Back

Panna- पत्नी बनी देवदूत, कुएं में गिरे पति को सुरक्षित बाहर निकाला
Panna, Madhya Pradesh:
पहाड़ोखेरा गांव में आज दिन शनिवार दिनांक 5 अप्रेल को एक बड़ा हादसा टल गया, जब पानी भरते समय एक युवक अचानक गहरे कुएं में गिर गया। हालांकि, इस मुश्किल घड़ी में उसकी पत्नी ने हिम्मत और सूझबूझ का परिचय देते हुए न केवल उसे सहारा दिया बल्कि सुरक्षित रूप से बाहर भी निकाल लिया।
1
Report
Panna - उत्तर वन मंडल के विश्रामगंज वीट में अज्ञात कारणों के भड़की आग
Panna, Madhya Pradesh:
पन्ना जिले जो कि चारो ओर से वनों एवं वन्यजीवों से घिरा हुआ है जिले में बाघो के लिये विश्व विख्यात पन्ना टाइगर रिजर्व के अलावा उत्तर एवं दक्षिण वन मंडल भी है. जिसमे विभिन्न प्रकार के वन्यजीव पाए जाते है लेकिन गर्मी आते ही इन वनों एवं वन्यजीवों पर खतरा मंडराने लगा है. बता दें की गर्मी की शुरूवात होते ही जंगल आग से धधकने लगे है, पिछले कुछ दिनों से लगातार जंगलों में भीषण आग लगने के मामले सामने आए है।
1
Report