Back
Kuldeep Gupta
Shivpuri473551blurImage

शिवपुरी में गौ रक्षकों ने पॉलीथिन पर प्रतिबंध के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

Kuldeep GuptaKuldeep GuptaAug 24, 2024 09:35:43
Shivpuri, Madhya Pradesh:

शिवपुरी जिले के खनियांधाना में गौ रक्षकों ने पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर रैली निकाली और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि दुकानदार खुलेआम पॉलीथिन का उपयोग कर रहे हैं, जिससे आवारा जानवर बीमार और मृत हो रहे हैं। ज्ञापन के साथ-साथ रात्रि में एक बीमार गाय का इलाज भी कराया गया।

0
Report
Shivpuri473551blurImage

शिवपुरी के रनखेड़ी टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों ने कार सवार से की मारपीट

Kuldeep GuptaKuldeep GuptaAug 24, 2024 05:55:42
Shivpuri, Madhya Pradesh:

शिवपुरी के पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों ने 20 अगस्त को एक कार सवार के साथ लात-घूंसों और बेल्टों से मारपीट की। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कार सवार का विवाद टोल चुकता करने को लेकर हुआ था। टोलकर्मी विवाद के बाद भी मारपीट करते रहे और कार सवार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

0
Report