
अलीराजपुर में बारिश से भीगे रावण के पुतले, ट्रैफिक डाइवर्जन की तैयारी
अलीराजपुर जिले में कल रात से रुक-रुक कर बारिश जारी है, जिससे रावण के पुतले भीग गए हैं। दशहरे की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने विभिन्न रूटों को डायवर्ट करने का निर्णय लिया है और अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की है। रावण के पुतले को बारिश से बचाने के लिए उसे प्लास्टिक से ढकना पड़ा।
अलीराजपुर में लोक सेवा केंद्र में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
अलीराजपुर जिले के जोबट में स्थित एक लोक सेवा केंद्र में नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने लॉकर तोड़कर लगभग 15,000 रुपये नकद चुरा लिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में तीन चोर दिखाई दे रहे हैं। एक चोर ने सीसीटीवी कैमरे को लकड़ी से तोड़ने की कोशिश की, लेकिन कैमरा नहीं टूटा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्रैन शुरू होने से पहले बह गया रेलवे का नया पुल, घटिया निर्माण की खुली पोल
अलीराजपुर धार रेल परियोजना में निर्माण की खामियां पहली बारिश में ही सामने आ गईं। जोबट से धार जा रही रेल लाइन पर बना पुल टूट गया, जिससे भेड़िया और अंबापुर का सड़क संपर्क बंद हो गया है। इस पुल का निर्माण हुए करीब 6 महीने ही हुए थे। अब ग्रामीण जान जोखिम में डालकर टूटे पुल से गुजर रहे हैं, और चार पहिया वाहन बंद होने से पैदल चलने पर मजबूर हैं। रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों ने अभी तक कोई राहत नहीं दी है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है।
जोबट में SBI क्लर्क को महिला की हाकी से धुलाई, वीडियो वायरल
जोबट में स्टेट बैंक के असिस्टेंट क्लर्क को महिला को मैसेज भेजना भारी पड़ गया। महिला ने बैंक के सामने हाकी से क्लर्क की धुलाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। महिला की शिकायत पर जोबट थाने में मामला दर्ज किया गया है।
अलीराजपुर में पानी भरने गई युवती पर युवक ने किया धारदार हथियार से हमला
अलीराजपुर के पलासदा गांव में पानी भरने गई युवती पर युवक ने धारदार हथियार से हमला किया। गंभीर रूप से घायल युवती को खट्टाली स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।