हथियार से हमला किया। गंभीर रूप से घायल युवती को खट्टाली स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

0
Report
Alirajpur457990blurImage

मध्य प्रदेश के जोबट में मटकी फोड़ कार्यक्रम में जमकर हुआ विवाद, नारियल की जगह लकड़ी से फोड़ दी मटकी

Manish VaniManish VaniAug 26, 2024 17:18:38
Jobat, Madhya Pradesh:

अलीराजपुर जिले के जोबट में जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान दो गुटों के बीच विवाद हो गया। समिति के निर्णय के अनुसार मटकी को नारियल से फोड़ना था, लेकिन एक टीम ने मटकी को लकड़ी से फोड़ दिया, जिससे ग्रामीणों ने हंगामा मचाया और गाड़ियों के कांच तोड़ दिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और उत्पातियों को खदेड़ा। वहीं पीड़ित परिवार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा है।

0
Report
Alirajpur457990blurImage

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में उफनती राक्सा नदी में बह गई गाय

Manish VaniManish VaniAug 25, 2024 09:39:44
Jobat, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। इसी दौरान राक्सा नदी में एक गाय बह गई। गाय के बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उफनती नदी में गाय तिनके की तरह बह रही है।

0
Report
Alirajpur457990blurImage

मध्य प्रदेश के जोबट में चंदन के पेड़ चोरी करने वाले गिरोह से दो हुए गिरफ्तार

Manish VaniManish VaniAug 24, 2024 14:44:31
Jobat, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के जोबट में चंदन के पेड़ चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय था। एक माह में छह से अधिक पेड़ चोरी की घटनाएँ हुईं। शिकायत मिलने पर जोबट पुलिस ने कार्रवाई की। घेराबंदी के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चंदन की लकड़ी और पेड़ काटने के औजार जब्त किए। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में चंदन चोरी की समस्या पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

0
Report
Alirajpur457990blurImage

अलीराजपुर में आकाशीय बिजली का कहर! किसान सहित भैंस की गई जान

Manish VaniManish VaniAug 20, 2024 12:42:30
Jobat, Madhya Pradesh:

अलीराजपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान और उसकी भैंस की मौत हो गई। यह घटना नानपुर थाने के ग्राम भानारावत में हुई। मृतक किसान अपने खेत में काम कर रहा था, जब अचानक बारिश शुरू हुई और वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। बिजली गिरने से उसकी भैंस की भी जान गई। अलीराजपुर में इस समय बारिश का दौर जारी है।

0
Report
Alirajpur457990blurImage

जोबट उप जेल में रक्षाबंधन की हुई विशेष तैयारियां

Manish VaniManish VaniAug 18, 2024 15:07:55
Jobat, Madhya Pradesh:

अलीराजपुर जिले की जोबट उप जेल में रक्षाबंधन के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। जेल अधीक्षक ने बहनों से अपील की है कि वे अपने बंदी भाइयों को राखी बांधें और उन्हें आरोप त्यागने का वचन दें। जेल में इस अवसर पर विशेष व्यवस्था की गई है। 6 साल तक के बच्चे भी समारोह में शामिल हो सकते हैं। बहनें अपने भाइयों को नारियल, सेब, केला आदि फल भेंट कर सकती हैं।

1
Report
Alirajpur457990blurImage

अलीराजपुर में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ीं जिसके चलते CCTV में कैद हुई वारदात

Manish VaniManish VaniAug 18, 2024 06:54:26
Jobat, Madhya Pradesh:

अलीराजपुर जिले के आजाद नगर में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे शहरवासी परेशान हैं। शातिर चोरों का गिरोह संवेदनशील इलाकों में भी वारदात कर रहा है। हालांकि, एक चोरी की घटना में चोर ज्यादा दूर नहीं जा सका और बाइक छोड़कर भाग गया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

0
Report
Alirajpur457990blurImage

MP के जोबट बाजार में सक्रिय हुए मोबाइल चोर

Manish VaniManish VaniAug 18, 2024 04:19:45
Jobat, Madhya Pradesh:

अलीराजपुर जिले के जोबट बाजार में मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस गश्त की कमी के कारण अपराध में वृद्धि हो रही है। कल रात 9 बजे, बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक महिला से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। महिला की सतर्कता के कारण मोबाइल नहीं चोरी हो पाया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

0
Report
Alirajpur457990blurImage

अलीराजपुर में कुएं में गिरे तेंदुए का वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Manish VaniManish VaniAug 14, 2024 08:34:20
Jobat, Madhya Pradesh:

अलीराजपुर के धोरा गांव में एक तेंदुआ कुएं में गिर गया था। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। तेंदुए को कठ्ठीवाड़ा के जंगल में छोड़ा जाएगा। माना जा रहा है कि वह खाने-पीने की तलाश में आकर कुएं में गिर गया था।

0
Report
Alirajpur457990blurImage

अलीराजपुर कलेक्टर कार्यालय में परिवार सहित महिला ने किया हंगामा

Manish VaniManish VaniAug 13, 2024 16:23:11
Jobat, Madhya Pradesh:

अलीराजपुर कलेक्टर कार्यालय में एक परिवार सहित महिला ने हंगामा किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हंगामे के पीछे की सच्चाई अभी जांच का विषय है। इस तरह की घटना ने जनता में चर्चा छेड़ दी है।

0
Report
Alirajpur457990blurImage

अलीराजपुर में गायत्री शक्ति पीठ में 10 फीट लंबा अजगर!

Manish VaniManish VaniAug 12, 2024 15:30:02
Jobat, Madhya Pradesh:

अलीराजपुर के जोबट स्थित गायत्री शक्ति पीठ विद्यालय में खेल मैदान में एक 10 फीट लंबा और लगभग 40 किलो वजनी अजगर देखा गया। अजगर की सूचना मिलने पर सपेरे को बुलाया गया। पकड़ने के दौरान अजगर घर में घुस गया, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद उसे पकड़ लिया गया। अजगर को पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया गया। यह घटना खेल मैदान की सफाई के दौरान कर्मचारियों ने अजगर को देखा।

1
Report
Alirajpur457990blurImage

अलीराजपुर में महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन और एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Manish VaniManish VaniAug 06, 2024 10:35:39
Jobat, Madhya Pradesh:

अलीराजपुर में महिला कांग्रेस ने विधायक सेना पटेल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। उन्होंने कानून व्यवस्था की खराब स्थिति, शराब माफिया की तानाशाही, और शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने इन समस्याओं के समाधान की मांग की।

0
Report
Alirajpur457887blurImage

चांदपुर में रेत माफिया के खनन से रोड हुआ नाला, दाह संस्कार में आई मुश्किलें

Manish VaniManish VaniAug 03, 2024 16:07:04
Alirajpur, Madhya Pradesh:

अलीराजपुर जिले के चांदपुर के कदवालिया फलिया में रेत माफिया के खनन के कारण रोड अब नाला बन चुका है। पहले जहां ट्रैक्टर और गाड़ियां चल सकती थीं अब दाह संस्कार के लिए लकड़ी पहुंचाना भी मुश्किल हो गया है। आदिवासियों को अब अंतिम विदाई देने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

0
Report
Alirajpur457990blurImage

अलीराजपुर में बैंक में 25 लाख की धोखाधड़ी के चलते कर्मचारियों को किया गया निलंबित

Manish VaniManish VaniAug 03, 2024 10:11:48
Jobat, Madhya Pradesh:

अलीराजपुर जिला सहकारी बैंक के सभी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने पासवर्ड और आईडी का दुरुपयोग करके 25 लाख 27 हजार रुपए निकाल लिए। उसने अपनी मां के नाम से 13 लाख की एफडी भी करवाई। आरोपी ने निष्क्रिय खाते को सक्रिय किया, उस पर एटीएम जारी किया और धीरे-धीरे पैसे निकाले। बैंक मैनेजर ने ऑडिट के आदेश दिए हैं, जिसके बाद दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Alirajpur457990blurImage

विधायक पुत्र पर फायरिंग मामले में जोबट विधायकी सेना पटेल आक्रामक रूप में

Manish VaniManish VaniAug 02, 2024 14:24:31
Jobat, Madhya Pradesh:

अलीराजपुर के कांग्रेस विधायक सेना पटेल और उनके पति महेश पटेल ने अपने पुत्र पर हुए फायरिंग मामले को लेकर कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक सेना पटेल ने कलेक्टर पर आरोप लगाया कि उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और चूड़ी पहनने के जैसे आचरण किया। इस विवाद के बाद अलीराजपुर एसडीएम तपिश पांडे मामले की जांच के लिए पहुंचे लेकिन निराश होकर लौट गए। इस दौरान विधायक सेना पटेल के नेतृत्व में कलेक्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

0
Report
Alirajpur457990blurImage

मध्य प्रदेश के मंत्री नागर सिंह चौहान ने अपने जन्म दिवस पर जारी किया स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर

Manish VaniManish VaniAug 02, 2024 05:42:11
Jobat, Madhya Pradesh:

कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने अपने 46वें जन्मदिन पर झाबुआ, अलीराजपुर और रतलाम की जनता के लिए स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर जारी किया। मंत्री ने एक वीडियो जारी कर इस बात की घोषणा की। अब बीमार व्यक्ति सीधे कैबिनेट मंत्री से संपर्क कर सकता है। हेल्पलाइन नंबर है- 8889766687।

0
Report
Alirajpur457990blurImage

अलीराजपुर में स्कूली बच्चों को रोज कीचड़ भरा रास्ता करना पड़ रहा है पार

Manish VaniManish VaniJul 27, 2024 15:34:14
Degaon, Madhya Pradesh:

अलीराजपुर जिले के कस्तूरबा गांधी आश्रम साजनपुर के पास स्कूली बच्चों को रोज़ाना 500 मीटर का कीचड़ भरा रास्ता पार करना पड़ता है। बच्चों का यह कठिन सफर दर्शाता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह स्थिति सरकारी व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।

0
Report
Alirajpur457887blurImage

अलीराजपुर में राजू महाराज की चेतावनी, ग्रेफाइट खनन की नीलामी निरस्त नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन

Manish VaniManish VaniJul 26, 2024 07:31:28
Alirajpur, Madhya Pradesh:

अलीराजपुर जिले के छोटी खट्टाली ग्राम की करीब 600 हेक्टेयर जमीन को केंद्रीय खान मंत्रालय ने कोल इंडिया (CIL) कंपनी को नीलामी में दे दिया है। नीलामी के बाद, छोटी खट्टाली के 300 से अधिक परिवार बेघर और बेरोजगार हो जाएंगे। राजू महाराज ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर 8 दिन में नीलामी निरस्त नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

1
Report
Alirajpur457990blurImage

कोल इंडिया कंपनी को छोटी खट्टाली ब्लॉक के लिए पसंदीदा बोलीदार नामित होने पर उठने लगे विरोध के स्वर

Manish VaniManish VaniJul 25, 2024 11:31:09
Jobat, Madhya Pradesh:

कोल इंडिया कंपनी द्वारा छोटी खट्टाली ब्लॉक के लिए नीलामी में पसंदीदा बोलीदार नामित होने पर प्रदर्शन शुरू हो गया है। आज जोबट में विरोध प्रदर्शन मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर के छोटी खट्टाली की करीब 600 हेक्टेयर जमीन केंद्रीय खान मंत्रालय द्वारा कोल इंडिया कंपनी को नीलामी में दे दी गई, इस नीलामी के बाद लगभग 300 परिवार बेघर हो जाएंगे। जिनके पास अब जीवनाधार की सुरक्षा का संकट है। कांग्रेस विधायक सेना पटेल ने जोबट में विरोध प्रदर्शन कर मुद्दे को लेकर CM मोहन यादव को अवगत कराने की मांग की है।

1
Report
Alirajpur457990blurImage

अलीराजपुर के सिद्धेश्वर मंदिर में उठता शिवलिंग पूरी करता है मन्नत

Manish VaniManish VaniJul 24, 2024 16:28:03
Jobat, Madhya Pradesh:

अलीराजपुर से 35 किमी दूर उंडारी गांव में स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां की मान्यता है कि यदि मन्नत पूरी होने वाली हो तो शिवलिंग सहजता से उठ जाता है। स्वयंभू भोलेनाथ यहां प्रतीक स्वरूप में विराजमान हैं। मंदिर की स्थापना तिथि अज्ञात है, लेकिन शिलालेख के अनुसार इसका जीर्णोद्धार जोबट के महाराजा भीमसिंह (संवत 1997, 1941) ने करवाया था। उन्हें स्वप्न में आदेश मिला था कि उंडारी के नाले में जागृत भगवान आशुतोष को बाहर निकालकर स्थापित किया जाए। 

1
Report
Alirajpur457990blurImage

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह ने मंत्री पद से बनाई दूरी, खुद को बता रहे सिर्फ विधायक

Manish VaniManish VaniJul 23, 2024 18:12:43
Jobat, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर आजाद नगर नहीं पहुंच पाने पर खेद जताया। वहीं कैबिनेट मंत्री पद से दूरी बनाने तथा वीडियो में दो बार खुद को सिर्फ अलीराजपुर का विधायक बताना, कुछ और ही संकेत दे रहा है। 

0
Report
Alirajpur457887blurImage

पानी में बह रहे पति को बचाने बचाने में पत्नी भी बही, दोनों की मौत

Manish VaniManish VaniJul 23, 2024 18:07:18
Alirajpur, Madhya Pradesh:

पानी में बह रहे पति को बचाने बचाने में पत्नी भी बही, दोनों की जान गई। मवेशियों को ढूंढने निकले पति-पत्नी की नाले में बहने से मौत हो गई। हादसा सोमवार शाम को बखतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गुलियावाड फलिया मथवाड में हुआ। जाहगिया पिता कच्चा अपनी पत्नी फुदली के साथ सोमवार शाम को गाय बैल ढूंढने के लिए निकले थे तभी नाले में पानी बढ़ गया। पति बहने लगा तो पत्नी उसे बचाने पानी में उतरी लेकिन वह भी बह गई। पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो गई।

1
Report