Back
KANAI RAM HEMBRAM
Giridih815301blurImage

गिरिडीह में राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत

KANAI RAM HEMBRAMKANAI RAM HEMBRAMJul 25, 2024 05:07:51
Giridih, Jharkhand:

गिरिडीह बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरुआत आज इंडोर स्टेडियम में की गई। छह दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, भाजपा नेता दिनेश यादव, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, और डॉ. शैलेंद्र कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान अतिथियों ने बैडमिंटन खेलकर प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

0
Report
East Singhbhum832103blurImage

भाजपा नेत्री डॉ सुनीता देवदूत सोरेन ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन, कहा- सड़क की मरम्मत जल्द हो

KANAI RAM HEMBRAMKANAI RAM HEMBRAMJul 24, 2024 13:18:20
Ghatshila, Jharkhand:

घाटशिला में भाजपा नेता डॉ सुनीता देबदूत सोरेन ने आज अनुमंडल पदाधिकारी सच्चिदानंद माहतो के कार्यालय जाकर कार्यकर्ताओं संग घाटशिला के विभिन्न जन-समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से गोपालपुर फाटक के पास जल-जमाव एवं टूटी-फूटी सड़कों को जल्दी मरम्मत कराया जाए। रोड टूटने के कारण जल जमाव अधिक हो जाता है, जहां आए दिन दुर्घटना होने की संभावनाएं बनी रहती है। धर्मबहाल पंचायत के कार्यालय में पुराने ऑफलाइन जन्म प्रमाण पत्र जो जमा है, उसे जल्द ही E-पोर्टल में डालकर ऑनलाइन किया जाए।

0
Report
East Singhbhum832104blurImage

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संवाद कार्यक्रम में शामिल होने रांची पहुंचे झारखंड मुक्ति मोर्चा के सदस्य

KANAI RAM HEMBRAMKANAI RAM HEMBRAMJul 23, 2024 10:42:24
Musabani, Jharkhand:

झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुसाबनी प्रखंड कमेटी के सदस्य आज रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ प्रखंड समिति और पंचायत समिति के संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हुए। इस कार्यक्रम में प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष प्रधान सोरेन, सचिव सोमाय सोरेन, कोषाध्यक्ष साधु हेंब्रम, और सभी पंचायत के अध्यक्ष एवं सचिव गण मौजूद थे।

0
Report
East Singhbhum832103blurImage

घाटशिला में भाजपा नेत्री ने कराया चापाकल मरम्मत

KANAI RAM HEMBRAMKANAI RAM HEMBRAMJul 22, 2024 10:18:48
Ghatshila, Jharkhand:

घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा के महतामा गांव में पानी की गंभीर समस्या थी। एक टोले में 6 महीने से चापाकल खराब था। ग्रामीणों की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। भाजपा नेत्री गीता मुर्मू ने इस समस्या का संज्ञान लेते हुए तुरंत मिस्त्री बुलाकर चापाकल के सभी पाइप बदलवा दिए। इससे लगभग 40 घरों को शुद्ध पानी की सुविधा मिल गई है। मौके पर भरत भगत, संगीता पाल, उर्मिला पाल, बालिका रानी पाल, गौरांग पाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

0
Report
East Singhbhum832101blurImage

बहरागोड़ा में मानुष मुरिया आश्रम में हाथियों ने मचाया उत्पात

KANAI RAM HEMBRAMKANAI RAM HEMBRAMJul 21, 2024 10:25:49
Baharagora, Jharkhand:

पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड स्थित मानुष मुरिया आश्रम में बीती रात जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया। हाथियों ने आश्रम के भीतर लगे सब्जी और फलदार पौधों को नष्ट कर दिया तथा दीवार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। वन विभाग हाथियों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की योजनाएं बना रहा है, लेकिन अभी तक चाकुलिया वन क्षेत्र के लोगों को इस समस्या से राहत नहीं मिल पाई है।

0
Report