ISTEYAK KHANपटना के नौबतपुर में अपराधियों ने दो युवक को मारी गोली, एक की गई जान, दूसरा घायल
पटना के नौबतपुर में अपराधियों ने दो युवक को गोली मारी है। एक की मौके पर मौत हो गई, दूसरा घायल हो गया। मृतक की पहचान चीकू कुमार के रूप में हुई है जबकि घायल की पहचान पप्पू कुमार के रूप में हुई है घटना नौबतपुर थानाक्षेत्र के कोरावा गांव के पास की बताई जा रही है।
बिहार के दानापुर की एक शादी में हुई गोलीबारी
दानापुर में एक शादी समारोह के दौरान आरोपियों ने हमला किया था। आपको बता दें कि दूल्हे के जीजा और भाई की गोलियों से जान ले ली गई थी और दोनों की घटनास्थल पर ही जान गई थी। साथ ही बारात जमुई से आई थी और लड़की वाले बक्सर के रहने वाले थे। घटना के तहेत पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुल्हन बिना शादी के ही घर लौट गई थी।
दानापुर के गोरे बाजार में बाइक सवार अपराधियों ने व्यक्ति को मारी गोली
दानापुर थाना क्षेत्र के गौर बाजार में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोलियों से भून डाला पटना स्थल पर युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है।
फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में यात्री से लूटपाट करने वाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा
फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में ऑटो में बैठकर यात्री से लूटपाट करने वाले दो लुटेरे को फुलवारी पुलिस ने लूट के समान के साथ गिरफ्तार किया। 2 दिन पूर्व यात्री से लूटपाट का फुलवारी शरीफ में हुआ था मामला दर्ज पुलिस ने लुटेरे और लूटे हुए सामान को बरामद किया।
बिहार मे बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए 50 वोट, 700 लाइफ जैकेट, 400 लाइफबॉय सहित कई उपकरण दिए गए
नदी में जल स्तर के वृद्धि को देखते हुए 9 बटालियन एनडीआरएफ ने काशी कमर 14 टीमों में लगभग 500 जवान 50 से 60 बोर्ड 700 से 800 लाइव जैकेट 400 से 450 लाइफ बाय समेत आपदा और बाढ़ से निपटने के भारी उपकरण के साथ बिहार में पांच टीम रवाना 9 टीमों को एनडीआरफ कैंप में अलर्ट मोड पर रखा गया। आवश्यकता अनुसार अलग-अलग जिलों में जवानों को तैनात किया जाएगा। अब तक बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसी हालात हो चुकी है।