Back
Himanshu Singh
Gorakhpur273413blurImage

Gorakhpur - स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु सड़क हादसे में घायल,जिला अस्पताल रेफर

Himanshu SinghHimanshu SinghFeb 24, 2025 09:44:31
Gajpur, Uttar Pradesh:

महाकुंभ से स्नान कर वापस घर लौट रहे श्रद्धालुओं की चार पहिया गाड़ी गगहा थाना क्षेत्र के गोबरहिया मोड़ के पास खड़ी ट्रक में भिड़ंत होने से चालक समेत चार पहिया वाहन में चार श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह में करीब सवा चार बजे महाकुंभ से स्नान कर श्रद्धालु चार पहिया वाहन से वापस घर लौट रहे थे. अभी गगहा थाना क्षेत्र के गोबरहिया मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि खड़ी ट्रक में भिड़ंत हो जाने से चार पहिया वाहन सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

0
Report
Gorakhpur273413blurImage

गोरखपुरः कोर्ट के स्थगन आदेश के बाद भी हो रहा निर्माण कार्य

Himanshu SinghHimanshu SinghFeb 08, 2025 14:12:46
Gajpur, Uttar Pradesh:

गगहा थाना क्षेत्र के टिकुली बनारस निवासी सोनू कुमार बैनामा जमीन पर मकान बनवाकर लगभग 40 वर्षों से रह रहा है। आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से विपक्षी द्वारा कोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद रास्ते को अवरूद्ध कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यहां तक कि सरकारी विद्युत विभाग का पोल भी बाउंड्री वाल के अंदर कब्जा कर लिया है।

0
Report
Gorakhpur273413blurImage

गोरखपुरः अकोलही में जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का किया आयोजन

Himanshu SinghHimanshu SinghJan 19, 2025 16:54:35
Gajpur, Uttar Pradesh:

खोराबार ब्लॉक के ग्राम सभा अकोलही में जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रनेता चंद्रपाल सिंह यादव रहें। यादव ने प्रतियोगिता का उद्घाटन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राप्ती नदी और गोर्रा के तटीय ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के खेलों का आयोजन युवाओं में शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ सामाजिक समरसता को भी मजबूती प्रदान करेगा। हमारे ग्रामीणांचल के युवाओं में वो सभी सकारात्मक ऊर्जा, क्षमता और पराक्रम है। साथ ही इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा युवाओं जिससे राप्ती नदी और गोर्रा तट पर बसे गांवों डांगीपार से लेकर सोनवे, सेमरामानिक चक, कुई बाजार और गौर, अकोलही, पोछिया तक के खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके।

0
Report