अलीराजपुर धार रेल परियोजना में निर्माण की खामियां पहली बारिश में ही सामने आ गईं। जोबट से धार जा रही रेल लाइन पर बना पुल टूट गया, जिससे भेड़िया और अंबापुर का सड़क संपर्क बंद हो गया है। इस पुल का निर्माण हुए करीब 6 महीने ही हुए थे। अब ग्रामीण जान जोखिम में डालकर टूटे पुल से गुजर रहे हैं, और चार पहिया वाहन बंद होने से पैदल चलने पर मजबूर हैं। रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों ने अभी तक कोई राहत नहीं दी है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है।