अल्मोड़ा में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक और पिथौरागढ़ के मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन में कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि दोनों जिलों के अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के साथ अभद्रता की गई और एससी/एसटी केस में फंसाने की धमकी दी गई। कर्मचारियों का कहना है कि मामले में आरोपित शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज हुआ है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।