
ओलंपिक सेमीफाइनल खिलाड़ी लक्ष्य सेन का अल्मोड़ा में भव्य स्वागत
ओलंपिक में सेमीफाइनल खेल चुके बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन आज अपने गृह जनपद अल्मोड़ा पहुंचे। उनका खेल प्रेमियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर विधायक मनोज तिवारी और अन्य लोग भी मौजूद रहे। लक्ष्य सेन ने स्वागत के दौरान खेल प्रेमियों के साथ सेल्फी भी ली। मीडिया से बातचीत में लक्ष्य ने बताया कि ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है।
अल्मोड़ा में मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों का धरना, अधिकारियों के खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत
अल्मोड़ा में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक और पिथौरागढ़ के मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन में कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि दोनों जिलों के अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के साथ अभद्रता की गई और एससी/एसटी केस में फंसाने की धमकी दी गई। कर्मचारियों का कहना है कि मामले में आरोपित शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज हुआ है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
स्वतंत्रता दिवस पर अल्मोड़ा में निकाली प्रभात फेरी
देघाट नदी में जलस्तर बढ़ने से डूबी गौशाला, गाय का हुआ रेस्क्यू
उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर को लेकर राजनीति जारी
प्रदेश सरकार ने दिल्ली में बना रहे केदारनाथ धाम के प्रतीकात्मक मंदिर को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है लेकिन उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर को लेकर राजनीति जारी है। अल्मोड़ा में यूथ कांग्रेस ने आज कांग्रेस कार्यालय में बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया। जिसमें सरकार व बीजेपी नेताओं की सद्बुद्धि की कामना की गई। यूथ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा देवभूमि उत्तराखंड के धामों व मंदिरों का बाजारीकरण किया जा रहा है। यूथ कांग्रेस प्रदेश सरकार के इन मंसूबों को कतई पूरा नहीं होने देगी।