खोराबार ब्लॉक के ग्राम सभा अकोलही में जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रनेता चंद्रपाल सिंह यादव रहें। यादव ने प्रतियोगिता का उद्घाटन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राप्ती नदी और गोर्रा के तटीय ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के खेलों का आयोजन युवाओं में शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ सामाजिक समरसता को भी मजबूती प्रदान करेगा। हमारे ग्रामीणांचल के युवाओं में वो सभी सकारात्मक ऊर्जा, क्षमता और पराक्रम है। साथ ही इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा युवाओं जिससे राप्ती नदी और गोर्रा तट पर बसे गांवों डांगीपार से लेकर सोनवे, सेमरामानिक चक, कुई बाजार और गौर, अकोलही, पोछिया तक के खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके।