Back
Brajendra Pratap Singh
Unnao209871blurImage

Unnao - कोतवाली प्रभारी ने अपराधियों को दी नई जिंदगी की सीख

Brajendra Pratap SinghBrajendra Pratap SinghApr 17, 2025 15:09:40
Safipur Rural, Uttar Pradesh:

नवागत कोतवाली प्रभारी ने गुरुवार को क्षेत्र के शातिर लुटेरों,हिस्ट्रीशीटरों,चोरों, एवं अभ्यस्त अपराधियो को थाने बुलाकर उनका सत्यापन किया।उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी की, अधिकांश ने खेती किसानी किये जाने की बात कही।अपराधियो ने हाथ मे तख्ती लेकर अपराध से करेंगे तोबा, अब नए अपराध को नही देंगे जन्म की शपथ ली।

0
Report
Unnao209871blurImage

पत्रकार की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाल दिया ज्ञापन

Brajendra Pratap SinghBrajendra Pratap SinghMar 09, 2025 14:20:01
Safipur, Uttar Pradesh:

जनपद सीतापुर में दो दिनपूर्व हुए एक राष्ट्रीय दैनिक अखबार के पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में क्षेत्रीय पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाल सामूहिक रूप से मौन रखकर पत्रकार की आत्मा के शांति हेतु शोक संवेदना व्यक्ति की तथा राज्यपाल संबोधित ज्ञापन अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रेमचंद मीणा क्षेत्राधिकार माया राय को सौपा. जिसमें पत्रकार की निर्मम हत्या करने वाले दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर करवाई करने तथा पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता कि जाए।

0
Report
Unnao209871blurImage

Unnao - विकास खण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हुआ

Brajendra Pratap SinghBrajendra Pratap SinghFeb 26, 2025 15:45:06
Safipur, Uttar Pradesh:

सफीपुर विकास खण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विधान सभा क्षेत्र के 55 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे।जिसमे सफीपुर ब्लाक के 25,मियांगज के 22 और नगर पंचायत सफीपुर के 6 व हैदराबाद नगर पंचायत के 2 जोड़े शामिल हुए।विधायक बम्बालाल दिवाकर,खण्ड विकास अधिकारी श्वेता त्रिपाठी नवदम्पत्ति को आशीर्वाद देकर सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की।

0
Report
Unnao209871blurImage

Unnao - महाशिवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब, गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे

Brajendra Pratap SinghBrajendra Pratap SinghFeb 26, 2025 14:50:38
Safipur, Uttar Pradesh:

महापर्व महाशिवरात्रि के पावन घड़ी पर क्षेत्र के समस्त शिव मंदिरों में भारी भीड़ देखी गई. प्रातःकाल से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा , हर तरफ "ॐ नमः शिवाय" एवं "हर हर महादेव" की जयकार से शिवालय गूंज उठे. बता दें आज महाशिवरात्रि का दिन रहानगर के प्रसिद्ध मोटेश्वर महादेव मंदिर से शिव शौभा यात्रा निकाली गई. हर-हर महादेव के जयकारों बीच नगर भ्रमण होकर प्राचीन शंकरी देवी मंदिर में समाप्त हुई। 

0
Report
Unnao209871blurImage

उन्नावः शादीशुदा कथित प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर दी जान

Brajendra Pratap SinghBrajendra Pratap SinghFeb 05, 2025 15:03:52
Safipur Rural, Uttar Pradesh:

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अटवा गांव में युवक और उसकी कथित प्रेमिका का शव फांसी के फंदे से झूलते मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक कोतवाली के अटवा गांव निवासी सुखलाल कोरी का 24 वर्षीय पुत्र अरुण वाहन चालक था। उसके गांव के ही दीपू राठौर की पत्नी सोनम (32) से मित्रता हो गयी थी।

0
Report
Unnao209871blurImage

उन्नावः पुलिस अधीक्षक ने नगर पंचायत का भ्रमण कर लोगों को दिया सुरक्षा का भरोसा

Brajendra Pratap SinghBrajendra Pratap SinghJan 30, 2025 15:39:18
Safipur, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने कोतवाली सफीपुर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण सिंह और पुलिस बल के साथ नगर में भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया। एसपी ने बैंक सुरक्षा का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए और सुरक्षा उपायों को और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता होंगी

1
Report
Unnao209871blurImage

Unnao - ग्राम पंचायत फाजिलपुर में अवैध तरीके से हुई खुदाई, श्रमिक परेशान

Brajendra Pratap SinghBrajendra Pratap SinghJan 28, 2025 12:24:50
Safipur, Uttar Pradesh:

उन्नाव,सफीपुर में अवैध तरीके से जेसीबी मशीन से हुई अमृत सरोवर योजना में चयनित तालाब की खुदाई,सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद भी प्रशासन नींद से नहीं जागा, साथ ही प्रशासन ने अपनी कमियों पर पर्दा डालने के लिए तालाब में रातो रात पानी भी भरवा दिया,पूरा मामला सफीपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत फाजिलपुर मजरे शहादत नगर का है।  

0
Report