![](/_next/static/media/author.63a355d4.png)
उन्नावः शादीशुदा कथित प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर दी जान
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अटवा गांव में युवक और उसकी कथित प्रेमिका का शव फांसी के फंदे से झूलते मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक कोतवाली के अटवा गांव निवासी सुखलाल कोरी का 24 वर्षीय पुत्र अरुण वाहन चालक था। उसके गांव के ही दीपू राठौर की पत्नी सोनम (32) से मित्रता हो गयी थी।
उन्नावः पुलिस अधीक्षक ने नगर पंचायत का भ्रमण कर लोगों को दिया सुरक्षा का भरोसा
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने कोतवाली सफीपुर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण सिंह और पुलिस बल के साथ नगर में भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया। एसपी ने बैंक सुरक्षा का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए और सुरक्षा उपायों को और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता होंगी
Unnao - ग्राम पंचायत फाजिलपुर में अवैध तरीके से हुई खुदाई, श्रमिक परेशान
उन्नाव,सफीपुर में अवैध तरीके से जेसीबी मशीन से हुई अमृत सरोवर योजना में चयनित तालाब की खुदाई,सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद भी प्रशासन नींद से नहीं जागा, साथ ही प्रशासन ने अपनी कमियों पर पर्दा डालने के लिए तालाब में रातो रात पानी भी भरवा दिया,पूरा मामला सफीपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत फाजिलपुर मजरे शहादत नगर का है।