Gonda- पूर्व विधायक की बेटी ने लंदन में लहराया सफलता का परचम
कर्नलगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत सपा नेता व पूर्व विधायक योगेश प्रताप सिंह की छोटी बेटी तृषा सिंह ने लंदन में सफलता का परचम लहराया, तृषा सिंह ने लंदन स्थित किंग्स कॉलेज लंदन में पढ़ाई करते हुए एल एल एम की डिग्री में मेरिट स्थान प्राप्त करते हुए सम्मानित की गई इसके बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल है और लोग बधाई के लिए घर पर पहुंच रहे हैं, इस अवसर पर पूर्व विधायक योगेश प्रताप सिंह व उनकी पत्नी तथा उनका बेटा चंदन मौके पर मौजूद रहे जिन्होंने अपनी बहन की सफलता पर खुशी व्यक्त की है।
Lucknow - भंभुआ कोट में सपा के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय का हुआ स्वागत,पत्रकारों से की वार्ता
करनैलगंज तहसील अंतर्गत भंभुआ कोट में सपा के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडे का हुआ आगमन, पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवालों पर उन्होंने यूपी सरकार को घेरा। यूपी सरकार के एनकाउंटर पर की बात, उन्होंने पीलीभीत में यूपी पुलिस के हाथों मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकवादियों के एनकाउंटर को लेकर कहा कि यूपी सीएम के राज्य में तो एनकाउंटर आम बात हो गई। है। इस दौरान पूर्व सपा मंत्री योगेश प्रताप सिंह, पूर्व चेयरमैन शमीम अच्छन, सपा विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार सिंह के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
करनैलगंज में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की गई जान
करनैलगंज विकास खंड के जहांगीरव क्रॉसिंगा के पास ट्रैक्टर ट्राली व मोटरसाइकिल के बीच भीषण एक्सीडेंट हुआ। भीषण एक्सीडेंट में बाइक सवार 20 वर्षीय युवक की जान चली गई। जहांगीरवा रेलवे क्रॉसिंग से बरगदी जाते हुए इस हादसे में गन्ना लदी ट्राली ने मोटरसाइकिल सवार टक्कर मार दिया जिससे मौके पर ही जान चली गई। करनैलगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी गई करनैलगंज क्षेत्र के कुरी गांव का निवासी था जिसके जान जाने पर पूरे गांव में मातम फैल गया।