Back

15 अगस्त कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का बड़ा उल्लंघन,,,
Janjgir, Chhattisgarh:
जांजगीर-चांपा
15 अगस्त कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का बड़ा उल्लंघन,,,
जांजगीर-चांपा के विधायक ब्यास कश्यप स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रोटोकॉल के उल्लंघन से नाराज़ हो गए,,,
सूत्रों के अनुसार, सांसद की अनुपस्थिति के बावजूद एक स्थानीय नेता द्वारा सांसद के लिए निर्धारित कुर्सी पर बैठने से विधायक ने आपत्ति जताई। इस घटना से नाराज होकर विधायक ब्यास कश्यप कार्यक्रम के बीच से ही उठकर चले गए,,,
घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी सर्किट हाउस पहुंचकर विधायक ब्यास कश्यप को मनाने का प्रयास करते नजर
14
Report
आजादी की 79 वा वर्षगांठ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह,,,
Janjgir, Chhattisgarh:
जांजगीर चांपा,,,आजादी की 79 वा वर्षगांठ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह,,,
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा किया ध्वजारोहण,,,
परेड की ली सलामी,,,
मुख्यमंत्री का संदेश वचन का कर रहे सबोधन,,,
परेड की निरीक्षण करने मुख्य अतिथि टंक राम वर्मा ने साथ कलेक्टर जन्मेजय महोबे एसपी विजय पाण्डेय शामिल,,,
जांजगीर के हाई स्कूल ग्राउंड मे आयोजित है स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह,,,
14
Report
जिले में 4 पुलिस मितान बूथ एवं अकलतरा में SOOP कार्यालय का पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय शुभारंभ,
Janjgir, Chhattisgarh:
जांजगीर-चांपा में पुलिस विभाग ने कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने जिले में चार पुलिस मितान बूथ और अकलतरा में SOOP कार्यालय का शुभारंभ किया। जांजगीर चांपा के विधायक व्यास कश्यप के मांग पर ये बूथ नैला गायत्री मंदिर, पुटपुरा चौक जांजगीर, लछनपुर चौक जांजगीर और तरौद चौक अकलतरा में स्थापित किए गए हैं। इनका उद्देश्य जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना और पुलिस की पहुंच को और तेज़ बनाना है।
14
Report
सुने मकानों में चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ़्तार,,,
Janjgir, Chhattisgarh:
सुने मकानों में चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ़्तार,,,
जांजगीर-चांपा में पुलिस ने सिलसिलेवार चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए एक बड़े चोर गिरोह को धर दबोचा है। थाना जांजगीर क्षेत्र में सूने घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले इस गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस और सायबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया। पुलिस को इस गिरोह तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग 200 से ज्यादा CCTV फुटेज को खंगालकर आरोपियों की पहचान की गई। ये आरोपी रात के समय सूने मकान चोरी करते थे
14
Report
Advertisement
अवैध अधिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
Janjgir, Chhattisgarh:
जांजगीर में अवैध अधिक्रमण पर प्रशासन ने हाई कोर्ट के आदेश के बाद बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई में जिला परिवहन कार्यालय के सामने थे अवैध अतिक्रमण, जो लंबे समय से शासकीय भूमि पर बेजा था। इसमें कच्चे मकान सहित दर्जनों गुमटी टेला दुकानों को हटाया गया। राजस्व टीम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।
0
Report