बलरामपुर कोतवाली नगर क्षेत्र के महेशभारी में चोरों ने ताला तोड़कर हजारों का सामान किया गायब
बलरामपुर जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के महेशभारी में अज्ञात चोरों ने बीती रात एक जनरल स्टोर (किराना दुकान) का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान गायब कर दिया. जहां दुकान संचालक ने थाना कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी है, जिसके बाद कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है. जिसने भी चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
महेशभारी- मार्ग पर राहगीरों का चलना हुआ दुश्वार ,पटरी के बगल मिट्टी पटान से उत्पन्न हुई समस्या
बलरामपुर जनपद के महेशभारी-भैंसहवा मार्ग पर पटरी के बगल मिट्टी पटान होने से राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है .वहीं अगर बात करें तो बलरामपुर-भैंसहवा मार्ग जो की एक गैर जनपद गोंडा को जोड़ने वाला अन्य जिला मार्ग है,और लोक निर्माण विभाग के द्वारा इसकी स्वीकृति अन्य जिला मार्गो में भी कर ली गई है. लेकिन इसके बावजूद भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अक्टूबर को ट्वीट किया था कि सभी सड़कें गड्ढा मुक्त होगी लेकिन यह सड़क अभी भी गड्ढा युक्त होने का दंश झेल रही है।