Home
Web Stories
Become a News Creator
Your local stories, Your voice
Join as Creator
Follow us on
Download App from
Advertisement
Back
Anwarul Hasan
Follow
271305
ट्रैक्टर ट्राली और बाइक के आमने सामने भिंड़त से स्कूली छात्र की मौत एक घायल।
AH
Anwarul Hasan
Follow
Jan 12, 2026 09:10:32
Dhari Ghat, Uttar Pradesh:
गौरा चौकी (गोंडा) खोड़ारे थाना क्षेत्र स्थित गिन्नी नगर बाजार गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र स्थित गिन्नी नगर बाजार में सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया हादसे में बाइक सवार युवती की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई अन्य बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए उपचार हेतु नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। ग्राम पंचायत नरहरपुर के मौजा सुमहिया गांव की रहने वाली नंदनी उम्र 22 पुत्री रामजीवन रोशनी उम्र 19 पुत्री दिनेश और सनी शर्मा पुत्र अनिल निवासी अल्ली पुर के साथ अल्लीपुर से गर्ग इंटर कॉलेज हथियागढ़ प्री बोर्ड परीक्षा देने जा रहे थे की गिन्नी नगर चौराहे पर पहुंचे की गौरा चौकी तरफ से KBF ईट भट्टे के ट्रैक्टर ट्राली पर ईट लदा खोड़ारे की तरफ जा रहा था बाइक में टक्कर लगने से बाइक सवार तीन लोग नीचे गिर गए जिसमें नंदनी ट्रैक्टर के नीचे दबाकर उसकी मौके पर मौत हो गई। वही दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां से मेडिकल कॉलेज के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची खोड़ारे पुलिस ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया मृतिका युवती का शव भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है। मृतक की मां कमला ने बताया कि मेरी लड़की अल्लीपुर भीखी के विद्यालय में पढ़ रही थी हथियागढ़ गर्ग इंटर कॉलेज में परीक्षा देने जा रही थी अपने सहेली व उसके मामा के साथ कहा मैंने अपने घर से उसे अलीपुर तक छोड़ा था उसके बाद मैं घर चली गई थी। वहीं पर परिजनों का कहना है कि जब तक ईंट भट्ठा मालिक आ नहीं जाते हैं तब तक शव को पीएम के लिए नहीं भेजेंगे। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि गिन्नी नगर चौराहे पर अवैध अतिक्रमण के कारण अल्लीपुर रोड से आने वाले लोगों को गौरा चौकी बभनान मार्ग दिखाई नहीं देता है, इसी कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। थाना प्रभारी यशंत कुमार सिंह ने बताया है कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।
0
0
Share
Report
271312
सपा नेता हफीज मालिक ने दो दिवसीय एकता कुश्ती दंगल का फीता काट कर किया उद्घाटन।
AH
Anwarul Hasan
Follow
Dec 03, 2025 12:11:03
Gaura Chawki, Uttar Pradesh:
विकास खंड बभनजोत क्षेत्र के चम्पानगर में दो दिवसीय एकता कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। बुधवार को दंगल के पहले दिन गौरा विधानसभा के सपा नेता हफ़ीज़ मलिक ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पहला मुकाबला बाबा नागेंद्र दास पहलवान (अयोध्या) और सुरेंद्र पहलवान (हरियाणा) के बीच हुआ, जिसमें बाबा नागेंद्र दास विजयी रहे। दूसरा मुकाबला राजगीर पहलवान (हरिद्वार) और मोंटी पहलवान (दिल्ली) के बीच हुआ, जिसमें राजगीर पहलवान ने जीत हासिल की।
0
0
Share
Report
271312
सपा नेता हफीज मलिक ने SIR को लेकर कैंप का किया आयोजन।सभी को फॉर्म भरने का किया अपील।
AH
Anwarul Hasan
Follow
Nov 29, 2025 09:33:56
Pipra Adaee, Gaura Chawki, Uttar Pradesh:
गौरा विधानसभा के सपा नेता हफीज मलिक ने गौरा चौकी बाजार में समाजवादी कार्यालय पर दो दिन के लिया SIR फार्म भरने के लिए कैंप का आयोजन किया है। हफीज मालिक ने बोलते हुए कहा है कि मेरे द्वारा 301 गौरा विधानसभा में गांव-गांव LED VAN चलवाकर पर्चा बटवा कर SIR को लेकर सभी से फॉर्म भरने के लिए अपील किया है जब हम मतदाता रहेंगे तभी लोकतंत्र को बचा सकते हैं। और तभी PDA को मजबूत कर सकेंगे।आज हमारे पास क्षेत्र के कई लोगों का फॉर्म भरने का काम किया गया।
0
0
Share
Report
Advertisement
271305
सपा नेता ने दशहरा के पर्व पर फल वितरण कर वा पुष्प वर्षा कर आए हुए सभी का किया स्वागत।
AH
Anwarul Hasan
Follow
Oct 02, 2025 09:40:10
Dhari Ghat, Uttar Pradesh:
गोंडा गौरा विधान सभा के सपा नेता हफीज मलिक ने दशहरा के पर्व पर मेले में आए हुए सभी श्रद्धालुओं को फल वितरण वा पुष्प वर्षा कर सभी का किया स्वागत। और मालिक ने कहा कि आज के दिन सभी के दिलों बुराई खत्म करने का दिन है सभी को मिलकर इस त्यौहार को धूमधाम मानना चाहिए। आज ही के दिन सच्चाई की जीत हुई थी। श्री राम ने जैसे जीती थी लंक वैसे जीत ले आप पूरी दुनिया। इस मौके पर सैकड़ो कार्यकर्ता और भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
0
0
Share
Report
271312
सपा नेता हाफिज मलिक ने फल वितरण कर बच्चों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मनाया जन्मदिन
AH
Anwarul Hasan
Follow
Jul 01, 2025 10:50:22
Gazipur, Uttar Pradesh:
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन सपा नेता हाफिज मलिक के नेतृत्व में गौरा विधानसभा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों — सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत, उर्मिला देवी इंटर कॉलेज कूकनगर ग्रांट एवं मदरसा ऐरा, गौरा चौकी में फल वितरण किया गया और केक काटकर जन्मदिन की खुशियाँ साझा की गईं। कार्यक्रम के दौरान हाफिज मलिक ने स्कूल के बच्चों को चॉकलेट भी वितरित किए।
0
0
Share
Report
Advertisement
Top Cities
New Delhi
Gurugram
Pune
Ahmedabad
Bengaluru
Back to top