Basti - बार एसोसिएशन के अधिवक्ता धरने पर बैठे
बस्ती, बार एसोसिएशन के अधिवक्ता बैठे धरने पर, बीते 25 जनवरी को अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव का दबंगों ने अपरहण किया था जिसको लेकर बदमाशों की गिरफ्तारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर अधिवक्ताओं ने आवाज बुलंद की । वाल्टगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर चौकी के पास चौरवा के पास बदमाशों ने घटना को दिया था अंजाम।
Basti - 24 वर्षीय विवाहिता की हत्या होने से , गांव में सनसनी
एक हफ्ते से पति और पत्नी मे चल रहा था विवाद , और धीरे - धीरे ये विवाद मारपीट में तब्दील हो गया , पति ने पत्नी का गला घोटकर उसकी जान ले ली। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस को वारदात की जानकारी मिली , जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है, ये पूरी घटना कौलिया थाना क्षेत्र के कपूरपुर गाँव की है।
बस्ती- थाना हरैया पुलिस एसओजी टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई
बस्ती पुलिस को मिली कामयाबी ,थाना हरैया पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 72 घंटे के अंदर चोरी के दो जनरेटर सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार। घटना में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी भी बरामद, गिरफ्तार अभियुक्त शिवम राजभर और जगदीश राजभर थाना हरैया और प्रिंस शर्मा थाना दुबौलिया क्षेत्र के है निवासी। पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन ने प्रेस वार्ता कर घटना का किया खुलासा।
बस्ती -सड़क किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले 9 अभियुक्त हुए गिरफ्तार
बस्ती सड़क किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले 9 अभियुक्त हुए गिरफ्तार ,थाना कप्तानगंज पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 3 अभियुक्त थाना छावनी पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 6 अंतर्जनपदीय चोर हुए गिरफ्तार ।चोरी का कुल 1800 लीटर डीजल हुआ बरामद, गिरफ्तार अभियुक्तों में अंकुर पांडेय, प्रिंस वर्मा और भीम पांडेय का पुराना है अपराधिक इतिहास। इनके ऊपर की जाएगी गैंगस्टर की कार्रवाई- एसपी ने कहा इनके द्वारा अपराध से की गई अर्जित संपत्तियों की भी होगी जांच ।
Basti - मुस्लिम युवक ने अपनाया हिंदू धर्म, मुस्लिम युवा सद्दाम ने हिंदू धर्म अपना कर बना शिव शंकर
मुस्लिम युवक ने प्रेम के खातिर और हिन्दू धर्म अच्छा लगने के कारण हिन्दू धर्म अपनाया .सद्दाम से शिव शंकर बने युवक ने हिंदू रिति-रिवाज़ से की अन्नू सोनी से शादी. बस्ती जिले के नगर थाना के नगर बाजार के पास की रहनी वाली है अन्नू सोनी. विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह की मौजूदगी में शादी बस्ती जिले के अहमदघाट पर स्थित कुआँनो नदी के किनारे हुई।