बलरामपुर जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के महेशभारी में अज्ञात चोरों ने बीती रात एक जनरल स्टोर (किराना दुकान) का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान गायब कर दिया. जहां दुकान संचालक ने थाना कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी है, जिसके बाद कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है. जिसने भी चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी।