Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gaurav Mishra
Chhatarpur471606

Chhatarpur - छात्रों ने शराब की दुकान हटाने की मांग की

Gaurav MishraGaurav MishraApr 30, 2025 10:37:29
Khajuraho, Madhya Pradesh:
खजुराहो के पास मौजूद गंज हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने स्कूल के पास स्थित शराब की दुकान को हटाने की मांग की है। छात्रों ने पहले जन सुनवाई में कलेक्टर को आवेदन सौंपा। इसके बाद वे विधायक अरविंद पटेरिया के निवास पर भी पहुंचे। छात्रों का कहना है कि शराब की दुकान के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। शराबी अक्सर उनके साथ मारपीट करते हैं। इस दुकान से करीब 1500 स्कूली बच्चे प्रभावित हैं। कलेक्टर कार्यालय और विधायक ने दुकान को स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया है।
0
comment0
Report
Chhatarpur471606

Khajuraho - अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने की शपथ ली,राजनगर महिला बाल विकाश की मुहीम

Gaurav MishraGaurav MishraApr 29, 2025 09:52:29
Khajuraho, Madhya Pradesh:

महिला बाल विकास अधिकारी ने राजनगर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक की. बैठक में रजनी शुक्ला द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को 30 अप्रेल को अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए गांव-गांव में सक्रिय रहने की शपथ दिलाई गई. आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल विवाह रोकथाम से जुड़ी गतिविधियां करवाई गईं, रजनी शुक्ला द्वारा जनसमुदाय एकत्रित कर बताया गया कि “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत हर साल अक्षय तृतीया और अन्य अवसरों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं. ग्रामीण इलाकों में इस दिन बाल विवाह की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इन्हें रोकने के लिए आंगनबाड़ी और ग्राम स्तर पर विशेष प्रयास किए जाते हैं. लोगों को बताया गया कि 18 वर्ष से कम उम्र की बालिका और 21 वर्ष से कम उम्र के बालक का विवाह कराना अपराध है।

0
comment0
Report
Chhatarpur471606

Khajuraho - स्कूल वैन पर हमला, बच्चों को छोड़ने के दौरान तीन नाबालिगों ने किया पथराव,दो छात्र घायल

Gaurav MishraGaurav MishraApr 19, 2025 10:26:41
Khajuraho, Madhya Pradesh:
खजुराहो में होली सोल कॉन्वेंट हाई स्कूल की बस पर पथराव की घटना सामने आई है। दोपहर करीब 11:30 बजे स्कूल बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। मंजूनगर में कुछ बच्चों को उतारने के बाद तीन नाबालिग युवकों ने बस पर पत्थर फेंके। पथराव में बस का शीशा टूट गया और दो बच्चे घायल हो गए। एक 9 वर्षीय बच्चे के कान में और दूसरे के हाथ में चोट आई। घटना के समय बस में तीसरी से छठी कक्षा के कुल 8 बच्चे सवार थे। इनमें से तीन मंजूनगर, चार बजरंगगढ़ और एक खजुराहो पुलिस कॉलोनी का बच्चा था। बस चालक शुक्लाल हरिजन ने बताया कि हमलावर गिट्टी पर बैठे थे और पत्थर मारकर तुरंत भाग गए। स्थानीय लोगों की मदद से आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस ने किट्टू रंगरेज, फरदीन खान और एक अन्य नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।
1
comment0
Report
Chhatarpur471606

Chhatarpur - राजनगर में सीवर कार्य में लापरवाही, 3 वर्षीय बच्चे की जान बची

Gaurav MishraGaurav MishraApr 18, 2025 12:31:17
Khajuraho, Madhya Pradesh:
राजनगर में जेएसके कंपनी द्वारा सीवर लाइन का कार्य करने में गंभीर लापरवाही सामने आई है। फौजदार मोहल्ला के निवासी कपिल तिवारी के घर के बाहर सीवर लाइन का काम चल रहा था। इस दौरान जेसीबी मशीन से अचानक उनके घर की दीवार गिर गई। पास में खेल रहा उनका 3 वर्षीय भांजा बाल-बाल बच गया। कंपनी बिना इंजीनियर की निगरानी और बिना उचित सुरक्षा उपायों के काम करवा रही है। मोहल्ले की पानी की सप्लाई लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय निवासियों को अपनी जेब से खर्च कर लाइन की मरम्मत करवानी पड़ रही है। घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाया। साइट इंचार्ज हार्दिक पटेल का कहना है कि संकरी गली में काम होने से पाइपलाइन टूटना स्वाभाविक है।
1
comment0
Report
Advertisement
Chhatarpur471001

बागेश्वर धाम स्टेशन के पास दिखा सांभरः रिहायशी इलाके में जंगली जानवर की एंट्री से दहशत

Gaurav MishraGaurav MishraApr 16, 2025 07:13:07
Gadha, Madhya Pradesh:
राजनगर तहसील के बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम गंज में एक सांभर के प्रवेश से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह जंगली जानवर बागेश्वर धाम रेलवे स्टेशन के आस-पास देखा गया, जिससे श्रद्धालुओं में भी भय का माहौल बन गया। गांव की गलियों में सांभर को देखते ही स्थानीय लोग उसे देखने के लिए एकत्र हो गए। हालांकि, सांभर ने अचानक उछलकूद शुरू कर दी, जिससे ग्रामीण भयभीत हो गए। इस घटना को गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद किया गया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वर्तमान में वन विभाग की टीम बागेश्वर धाम के आसपास के क्षेत्र में सांभर की तलाश कर रही है। विभाग का प्रयास है कि जंगली जानवर को सुरक्षित पकड़कर उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाए।
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top