
Basti - नेशनल हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा : 5 की मौत, तीन घायल
बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे 28 पर टाटा एजेंसी कोटवा के पश्चिम साइड में एक कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी मिलते ही मौके पर नगर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम पहुंची राहत बचाव कार्य करते हुए आवागमन को सुचारू रूप से प्रारंभ करवाया।
बस्तीः मुस्लिम युवक ने हिंदू धर्म स्वीकार कर प्रेमिका की भरी मांग
बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र की वार्ड नंबर 9 के रहने वाले सद्दाम हुसैन ने हिंदू धर्म स्वीकार कर शिव शंकर बन गए हैं। साथ ही वह अब अपनी प्रेमिका की थाना परिसर में स्थित मंदिर में सिंदूर से मांग भरकर अपना लिया। तीन दिन पहले प्रेमिका ने प्रेमी पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। दोनों मार्च 2020 से एक साथ रहते थे। प्रेमिका का आरोप था कि सद्दाम अचानक दूरी बनाने लगा जिसके चलते मामला दर्ज हुआ।
बस्तीः बोलोरो और बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
नगर थाना क्षेत्र के अमिलहा गांव के सामने लुम्बी दुंदी डंडी मार्ग पर दो बाइक सवार और बोलेरो गाड़ी में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार राकेश पुत्र दयाराम ग्राम तेजपुर थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर को गंभीर चोटें आई हैं। राहगीरों की मदद से घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल के परिजनों को फोन से जानकारी दी। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Bahadurpur-ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शैलेंद्र दुबे नें किया खेल उत्सव का शुभारम्भ
बहादुरपुर विकासखंड के यशोदा एजुकेशनल ऐकैडमी भेड़वा में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बहादुरपुर शैलेंद्र दुबे ने ध्वजारोहण कर तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का शुभारंभ किया, विद्यालय में प्रतिवर्ष होने वाला यह खेल उत्सव तीन दिनों तक चलेगा,इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए शैलेंद्र दुबे ने कहा कि हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है, इसलिए सभी को खेलना चाहिए।
भीषण कोहरे की वजह से ट्रक से भिड़ गई बारातियों की बोलेरो, चार गंभीर रूप से घायल
बस्ती- बुधवार की सुबह लगभग 8:00 बजे बस्ती डुमरियागंज मार्केट पेट्रोल पंप की निकट घनें कोहरे की वजह से बारात से लौट रही बोलेरो गाड़ी की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर भिजवाया गया, जहां सी स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बहूभोज के कार्यक्रम में युवक नें लहराया असलाहा, पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की कर रही तलाश
बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के माली टोला में 25 नवंबर की रात को 10:00 बजे एक बहुभुज के कार्यक्रम में एक सिरफिरे युवक ने डांस के दौरान असला निकाल कर लहराना शुरू कर दिया। जब आयोजन परिवार ने उसे युवक को असलहा लहराने से मना किया, तब युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर परिजनों से मारपीट करना शुरू कर दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत नगर थाने में करके उचित कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने शिकायत केे आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।