Back
Devendra Singh Bisht
Almora263601blurImage

ओलंपिक सेमीफाइनल खिलाड़ी लक्ष्य सेन का अल्मोड़ा में भव्य स्वागत

Devendra Singh BishtDevendra Singh BishtAug 17, 2024 02:58:40
Almora, Uttarakhand:

ओलंपिक में सेमीफाइनल खेल चुके बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन आज अपने गृह जनपद अल्मोड़ा पहुंचे। उनका खेल प्रेमियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर विधायक मनोज तिवारी और अन्य लोग भी मौजूद रहे। लक्ष्य सेन ने स्वागत के दौरान खेल प्रेमियों के साथ सेल्फी भी ली। मीडिया से बातचीत में लक्ष्य ने बताया कि ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है।

0
Report
Almora263601blurImage

अल्मोड़ा में मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों का धरना, अधिकारियों के खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत

Devendra Singh BishtDevendra Singh BishtAug 17, 2024 02:55:23
Almora, Uttarakhand:

अल्मोड़ा में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक और पिथौरागढ़ के मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन में कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि दोनों जिलों के अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के साथ अभद्रता की गई और एससी/एसटी केस में फंसाने की धमकी दी गई। कर्मचारियों का कहना है कि मामले में आरोपित शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज हुआ है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

0
Report
Almora263601blurImage

स्वतंत्रता दिवस पर अल्मोड़ा में निकाली प्रभात फेरी

Devendra Singh BishtDevendra Singh BishtAug 15, 2024 15:13:35
Almora, Uttarakhand:
देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस अल्मोड़ा में धूमधाम से मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह अल्मोड़ा में प्रभात फेरी निकाली गयी। नंदा देवी से निकली गयी प्रभात फेरी में स्कूली छात्र-छात्राओं, जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों सहित तमाम पार्टियों और संगठनों से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया। हाथों में तिरंगा, देश भक्ति गीत और स्लोगन के साथ प्रभात फेरी नगर के कचहरी, जोहरी और थाना बाजार होती हुई गांधी पार्क पहुंची।
0
Report
Almora263659blurImage

देघाट नदी में जलस्तर बढ़ने से डूबी गौशाला, गाय का हुआ रेस्क्यू

Devendra Singh BishtDevendra Singh BishtAug 01, 2024 13:42:23
Deghat, Uttarakhand:
बुधवार तेज बारिश से देघाट नदी में जलस्तर बढ़ने से एक गौशाला पानी में डूब गयी। गौशाला के अंदर गाय बंधी होने की सूचना पर स्थानीय लोगों और पुलिस ने पानी में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाया। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पानी में डूबी गौशाला से गाय को सकुशल बाहर निकाला।
0
Report
Almora263601blurImage

उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर को लेकर राजनीति जारी

Devendra Singh BishtDevendra Singh BishtJul 27, 2024 12:28:38
Almora, Uttarakhand:

प्रदेश सरकार ने दिल्ली में बना रहे केदारनाथ धाम के प्रतीकात्मक मंदिर को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है लेकिन उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर को लेकर राजनीति जारी है। अल्मोड़ा में यूथ कांग्रेस ने आज कांग्रेस कार्यालय में बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया। जिसमें सरकार व बीजेपी नेताओं की सद्बुद्धि की कामना की गई। यूथ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा देवभूमि उत्तराखंड के धामों व मंदिरों का बाजारीकरण किया जा रहा है। यूथ कांग्रेस प्रदेश सरकार के इन मंसूबों को कतई पूरा नहीं होने देगी।

0
Report
Almora263601blurImage

कारगिल विजय दिवस पर अल्मोड़ा में शौर्य दिवस

Devendra Singh BishtDevendra Singh BishtJul 26, 2024 10:09:24
Sarso, Uttarakhand:

कारगिल विजय दिवस के मौके पर अल्मोड़ा में शौर्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कारगिल शहीदों को पुष्प चक्र और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीदों के परिजनों का भी सम्मान किया गया। कारगिल युद्ध में अल्मोड़ा जिले से चार सैनिकों ने शहादत दी थी। हवलदार तम बहादुर क्षेत्री, नायक हरी बहादुर घले, लांसनायक हरीश सिंह देवड़ी और आदित्य मिश्रा। शहीदों के परिजनों ने अग्निवीर जवानों को भी सभी सैनिकों जैसी सुविधाएं देने की मांग की।

0
Report
Almora263601blurImage

अल्मोड़ा के जंगलों में भीषण आग, धुएं से पहाड़ों में छाई धुंध

Devendra Singh BishtDevendra Singh BishtJun 13, 2024 08:55:15
Almora, Uttarakhand:

अल्मोड़ा के जंगल एक बार फिर आग में धधक रहे हैं। हवालबाग विकासखंड के जंगलों के साथ बिनसर, चौबटिया, कसार देवी और कालीमठ के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। आग से उठते धुएं के कारण पहाड़ों में धुंध छा गई है। अल्मोड़ा वन प्रभाग डिवीजन में इस सीजन के अब तक 83 मामले दर्ज हो चुके हैं जिसमें 120 हेक्टेयर से अधिक जंगल भस्म हो गए हैं। सिविल सोयम डिविजन में आग की 34 घटनाओं में 86 हेक्टेयर वन झुलस गया है। इस सीजन में आग के कारण अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है।

1
Report