Back
Chandan Singh
Gonda271311blurImage

Lucknow - भंभुआ कोट में सपा के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय का हुआ स्वागत,पत्रकारों से की वार्ता

Chandan SinghChandan SinghDec 24, 2024 10:56:27
Teri, Uttar Pradesh:

करनैलगंज तहसील अंतर्गत भंभुआ कोट में सपा के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडे का हुआ आगमन, पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवालों पर उन्होंने यूपी सरकार को घेरा। यूपी सरकार के एनकाउंटर पर की बात, उन्होंने पीलीभीत में यूपी पुलिस के हाथों मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकवादियों के एनकाउंटर को लेकर कहा कि यूपी सीएम के राज्य में तो एनकाउंटर आम बात हो गई। है। इस दौरान पूर्व सपा मंत्री योगेश प्रताप सिंह, पूर्व चेयरमैन शमीम अच्छन, सपा विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार सिंह के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

0
Report
Lucknow226010blurImage

करनैलगंज में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की गई जान

Chandan SinghChandan SinghNov 27, 2024 06:00:43
Lucknow, Uttar Pradesh:

करनैलगंज विकास खंड के जहांगीरव क्रॉसिंगा के पास ट्रैक्टर ट्राली व मोटरसाइकिल के बीच भीषण एक्सीडेंट हुआ। भीषण एक्सीडेंट में बाइक सवार 20 वर्षीय युवक की जान चली गई। जहांगीरवा रेलवे क्रॉसिंग से बरगदी जाते हुए इस हादसे में गन्ना लदी ट्राली ने मोटरसाइकिल सवार टक्कर मार दिया जिससे मौके पर ही जान चली गई। करनैलगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी गई  करनैलगंज क्षेत्र के कुरी गांव का निवासी था जिसके जान जाने पर पूरे गांव में मातम फैल गया।

0
Report