नवागत कोतवाली प्रभारी ने गुरुवार को क्षेत्र के शातिर लुटेरों,हिस्ट्रीशीटरों,चोरों, एवं अभ्यस्त अपराधियो को थाने बुलाकर उनका सत्यापन किया।उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी की, अधिकांश ने खेती किसानी किये जाने की बात कही।अपराधियो ने हाथ मे तख्ती लेकर अपराध से करेंगे तोबा, अब नए अपराध को नही देंगे जन्म की शपथ ली।